ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Politics: चिराग को दुख हो रहा है तो NDA से अलग क्यों नहीं हो जाते? प्रशांत किशोर का तीखा तंज Bihar Politics: चिराग को दुख हो रहा है तो NDA से अलग क्यों नहीं हो जाते? प्रशांत किशोर का तीखा तंज Ahmedabad Air India Plane Crash:166 पीड़ित परिवारों को एअर इंडिया ने दिया मुआवजा, 52 मृतकों के परिजनों को भी जल्द मिलेगा इतना पैसा Bihar Politics: फूलन देवी स्मृति सभा में शामिल हुए VIP प्रमुख मुकेश सहनी, वीरांगना को बताया प्रेरणास्रोत Bihar Politics: फूलन देवी स्मृति सभा में शामिल हुए VIP प्रमुख मुकेश सहनी, वीरांगना को बताया प्रेरणास्रोत Bihar Teacher Fraud: बिहार में फर्जी डिग्री पर बहाल शिक्षक होंगे बेनकाब, अबतक 16 हजार से अधिक पर केस दर्ज Bihar Teacher Fraud: बिहार में फर्जी डिग्री पर बहाल शिक्षक होंगे बेनकाब, अबतक 16 हजार से अधिक पर केस दर्ज Bihar Crime News: बिहार के पैक्स अध्यक्ष की दबंगई, गाड़ी से टक्कर मारने के बाद युवक को बेरहमी से पीटा; वीडियो वायरल Bihar Crime News: बिहार के पैक्स अध्यक्ष की दबंगई, गाड़ी से टक्कर मारने के बाद युवक को बेरहमी से पीटा; वीडियो वायरल INDvsENG: मैनचेस्टर टेस्ट के बीच भारतीय गेंदबाजों पर बरसे विराट कोहली के भाई, फैंस ने कहा "ठीक ही तो कह रहा बंदा"

मुंगेर में 5 मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, हथियार बनाते 3 कारीगर गिरफ्तार

गिरफ्तार कारीगरों ने ठेकेदार और फरार कारीगरों का नाम और पता पुलिस को बताया है। सभी मिर्जापुर बरदह गांव के रहने वाले हैं। इन सभी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

BIHAR POLICE

20-Apr-2025 07:21 PM

By First Bihar

MUNGER: मुंगेर पुलिस ने 5 मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। हथियार बनाते 3 कारीगरों को औजारों के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान अर्धनिर्मित हथियार भी बरामद किया गया है। मुफ्फसिल थाना पुलिस ने गंगा पार दियारा में छापेमारी की। जहां हथियार तस्कर छिपकर आर्म्स बनाने का काम कर रहे थे। पुलिस को देख हथियार बनाने वाले अन्य कारीगर और ठेकेदार जंगल का फायदा उठाकर वहां से भागने में सफल रहे। 


मुंगेर की मुफ्फसिल थाने की पुलिस ने गंगा पार टीकारामपुर मखना अगरसिया बहियार में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया। हथियार बनाने 3 कारीगरों को मौके से दबोचा। बताया जाता है कि यहां ठेका पर पिस्टल बनाया जाता था। प्रति पिस्टल तीन हजार की राशि का भुगतान किया गया था। 20 पिस्टल बनाने का ऑडर मिला था। इसी ऑर्डर को पूरा करने में कारीगर लगे हुए थे. तभी गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई कर मौके से मिर्जापुर बरदह निवासी मो.नौसाद उर्फ भोकचू, मो. शमशाद और मो. शजमूल उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में तीनों ने बताया कि वे लोग कारीगर हैं। 


ठेकेदार के लिए वो हथियार बनाने का काम करते हैं। उसके ग्रुप में एक दर्जन हथियार के कारीगर है। जितना हथियार बनाने का ठेका मिलता है, उस हिसाब से कारीगर को लगाया जाता है। जिस ठेकेदार के लिए हथियार बना रहा था उसने 20 हथियार बनाने का ठेका लिया था। ठेकेदार से प्रति हथियार के लिए तीन हजार रूपया में सौदा तय किया था। हम लोग छह कारीगर मिलकर हथियार को बना रहे थे। आर्डर के हिसाब से 20  में 7 हथियार तैयार भी हो चुका था।  सिर्फ फिनिसिंग देना था तभी पुलिस ने छापेमारी कर दी। मामले मे मुंगेर एसपी ने किला परिसर स्थित अपने कार्यालय मे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को बताया कि पुलिस जब छापेमारी करने पहुंची तो वहां पर ठेकेदार भी था. लेकिन वह घास के जंगलो का सहारा लेकर फरार हो गया. जबकि तीन कारीगर भी घास के जंगल का सहारा लेकर भागने में सफल रहे. 


गिरफ्तार कारीगरों ने ठेकेदार और फरार होने वाले कारीगरों का नाम व पता पुलिस को बताया है। सभी मिर्जापुर बरदह गांव के रहने वाले है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.पुलिस ने कुल पांच मिनीगन फैक्टरी का उद्भेदन किया. जो समान पकड़ा गया है उसमें 7 अर्धनिर्मित पिस्टल है. जो फिनिसिंग स्टेज में था. जबकि 2 मैगजीन बन चुका था और 14 मैगजीन अर्धनिर्मित है. पुलिस ने 5 बेस मशीन, 2 हैंड ड्रील मशीन, 5 पिस्टल का स्लाईडर, 2 अर्धनिर्मित बैरल, हैंड डाय, मैगजीन फर्मा, साइकिल का फ्रॉक, 3 मोबाइल सहित हथियार बनाने के अन्य छोटे-बड़े औजार शामिल है.