ब्रेकिंग न्यूज़

IPL 2025: 10 करोड़ 75 लाख में खरीदे गए ‘टी नटराजन’ को क्यों मौका नहीं दे दिल्ली की टीम? केविन पीटरसन ने कर दिया खुलासा Bihar Education News: शिक्षा विभाग के अफसर ने कम उम्र की महिला शिक्षक को गलत मंशा से किया प्रताड़ित ! DM ने बिठाई जांच... ARWAL: प्रशांत किशोर ने सभी 243 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का किया ऐलान, कहा..काबिल लोगों को ही देंगे टिकट Sanjeev Mukhiya: संजीव मुखिया की रिमांड अवधि बढ़ी, EOU के सामने अभी कई राज खोलेगा NEET पेपर लीक कांड का मास्टरमाइंड Sanjeev Mukhiya: संजीव मुखिया की रिमांड अवधि बढ़ी, EOU के सामने अभी कई राज खोलेगा NEET पेपर लीक कांड का मास्टरमाइंड पाकिस्तानियों को चुन-चुन कर बाहर निकालने वाला पहला राज्य बना उत्तर प्रदेश, सीएम योगी कर रहे लगातार मॉनीटरिंग Bihar News: संजय जायसवाल को पटना हाई कोर्ट से बड़ी राहत, लोअर कोर्ट की कार्यवाही पर रोक; जानिए.. पूरा मामला Bihar News: संजय जायसवाल को पटना हाई कोर्ट से बड़ी राहत, लोअर कोर्ट की कार्यवाही पर रोक; जानिए.. पूरा मामला Road Accident: सड़क दुर्घटना में छात्रा की मौत के बाद हंगामा, थाने के ड्राइवर का भी फूटा सिर, कई गिरफ्तार Pahalgam Terror Attack: FIR के बाद नेहा सिंह राठौर ने फिर उगला जहर, प्रधानमंत्री मोदी को दे दी सीधी चुनौती

माननीय प्रशांत किशोर जी कंबल वाले, JDU नेता ने कसा तंज, कहा..जनता ने आपको पोलिटिकल रूप से हैंग कर दिया

JDU नेता नीरज कुमार ने कहा कि प्रशांत किशोर पूरी तरह से राजनीति में एक्सपोज हो गये हैं। अब तो मीडिया के सवाल पूछने पर चिड़चिड़ाते हैं। वो सवाल पूछना भी बैन करना चाहते हैं लेकिन बैन कितना कीजिएगा जनता ने आपको पोलिटिकल रूप से हैंग कर दिया है।

NITISH ON PK

04-Jan-2025 05:57 PM

By First Bihar

Prashant Kishore: करोड़ों रूपये की वैनिटी वैन की तस्वीर सामने आने के बाद प्रशांत किशोर से अब सवाल पूछा जा रहा है। सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों मिलकर प्रशांत किशोर पर हमलावर है। सोशल मीडिया में भी पीके की जमकर खिंचाई की जा रही है। भद्द पिटने के बाद प्रशांत किशोर ने कहा कि यह वैनिटी वैन अनशन में बैठे लोगों के वॉशरूम के लिए है। अब जनता दल यूनाइटेड प्रशांत किशोर पर हमलावर हो गयी है। जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने  तंज कसते हुए कहा कि माननीय प्रशांत किशोर जी कंबल वाले..कहा जाता है कि करोड़ों का वैनिटी वैन है लेकिन सवाल पूछना वैन है..


 उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर ने  आरोप लगा दिया कि पद बिकता है। आंगनबाड़ी सेविका बेटा उपकार कुमार 69 वीं बीपीएससी में टॉपर होकर डीएसपी बनता है तब पेट में मलाल हो रहा है। प्रतिभा का अपमान कर रहे हैं इसलिए सवाल लाजिमी है। उन्होंने कहा कि यदि  हिम्मत है तो करोड़ों की वैन के इस्तेमाल को लेकर जो कुतर्क दे रहे हैं। वैसी ही नाम बताए कि कौन है वो सौदागर जो पद को खरीदने और बेचने का बात करता है? नाम बताओं वह जेल के सलाखों के पीछे रहेगा। JDU नेता नीरज ने कहा कि प्रशांत किशोर पूरी तरह से राजनीति में एक्सपोज हो गये हैं। अब तो मीडिया के सवाल पूछने पर चिड़चिड़ाते हैं। वो सवाल पूछना भी बैन करना चाहते हैं लेकिन बैन कितना कीजिएगा जनता ने आपको पोलिटिकल रूप से हैंग कर दिया है। 


बता दें कि प्रशांत किशोर 02 जनवरी गुरुवार की शाम से ही पटना में गांधी मूर्ति के पास आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं. वो नीतीश सरकार से बीपीएससी PT परीक्षा को रद्द कर पूरी परीक्षा को फिर से आयोजित करने की मांग कर रहे हैं। आमरण अनशन शुरू करने के कुछ देर बाद ही गांधी मैदान में वैनिटी वैन उन्होंने खड़ी कर दी गई। जिसमें फाइव स्टार होटल जैसा बेड-बाथ रूम व अन्य सुख-सुविधाए है।


 जनसुराज पार्टी की तरफ से कहा गया है कि, वैनिटी वैन यहां अनशन में बैठे लोगों के वॉशरूम के लिए है। विपक्ष की ये ओछी राजनीति छात्रों के असल मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश है। मुद्दा वैनिटी का नहीं छात्रों के पेपर लीक का है। सरकार बच्चों को लाठी से पिटवा रही है और विपक्ष के राजकुमार इस कड़ाके की ठंड में घर पर आराम कर रहे हैं।  हम विपक्ष के नेताओं खासकर तेजस्वी यादव, नीतीश कुमार और BJP के बड़े नेताओं को खुली चुनौती देते हैं कि अगर हिम्मत है तो एक रात इस कड़ाके की ठंड में गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के नीचे बिताकर दिखा दें. प्रशांत किशोर 24 घंटे मीडिया के कैमरे के सामने बैठे हैं। विपक्ष को छात्रों के मुद्दों से कोई मतलब नहीं है, इसलिए इस तरह के अनावश्यक मुद्दों को उठा रहे हैं।


वही JDU प्रवक्ता अरविंद निषाद ने भी पीके पर जमकर प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर फाइव स्टार कल्चर के नेता हैं। PK नेता से लीडर बनने के लिए अनेक तरह के हथकंडे अपना रहें हैं। PK पत्रकारों के सवाल पर भड़के, PK का शोर, समाज को करों शराबों से सराबोर,  महात्मा गांधी जी को अपमानित कर कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक जीवन में सफल नहीं हो सकता है। अरविंद सिंह ने कहा कि प्रशांत किशोर पैसा बोलता है. 4 करोड़ का वैनिटी वैन आप मंगवाएं हैं. हर दिन 25 लाख रुपये किराया आप देते हैं. कहां से इतना पैसा आ रहा है? जो आदमी 4 करोड़ की वैनिटी वैन में फ्रेश होता है वह चला है BPSC अभ्यर्थियों के लिए आंदोलन करने. गरीबों के बच्चों के लिए धरने पर बैठे प्रशांत किशोर आपको शर्म आनी चाहिए.