ब्रेकिंग न्यूज़

Jharkhand News: झारखंड में JJMP के तीन नक्सली ढेर, मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने मार गिराया Jharkhand News: झारखंड में JJMP के तीन नक्सली ढेर, मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने मार गिराया Bihar Crime News: बिहार में CSP संचालक से लूटपाट का खुलासा, दो बदमाश गिरफ्तार, 5.35 लाख बरामद Bihar Crime News: बिहार में CSP संचालक से लूटपाट का खुलासा, दो बदमाश गिरफ्तार, 5.35 लाख बरामद नितिन गडकरी के सड़क सुरक्षा अभियान की भट्ठा बिठाने में जुटे बिहार के 'ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर्स', फोटो से हो रहा ऑटोमेटेड घोटाला ? परिवहन विभाग की जांच टीम को संचालक दिखा रहे ठेंगा Bihar Crime News: पेपर लीक के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया समेत 55 आरोपी की संपत्ति होगी जब्त, EOU ने ED को भेजा प्रस्ताव Bihar Crime News: पेपर लीक के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया समेत 55 आरोपी की संपत्ति होगी जब्त, EOU ने ED को भेजा प्रस्ताव Bihar Politics: ‘घर में बैठकर पहलवानी कर रहे हैं RJD नेता’ लालू यादव पर उपेंद्र कुशवाहा का पलटवार Bihar Crime News: सनकी पति ने धारदार हथियार से पत्नी का गला रेता, संपत्ति के लिए बन गया हत्यारा Bihar Crime News: सनकी पति ने धारदार हथियार से पत्नी का गला रेता, संपत्ति के लिए बन गया हत्यारा

शेयर बाजार में 10 दिन की बिकवाली के बाद आई राहत, सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी बढ़त

बुधवार को दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स और निफ्टी ने 1% से ज्यादा की बढ़त दर्ज की। इस दौरान मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में शानदार खरीदारी देखने को मिली, जिससे बाजार में एक नई जान आ गई।

Stock Market

05-Mar-2025 04:30 PM

By First Bihar

शेयर बाजार में आज 10 दिनों की लगातार बिकवाली के बाद राहत की सांस ली गई। बुधवार को दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स और निफ्टी ने 1% से ज्यादा की बढ़त दर्ज की। इस दौरान मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में शानदार खरीदारी देखने को मिली, जिससे बाजार में एक नई जान आ गई।

बीएसई के सभी सेक्टर इंडेक्स ने आज बढ़त के साथ कारोबार खत्म किया। मेटल इंडेक्स ने लगभग 4% की उछाल ली, जबकि एनर्जी, IT, और ऑयल & गैस इंडेक्स भी सकारात्मक प्रदर्शन करने में सफल रहे। मेटल शेयरों में चीन से आए पॉजिटिव संकेतों का असर साफ देखने को मिला। वहीं, पावर, PSU और ऑटो सेक्टर में भी शानदार खरीदारी हुई, जिससे बाजार का माहौल बहुत सकारात्मक हो गया।

सेंसेक्स और निफ्टी के अलावा, ब्रॉडर मार्केट ने भी बेहतर प्रदर्शन किया। मिडकैप इंडेक्स में 1,100 अंकों की तेजी आई, जो एक महत्वपूर्ण संकेत था। इस दिन के कारोबार में, एक शेयर में कमजोरी के मुकाबले सात शेयरों में तेजी देखने को मिली। निफ्टी के 50 में से 45 शेयर हरे निशान में बंद हुए, जिनमें 5% तक की बढ़त देखने को मिली।

सेंसेक्स आज 740 अंक बढ़कर 73,730 पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 255 अंक बढ़कर 22,337 पर बंद हुआ। दोनों इंडेक्स ने एक महीने में सबसे बड़ी एक दिन की बढ़त दर्ज की। एक दिन की इस जबरदस्त बढ़त ने बाजार में निवेशकों का आत्मविश्वास वापस लौटाया। वहीं, निफ्टी बैंक में भी 245 अंक की बढ़त हुई, जो 48,490 पर बंद हुआ। मिडकैप इंडेक्स में भी 1,161 अंकों की तेजी आई और यह 49,168 पर बंद हुआ।

अदानी समूह के शेयरों में बड़ी खरीदारी देखने को मिली, जिनमें 10% तक की तेजी आई। ब्रोकरेज नोट्स में पॉजिटिव सेंटीमेंट्स के कारण, महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) निफ्टी के सबसे तेजी वाले शेयरों में शामिल रहा और इसमें 4% से अधिक की तेजी आई।

डिफेंस सेक्टर के शेयरों में भी सकारात्मक रुख जारी रहा। बीईएल (BEL) में 4% और एचएएल (HAL) में 3% से अधिक की बढ़त देखने को मिली। इन शेयरों में लगातार खरीदारी का सिलसिला इस बात का संकेत है कि निवेशक लंबे समय के लिए इन सेक्टरों में विश्वास रख रहे हैं।

आज के शानदार प्रदर्शन के बाद, बाजार में उत्साह का माहौल बना हुआ है। निवेशकों को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में बाजार में और स्थिरता देखने को मिलेगी। सेंसेक्स और निफ्टी ने सोमवार के निचले स्तर से लगभग 2% और मिडकैप ने 5% से अधिक की बढ़त की है, जो यह दिखाता है कि बाजार में तेजी का रुख जारी रह सकता है।