ब्रेकिंग न्यूज़

Paresh Rawal: क्यों वीरू देवगन की सलाह पर 15 दिनों तक खुद का ही पेशाब पीते रहे परेश रावल, बाद में डॉक्टर्स भी रह गए थे हैरान पटना में बना अनोखा रिकॉर्ड, लॉ प्रेप ने रचा वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दरभंगा में साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश, टेलीग्राम के जरिए 2.61 लाख की ठगी, 65 हजार रुपये अकाउंट में कराया वापस Manoj Bajpayee: खुद को 'सस्ता मजदूर' क्यों मानते हैं मनोज बाजपेयी? कारण जान आप भी कहेंगे ‘ये तो सरासर नाइंसाफी है’ दरभंगा में साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश, टेलीग्राम के जरिए 2.61 लाख की ठगी, 65 हजार रुपये अकाउंट में कराया वापस Bihar Crime News: जमीनी विवाद को लेकर 2 पक्षों में खूनी संघर्ष, आधा दर्जन लोग घायल, गांव में दहशत का माहौल बिहार में बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों का तबादला, देखिए पूरी लिस्ट.. Chhaava: “छावा की सफलता का श्रेय विकी को नहीं जाता बल्कि..”, महेश मांजरेकर के बयान से मच गई सोशल मीडिया पर सनसनी Bihar Crime News: युवक की सरेआम हत्या से हड़कंप, बदमाशों ने बैक टू बैक दागी तीन गोलियां Bihar Crime News: बिहार STF और पुलिस की बड़ी सफलता, 9 वर्षों से फरार कुख्यात नक्सली गिरफ्तार

मौसेरी भाई से शादी करने की जिद पर अड़ी थी बेटी, गुस्साए बाप और भाई ने मौत के घाट उतारा, लड़की को बचाने गयी मां की भी हत्या

रोहतास एसपी ने बताया कि लड़की की शादी पिता ने झारखंड में तय कर दी गयी थी लेकिन वो शादी करने को तैयार नहीं थी। वो हर हाल में अपनी मौसी के बेटे से ही शादी करना चाहती थी। इसी बात से गुस्सा होकर बाप-बेटे ने मिलकर मां-बेटी की हत्या कर दी।

BIHAR POLICE

16-Mar-2025 05:39 PM

By RANJAN

ROHTAS NEWS: बिहार के रोहतास जिले में हुए डबल मर्डर का सुनसनीखेज खुलासा पुलिस ने किया है। मां-बेटी की हत्या कर लाश को पावरग्रिड फेंक दिया गया था जहां से दोनों की लाश 15 मार्च को पुलिस ने बरामद किया था। उस समय आशंका जतायी गयी थी कि करंट लगने दोनों मां-बेटी की मौत हो गयी। लेकिन जब पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की तब पूरे मामले का खुलासा हुआ।  


घटना रोहतास जिले के चुटिया थाना क्षेत्र के तिउरा कलां गांव की है। जहां मां-बेटी की हत्या कर फेंक दिया गया था। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 18 साल की युवती प्रतिमा जब अपने ही शादीशुदा मौसेरे भाई से शादी करने की जिद्द पर अड़ गई तब पिता और भाई ने मिलकर पहले तो प्रतिमा की हत्या कर दी। प्रतिमा की मां पार्वती देवी ने जब इसका विरोध किया तो बाप-बेटे ने मिलकर पार्वती देवी को भी गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया।


रोहतास के S.P. इस पूरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि तिउरा कला के रामनाथ राम तथा उसका पुत्र छोटू कुमार ने मिलकर ही पार्वती देवी तथा प्रतिमा कुमारी की गला दबाकर हत्या कर दी। बेटी प्रतिमा अपने गांव के ही मौसेरे भाई सुदामा राम से शादी करना चाहती थी। जबकि सुदामा राम पहले से शादीशुदा था। बेटी प्रतिमा पहले भी कई बार घर से भाग कर सुदामा के पास चली गई थी। जिससे पिता रामनाथ राम काफी परेशान थे। उन्होंने अपनी बेटी प्रतिमा की शादी झारखंड में तय कर दिया था। जिसके बाद तनाव और बढ़ गया। जब लड़की झारखंड में शादी करने से इनकार कर दी और हर हाल में अपने मौसी के लड़के सुदामा राम से ही शादी करने की जिद्द करने लगी तब रामनाथ ने अपनी ही बेटी प्रतिमा का दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी। 


यह सब  उसकी मां पार्वती देवी ने देखा तो विरोध करने लगी तब साड़ी के पल्लू से पार्वती देवी की भी गला दबाकर हत्या कर दी गयी। इस दौरान पार्वती देवी ने पति रामनाथ राम के चेहरे को नाखून से नोच डाला जिससे चेहरे पर निशान हो गया। इस घटना में रामनाथ राम का बेटे छोटू ने भी साथ दिया। हत्या के बाद मां-बेटी की लाश को पावरग्रिड के पास फेंका गया। अहले सुबह यह बात आग की तरफ फैल गयी कि दो महिलाओं की लाश मिली है लगता है करंट लगने से दोनों की मौत हो गयी है। इसी सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा और पूरे मामले की छानबीन शुरू की तब पता चला कि दोनों रिश्ते में मां बेटी है। 


फिर जांच के दौरान मृतका के पति के चेहरे पर नाखून के निशान को देखा। पुलिस ने मृतका के पति और बेटे को गिरफ्तार कर पूछताछ की तब पूरे मामले का खुलासा हो सका। रोहतास के एसपी रौशन कुमार ने बताया कि हत्यारे ने इस वारदात को हादसे का रूप देने की कोशिश की और गांव में यह अफवाह फैलाई गई की करंट लगने से मां-बेटी की मौत हो गयी है। लेकिन पुलिस ने जब गहनता से जांच की तब सब कुछ सामने आ गया। पिता-पुत्र से जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने सभी राज उगल दिए। पुलिस ने मृतक महिलाओं का मोबाइल फोन, मौके पर से हत्या में प्रयुक्त दुपट्टा,कपड़े तथा अन्य सामान बरामद किया है। एफएसएल की टीम से भी जांच कराई जा रही है। गिरफ्तार बाप बेटे को जेल भेजा गया है। इस खुलासे से इलाके के लोग भी हैरान हैं। पूरे गांव में पुलिस के इस खुलासे की चर्चा हो रही है।