Pahalgam Terror Attack: ढाबे वाले की गलती ने बचा ली 11 लोगों की जान, पहलगाम हमले में बाल-बाल बचे पर्यटकों आपबीती Bihar Politics: VIP ने सुपौल के छातापुर में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा हुए शामिल महागठबंधन की बैठक में CM फेस पर फिर चर्चा नहीं: तेजस्वी को जवाब नहीं सूझा, कहा-पिछली ही बैठक में सब तय हुआ था, होशियार लोग समझ रहे हैं Bihar Rain Alert: बिहार में बदलेगा मौसम का मिजाज, 26 से 30 अप्रैल तक होगी आंधी-बारिश Bihar Crime News: संत पॉल एकेडमी में महिला सफाईकर्मी के साथ रेप, स्कूल के शिक्षक पर जबरन दुष्कर्म करने का आरोप Bihar News: थाने का ड्राइवर ही निकला गांजा तस्कर, SP की नजरों में आने के बाद हुआ खुलासा Bihar News: बिहार के CRPF जवान की आत्महत्या से हड़कंप, बैरक में सर्विस रायफल से समाप्त की जीवन लीला PSL 2025 Broadcast Suspended: पाकिस्तान के खिलाफ एक और बड़ा फैसला, अब भारत में नहीं दिखेंगे पाक में होने वाले मैच Pahalgam Terrorist Attack: आतंकी हमले में मारे गये IB अफसर मनीष रंजन के परिजनों से मिली पवन सिंह की पत्नी, बोलीं..कायराना हरकत करने वालों को दें मुंहतोड़ जवाब Bihar News: बिहार के एक SDO को नहीं मिली राहत, DM की रिपोर्ट पर मिली थी सजा
12-Apr-2025 07:10 PM
By First Bihar
PATNA: शनिवार को बिहार की राजधानी पटना पहुंचे केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन में बिहार सरकार की प्रशंसा की। एक दिवसीय बिहार दौरे पर पटना पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने पटना सचिवालय में ग्रामीण विकास मंत्रालय की योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की। नीतीश कुमार के विकास कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार आएंगे और कई सौगातें यहां की जनता को देंगे।
बिहार के कच्चे मकान में रहने वाले गरीबों को आने वाले 7 से 8 महीने में करीब 15 लाख पक्के मकान मिलेंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ये आवास दिए जाएंगे। इस वर्ष अब तक 5 लाख 20 हजार पक्के मकान दिए गए हैं। 5 लाख 20 हजार और मकान दिए जाएंगे। पिछले वर्ष इस योजना के तहत 7 लाख 90 हजार मकान गरीबों को दिए गए थे। मकान के निर्माण पर 8 हजार करोड़ रुपये का खर्च आएगा। यह घोषणा केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को पटना में पत्रकारों से बात करने के दौरान कही।
केंद्रीय मंत्री एक दिवसीय बिहार दौरे पर शनिवार को पटना पहुंचे। सबसे पहले भाजपा कार्यालय में एनडीए के नेताओं के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने मधुबनी में 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। इसके बाद मुख्य सचिवालय स्थित सभागार में ग्रामीण विकास मंत्रालय के योजनाओं की समीक्षा की। केंद्रीय मंत्री ने ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं के बिहार में क्रियान्वयन की स्थिति की प्रशंसा करते हुए कहा कि बेहतर एवं आदर्श तरीके से सभी योजनाओं का संचालन हो रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास एवं कल्याण के अनेकों कार्यक्रम चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में अब तक 3 लाख लखपति दीदी बन चुकी हैं। इस वर्ष के अंत तक इनकी संख्या बढ़ाकर 20 लाख करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसे प्राप्त करने की पूरी संभावना है।
उन्होंने कहा कि 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर आ रहे हैं। विकसित भारत का निर्माण प्रधानमंत्री का संकल्प है। विकसित भारत की अवधारणा विकसित बिहार से ही संभव है। केंद्र और राज्य दोनों सरकार मिलकर इसके लिए कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री पहले भी बिहार को अनेकों सौगातें दे चुके हैं। 24 अप्रैल के कार्यक्रम में भी वे अनेकों सौगातें देंगे। कई योजनाओं के लोकार्पण, उद्घाटन और शिलान्यास होंगे। इस अवसर पर पंचायती राज के चुने हुए प्रतिनिधियों का सम्मेलन होगा। पूरे देश के प्रतिनिधि इसमें जुड़ेंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग की कई योजनाओं का लाभ भी बिहार की जनता को दिया जाएगा। जिन लाभुकों के आवास स्वीकृत हैं, उन्हें पीएम एक क्लिक के जरिए राशि का ट्रांसफर करेंगे। जिन लाभुकों के मकान तैयार हो गए हैं, उनका गृह प्रवेश कार्यक्रम भी कराया जाएगा।
इस मौके पर केंद्रीय पशुपालन एवं मत्स्य पालन मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं विजय कुमार सिन्हा, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, खाद्य आपूर्ति मंत्री लेशी सिंह, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, ग्रामीण विकास सचिव लोकेश कुमार सिंह समेत अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे।