ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR NEWS : बिहार के इस जिले में BDO, CO और दारोगा समेत 27 लागों पर FIR, जानिए क्या है पूरी खबर BIHAR CRIME : बिहार में बेख़ौफ़ हुए अपराधी ! JDU नेता के घर फायरिंग, बाइक पर भागते दिखे आरोपी Bihar Rain Alert: बिहार में बदला मौसम का मिजाज, 20 जिलों में भारी बारिश ठनका और ओला का अलर्ट जारी; IMD ने दी यह सलाह Bihar Crime News: बिहार में वार्ड पार्षद पति की गुंडई, मामूली बात पर युवक को घर बुलाकर बेरहमी से पीटा Patna News: पटना में तेज रफ्तार इनोवा कार ने कई लोगों को रौंदा, हादसे के बाद मौके पर मची चीख-पुकार Patna News: पटना में तेज रफ्तार इनोवा कार ने कई लोगों को रौंदा, हादसे के बाद मौके पर मची चीख-पुकार Bihar Crime News: अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के नेता के घर कई राउंड फायरिंग, गोलीबारी से दहला इलाका Pahalgam Terror Attack: भारत के एक्शन से पहले पाकिस्तानी सेना में हड़कंप, 250 से ज्यादा अधिकारी, 1200 से ज्यादा जवानों का इस्तीफा Two Ministers Resign: विधानसभा चुनाव से पहले एम के स्टालिन को बड़ा झटका, दो बड़े मंत्रियों ने कैबिनेट से दिया इस्तीफा Two Ministers Resign: विधानसभा चुनाव से पहले एम के स्टालिन को बड़ा झटका, दो बड़े मंत्रियों ने कैबिनेट से दिया इस्तीफा

टैंकर से पेट्रोल की जगह निकलने लगी शराब, तस्करी का जुगाड़ देख पुलिस ने पकड़ लिया माथा

वैशाली में शराब की तस्करी के लिए धंधेबाजों ने अनोखा तरीका इजाद किया है। जिस टैंकर में पेट्रोल रहना चाहिए उसमें से विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद किया गया है। जिसकी कीमत लाखों रूपये आंकी जा रही है। दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

BIHAR POLICE

14-Jan-2025 09:35 PM

By Vikramjeet

vaishali news: बिहार में करीब  8 साल से पूर्ण शराबबंदी लागू है इसके बावजूद तस्कर अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। शराब को बिहार में लाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। ताजा मामला मुजफ्फरपुर-ताजपुर रोड की है जहां बलिगांव थाना क्षेत्र के चिकनौटा से उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर इंडियन ऑयल के टैंकर से विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद की है। 


इस बार शराब तस्कर पेट्रोल के टैंकर में 170 कार्टून अंग्रेजी शराब छिपाकर बिहार लाए थे। लेकिन इस बात की सूचना किसी ने उत्पाद विभाग को दे दी। फिर क्या था पूरी टीम मौके पर पहुंची और शराब की बड़ी खेप के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। टैंकर को जब्त कर लिया गया है। जबकि तस्करों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। तस्कर इंडियन ऑयल के टैंकर में चेंबर बनाकर विदेशी शराब ले जा रहे थे। यह जानकारी उत्पाद इंस्पेक्टर सुरेश प्रसाद चौधरी ने दी।


उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि एनएच के पास इंडियन ऑयल के टैंकर में विदेशी शराब छिपाकर रखा गया है।  सूचना मिलते ही पुलिस छापेमारी के लिए निकल गए। चिकनौटा पहुंचने पर ताजपुर की तरफ से इंडियन आयल का टैंकर आते हुए दिखाई दिया। ‌ रुकने का इशारा करने पर चालक वाहन तेजी से लेकर भागने लगा। पकड़े गए चालक से मुजफ्फरपुर जिले के करजा थाना क्षेत्र के मरवन वार्ड नंबर 6 निवासी रामप्रवेश साहनी के पुत्र रमेश कुमार, नरहर सराय निवासी स्वर्गीय विमल राय के पुत्र विपुल कुमार बताया गया। 


वाहन के तलाशी के दौरान टैंकर वाले भाग में बने तीन चेंबर में अवैध विदेशी शराब पाया गया। एक चैंबर खाली था। बरामद शराब लगभग 170 कार्टून बताया गया। रमेश कुमार एवं विपुल कुमार से पूछताछ पर दोनों ने अपने बयान में बताया कि सफेद व गेरुआ रंग का टैंकर मुजफ्फरपुर जिले के करजा थाना के नरहर सराय निवासी महेश राय के पुत्र रंजन कुमार का है। जो वैशाली जिले के वैशाली थाना क्षेत्र के चकनथुआ निवासी रामनरेश राय के पुत्र दिनेश राय उर्फ फौजी के साथ मिलकर अवैध शराब की खेत हम दोनों ने मंगवाया था। हम लोग पैसा के लालच में विदेशी शराब पहुंचाने जा रहे थे। रमेश कुमार और विपुल कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।