जेब में फटा iPhone-13, गंभीर रूप से झुलसा युवक, Apple की सुरक्षा पर उठे सवाल मोतिहारी में युवक की चाकू मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम, SIT का गठन RCBvsRR: “जागो, विपक्षी टीम के गेंदबाजों को कूटो और सो जाओ”, इस सीजन कोहली के पांचवे अर्धशतक के बाद सामने आई फैंस की प्रतिक्रियाएं पहलगाम हमले का मामला पहुंचा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार उच्चायोग के पास, पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग BSF Jawan Captured: गलती से जीरो लाइन को पार कर गया BSF जवान, पाक रेंजर्स ने हिरासत में लिया चली समीयाना में आज तोहरे चलते गोली..बर्थडे पार्टी में कट्टा लहराकर युवक-युवतियों ने किया डांस, वीडियो हो गया वायरल भारत की कार्रवाई के खिलाफ पाकिस्तान ने उठाए कदम, एयरस्पेस और वाघा बॉर्डर को किया बंद Pahalgam Terror Attack: ढाबे वाले की गलती ने बचा ली 11 लोगों की जान, पहलगाम हमले में बाल-बाल बचे पर्यटकों की आपबीती Bihar Politics: VIP ने सुपौल के छातापुर में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा हुए शामिल महागठबंधन की बैठक में CM फेस पर फिर चर्चा नहीं: तेजस्वी को जवाब नहीं सूझा, कहा-पिछली ही बैठक में सब तय हुआ था, होशियार लोग समझ रहे हैं
04-Apr-2025 09:07 PM
By First Bihar
HAJIPUR: दानापुर और रक्सौल से हैदराबाद, सिकंदराबाद, चर्लपल्ली के लिए चलने वाली स्पेशल ट्रेनों के फेरों में वृद्धि की गयी है। ये ट्रेन अब जून 2025 तक चलेगी। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुविधा प्रदान करने के लिए ऐसा किया गया है।
यात्रियों की सुविधा हेतु रेलवे द्वारा दानापुर और सिकंदराबाद तथा रक्सौल और हैदराबाद/सिकंदराबाद के बीच स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। यात्रियों की भीड़ एवं इन स्पेशल ट्रेनों के प्रति यात्रियों की सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए रेलवे द्वारा इनके परिचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है जिनका विवरण इस प्रकार है।
1. गाड़ी संख्या 07051 हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल हैदराबाद से अब 05.04.2025 से 28.06.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को परिचालित की जायेगी ।
2. गाड़ी संख्या 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल रक्सौल से अब 08.04.2025 से 01.07.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को परिचालित की जायेगी ।
3. गाड़ी संख्या 07007 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल सिकंदराबाद से अब 02.04.2025 से 25.06.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को परिचालित की जायेगी ।
4. गाड़ी संख्या 07008 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल रक्सौल से अब 04.04.2025 से 27.06.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित की जायेगी ।
5. गाड़ी संख्या 07005 चर्लपल्ली-रक्सौल स्पेशल चर्लपल्ली से अब 07.04.2025 से 30.06.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को परिचालित की जायेगी ।
6. गाड़ी संख्या 07006 रक्सौल-चर्लपल्ली स्पेशल रक्सौल से 10.04.2025 से 03.07.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को परिचालित की जायेगी ।
7. गाड़ी संख्या 07647 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल सिकंदराबाद से अब 05.04.2025 से 28.06.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को परिचालित की जायेगी ।
8. गाड़ी संख्या 07648 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल दानापुर से अब अब 07.04.2025 से 30.06.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को परिचालित की जायेगी ।
9. गाड़ी संख्या 07021 चर्लपल्ली-दानापुर स्पेशल चर्लपल्ली से अब 03.04.2025 से 26.06.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को परिचालित की जायेगी ।
10. गाड़ी संख्या 07022 दानापुर-चर्लपल्ली स्पेशल दानापुर से 04.04.2025 से 27.06.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित की जायेगी ।