ब्रेकिंग न्यूज़

पटना में 24 पाकिस्तानी महिलाओं की लिस्ट जारी, तीन ने ली भारतीय नागरिकता 40 साल दरगाह की सेवा के बाद श्यामलाल की घर वापसी, पहलगाम आतंकी हमले से हुआ हृदय परिवर्तन Bihar News: सदर अस्पताल में मिला 25 वर्षीय युवक का शव, प्रेमिका के परिवार वालों पर हत्या का आरोप आतंकवादी हमले के खिलाफ पटना में महागठबंधन का कैंडल मार्च, तेजस्वी यादव-मुकेश सहनी सहित कई नेता रहे मौजूद Road Accident: भारतीय सेना के जवान की सड़क हादसे में मौत, पिता के निधन के बाद छुट्टी पर आए थे घर गोपालगंज में 4 दिन से लापता युवती की लाश बगीचे से बरामद, हत्या के विरोध में परिजनों ने किया सड़क जाम हंगामा CSKvsSRH: 10वें स्थान को लेकर CSK और SRH में रोचक जंग के बीच चेन्नई को मिले भविष्य के 2 सुपरस्टार BIHAR NEWS: विनोद सिंह गुंजियाल बने बिहार के नये मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, 2007 बैच के हैं IAS अधिकारी महागठबंधन में महाघमासान होना तय! RJD से दबने को तैयार नहीं कांग्रेस, को-ओर्डिनेशन कमेटी में दिखा दिया अपना जोर Pahalgam Terror Attack: रूस की अपने नागरिकों को सलाह, “पाकिस्तान की यात्रा न करें”, भारत-पाक के बीच तनाव से पूरी दुनिया अलर्ट

बिहार में लगे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे, मुसलमानों ने कहा..सुअर की औलाद है आतंकवादी

बिहार के मुसलमानों ने कहा कि..एक बेगुनाह इंसान का कत्ल, सारी इंसानियत का कत्ल है। आतंकवादियों ने जो कायराना हरकत किया है, उसकी सजा उन्हें जरूर मिलनी चाहिए। हम हाथ पर काली पट्टी बांधकर जुम्में की नमाज पढ़कर पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ खड़े हैं।

bihar

25-Apr-2025 03:54 PM

By Vikramjeet

BIHAR NEWS: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में 22 अप्रैल को खुलेआम नरसंहार किया गया। दहशतगर्दों ने पहले पर्यटकों से उनका धर्म पूछा फिर गोलियों से भून डाला। कायराना हरकत करने वाले आतंकवादियों ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी। 28 सैलानियों को एके 47 से छलनी कर दिया। वहां के नजारे को जिस किसी ने देखा रूह कांप गई। घटना बैसरन घाटी की है। जहां मंगलवार 22 अप्रैल को पौने तीन बचे आतंकवादियों ने घूमने आए टूरिस्टों पर हमला कर दिया। एक साथ 28 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। वही दो दर्जन टूरिस्ट घायल हो गये। 


घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना से देशभर में हड़कंप मचा हुआ है। इस हमले में पाकिस्तान का हाथ होने की बात कही जा रही है। जिसे लेकर हर जगह पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। बिहार के वैशाली में जुम्मे की नमाज के दिन मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाये। हाथ में काला फीटा बांधकर नमाज पढ़ा गया। नमाज पढ़ने के बाद मुसलमानों ने एक सूर में पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाये। हाजीपुर के रहने वाले सद्दाम मियां ने कहा कि एक बेगुनाह इंसान का कत्ल, सारी इंसानियत का कत्ल है। आतंकवादियों ने जो कायराना हरकत किया है, उसकी सजा उसे जरूर मिलनी चाहिए।


उन्होंने कहा कि ये लोग नकारा है, नालायक.,कमीना और सुअर का औलाद है। वही मस्जिद में नमाज पढ़ने आए मुसलमानों ने एक सूर में हिन्दुस्तान जिंदाबाद, इंडियन आर्मी जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। कहा कि आतंकियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए, आतंकवादियों को ऐसी सजा दी जानी चाहिए कि उसका सात नश्ल याद रखे। हम यह ये संदेश देना चाहते हैं हिन्दू-मुस्लिम-सीख-ईसाइ सब भाई-भाई है। हमलोग जुम्मा का नमाज पढ़कर पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ खड़े हैं। 


आतंकवादियों का ना तो कोई धर्म होता है और ना ही कोई जात होती है. ना किसी मजहब के होते है। आतंकवाद के खिलाफ भारतीयों मुसलमानों ने अपनी आवाज बुलंद की। जुम्मे की नमाज अदा करने के दौरान काला फीटा लगाकर इस कायराना हरकत का विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाई। मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना है कि वे भारत के वफादार नागरिक हैं। वे किसी भी तरह की आतंकवादी गतिविधियों का समर्थन नहीं करते। उन्होंने काला बिल्ला लगाकर अपना विरोध दर्ज कराया। यह कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।