Bihar News: थाने का ड्राइवर ही निकला गांजा तस्कर, SP की नजरों में आने के बाद हुआ खुलासा Bihar News: बिहार के CRPF जवान की आत्महत्या से हड़कंप, बैरक में सर्विस रायफल से समाप्त की जीवन लीला PSL 2025 Broadcast Suspended: पाकिस्तान के खिलाफ एक और बड़ा फैसला, अब भारत में नहीं दिखेंगे पाक में होने वाले मैच Pahalgam Terrorist Attack: आतंकी हमले में मारे गये IB अफसर मनीष रंजन के परिजनों से मिली पवन सिंह की पत्नी, बोलीं..कायराना हरकत करने वालों को दें मुंहतोड़ जवाब Bihar News: बिहार के एक SDO को नहीं मिली राहत, DM की रिपोर्ट पर मिली थी सजा Cricket News: “युवराज उसे क्रिस गेल बना देगा”, अर्जुन तेंदुलकर पर योगराज सिंह का बड़ा बयान, फैंस बोले “चाचा, वो गेंदबाज है” Bihar News: पुलिस के खिलाफ DM का बड़ा एक्शन, 39 थानेदारों की सैलरी रोकी; जानिए.. क्या है वजह? Bihar News: पुलिस के खिलाफ DM का बड़ा एक्शन, 39 थानेदारों की सैलरी रोकी; जानिए.. क्या है वजह? पहलगाम हमले के आतंकवादियों पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, कहा..ये कुत्ते कमीने नाम और मजहब पूछकर निर्दोष लोगों को मार रहे थे Pahalgam Terror Attack: भारत में रिलीज नहीं होगी पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म, पहलगाम हमले के बाद बड़ा फैसला
10-Apr-2025 05:51 PM
By First Bihar
Bihar news: मोतिहारी नगर निगम की मासिक साधारण बोर्ड बैठक महापौर प्रीति कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक के दौरान कई गंभीर मुद्दों को लेकर पार्षदों ने जमकर हंगामा किया। एनएच पर अवैध उगाही, आंगनबाड़ी केंद्रों की गड़बड़ी, सड़क और नाली की स्थिति, खराब सफाई व्यवस्था जैसे मामलों पर पार्षदों ने निगम प्रशासन को घेरा।
वार्ड 18 के पार्षद धीरज जायसवाल ने मेयर प्रतिनिधि पर एनएच पर अवैध उगाही कराने का आरोप लगाते हुए कहा कि मुफ्फसिल थाना में प्राथमिकी दर्ज होने से नगर निगम की साख को गहरा धक्का पहुंचा है। उन्होंने बैठक के दौरान एफआईआर से संबंधित कागजात भी लहराए। वहीं वार्ड संख्या 1 के पार्षद संतोष कुमार सिंह ने आंगनबाड़ी केंद्रों में अनियमितता का मामला उठाते हुए कहा कि शिकायत करने पर संबंधित अधिकारी सबूत मांगते हैं, जबकि पार्षद स्वयं विकास समिति के अध्यक्ष होते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्षदों को कई बार बैठक की सूचना तक नहीं दी जाती।
वार्ड 24 की पार्षद ज्योति देवी ने अपने वार्ड की समस्याओं पर ध्यान दिलाते हुए कहा कि सड़क लाइटें लंबे समय से खराब हैं और जल-नल योजना के पाइप में लीक होने से मोहल्ले में जलजमाव की स्थिति बनी रहती है। उन्होंने सवाल किया कि “अगर हम काम नहीं करेंगे तो जनता को क्या जवाब देंगे?” वहीं, वार्ड 30 में प्रावि कचहरिया टोला लक्ष्मीपुर के प्रधानाध्यापक पर संबंधियों के नाम पर अवैध निकासी के गंभीर आरोप लगाए गए। वार्ड 28 के पार्षद ने जानकारी दी कि उनके क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी केंद्र निजी मकानों में संचालित हो रहे हैं, जिसमें से एक बंद है। सीडीपीओ द्वारा इन केंद्रों को निजी भवनों से हटाने का आदेश दिया गया है।
सफाई व्यवस्था पर भी सदन में सवाल उठे। बताया गया कि नगर के 11 पार्क वन विभाग को सुपुर्द किए जा चुके हैं, लेकिन उनकी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। नालों और सड़कों की स्थिति दयनीय बनी हुई है, कई नालों पर स्लैब तक नहीं डाले गए हैं।
महापौर प्रीति कुमारी ने बैठक में स्पष्ट किया कि नगर निगम शहर की समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर है। सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पांच एजेंसियों को जिम्मेदारी दी गई है, जो दो पालियों में मुख्य सड़कों और वार्डों में सफाई कार्य कर रही हैं। उन्होंने कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए और कहा कि नगर वासियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए नगर निगम लगातार प्रयासरत है।
रिपोर्ट- सोहराब आलम, मोतिहारी