सारण SP ने की बड़ी कार्रवाई, मशरक थानाध्यक्ष रणधीर कुमार को किया सस्पेंड Patna Crime News: पटना में रेलवे स्टेशन से युवती को किडनैप कर गैंगरेप, सोनू सन्नाटा समेत दो आरोपी गिरफ्तार Patna Crime News: पटना में रेलवे स्टेशन से युवती को किडनैप कर गैंगरेप, सोनू सन्नाटा समेत दो आरोपी गिरफ्तार दिल्ली में 4 सितंबर को हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा का राष्ट्रीय अधिवेशन, मांझी और संतोष सुमन रहेंगे शामिल Purnea News: स्वाभिमान सभा में भाजपा जिला मंत्री नूतन गुप्ता हुईं शामिल, PM मोदी की रैली के लिए लोगों को दिया निमंत्रण Purnea News: स्वाभिमान सभा में भाजपा जिला मंत्री नूतन गुप्ता हुईं शामिल, PM मोदी की रैली के लिए लोगों को दिया निमंत्रण Bihar News: बिहार में करमा पूजा के दौरान बड़ा हादसा, आहर में डूबने से दो सगी बहन समेत चार की मौत Bihar News: बिहार में चुनावी जंग से पहले सत्ताधारी दल की प्रवक्ता ब्रिगेड बिखरी...रोज-रोज पार्टी की पिट रही भद्द, निशाने पर राष्ट्रीय प्रवक्ता Train News: रेलवे ने 06 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में किया विस्तार, दानापुर और पुणे के बीच चलेगी एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन Train News: रेलवे ने 06 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में किया विस्तार, दानापुर और पुणे के बीच चलेगी एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन
31-Aug-2025 05:02 PM
By Ranjan Kumar
Bihar News: रोहतास के डेहरी में रविवार को घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चला। यहां लड़की के चक्कर में एक युवक 180 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ गया और ऊपर से कूदने की धमदी देने लगा। जिसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस युवक से नीचे उतरने के लिए घंटों मिन्नतें करती रही लेकिन युवक नीचे उतरने को तैयार नहीं था।
दरअसल, इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के सुजानपुर में प्रेम प्रसंग में एक युवक 180 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ गया और खुदकुशी करने के लिए शोर मचाने लगा। इसके बाद 5 घंटे तक प्यार मोहब्बत का ड्रामा चलता रहा। बताया जाता है कि सुजानपुर का रहने वाला प्रीतम कुमार गाजियाबाद के जसोना में फैक्ट्री में मजदूरी करता है। अपने ही जान पहचान में तेतराढ गांव के रहने वाली एक युवती से वर्ष 2023 में उसने प्रेम विवाह किया और अपनी प्रेमिका से पत्नी बनी युवती को लेकर गाजियाबाद चला गया।
पिछले एक साल से लड़की के परिजन लड़की को अपने गांव बुला लिए हैं तथा 1 मई 2025 को प्रेमिका की शादी जबरन किसी अन्य युवक से कर दिया गया। इसके बाद प्रेमी प्रीतम मायूस रहने लगा। प्रीतम का कहना है कि उसकी पत्नी दूसरी शादी के बाद भी भाग कर उसके पास गाजियाबाद चली आई और उसी के साथ रहने के लिए दवाब बनाने लगी लेकिन अब वह युवती के साथ नहीं रहना चाह रहा है।
प्रीतम पिछले कुछ दिनों से काफी डिप्रेशन में रह रहा है और परेशानी से छुटकारा पाने के लिए रविवार को अपने गांव के मोबाइल टावर पर चढ़ गया। बताया जाता है कि वह मोबाइल टावर पर चढ़कर खुदकुशी की कोशिश करना चाह रहा था। इंद्रपुरी के थानाध्यक्ष माधुरी कुमारी के द्वारा लगभग 4 घंटे तक माइक से युवक को समझाया बुझाया गया। युवक के परिवार के लोगों को भी बुलाया गया। युवक की मां तथा उसे बचपन में पढ़ाने वाले शिक्षक को भी बुलाया गया। काफी मशक्कत के बाद समझा बूझकर नीचे उतर गया।
बता दें कि मोबाइल टावर पर चढ़ने के बाद वह फेसबुक पर अपना स्टेटस डालने लगा। इसके बाद लोग को खबर लगी कि प्रीतम मोबाइल टावर पर चढ़ गया है। मोबाइल टावर से नीचे उतरे प्रीतम का कहना है लड़की के घर वालों को वह हमेशा रूपए पैसे देता रहा है। अब चुकी लड़की की शादी दूसरे जगह कर दिया गया है, ऐसे में पैसा देना बंद कर दिया है, तो उन पर दबाव बनाया जा रहा है।
वह मानसिक रूप से काफी परेशान हो गया। पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी जाती है। जिसको लेकर पिछले दिनों थाना में एक आवेदन भी दिया था। लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में तंग आकर वह एक मोबाइल टावर पर चढ़ गया। चार घंटे की मशक्कत के बाद आखिरकार वह नीचे उतरा। थानाध्यक्ष माधुरी कुमारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और जो भी होगा समुचित कार्रवाई की जाएगी।