जेब में फटा iPhone-13, गंभीर रूप से झुलसा युवक, Apple की सुरक्षा पर उठे सवाल मोतिहारी में युवक की चाकू मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम, SIT का गठन RCBvsRR: “जागो, विपक्षी टीम के गेंदबाजों को कूटो और सो जाओ”, इस सीजन कोहली के पांचवे अर्धशतक के बाद सामने आई फैंस की प्रतिक्रियाएं पहलगाम हमले का मामला पहुंचा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार उच्चायोग के पास, पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग BSF Jawan Captured: गलती से जीरो लाइन को पार कर गया BSF जवान, पाक रेंजर्स ने हिरासत में लिया चली समीयाना में आज तोहरे चलते गोली..बर्थडे पार्टी में कट्टा लहराकर युवक-युवतियों ने किया डांस, वीडियो हो गया वायरल भारत की कार्रवाई के खिलाफ पाकिस्तान ने उठाए कदम, एयरस्पेस और वाघा बॉर्डर को किया बंद Pahalgam Terror Attack: ढाबे वाले की गलती ने बचा ली 11 लोगों की जान, पहलगाम हमले में बाल-बाल बचे पर्यटकों की आपबीती Bihar Politics: VIP ने सुपौल के छातापुर में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा हुए शामिल महागठबंधन की बैठक में CM फेस पर फिर चर्चा नहीं: तेजस्वी को जवाब नहीं सूझा, कहा-पिछली ही बैठक में सब तय हुआ था, होशियार लोग समझ रहे हैं
03-Apr-2025 04:28 PM
By First Bihar
PATNA: बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने वक्फ बिल पास होने पर पहली प्रतिक्रिया दी है। कहा है कि दोनों सदनों में हम लोगों ने इस बिल का कड़ा विरोध किया है, लेकिन कुछ सेकुलर पार्टियां और वो नेता जो कल तक खुद को सेकुलर नेता कहते थे, उनका पर्दाफाश हो गया है। इस बार जिन लोगों ने वक्फ बिल का समर्थन किया है, उनको बिहार की जनता मुंह तोड़ जवाब देगी।
वही बिहार की नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए तेजस्वी ने कहा कि एनडीए की सरकार 20 साल तक अपराधियों को जेल से निकालती रही है और भ्रष्टाचारियों को मलाईदार पोस्ट देते रही है। एनडीए और नीतीश कुमार के राज में यही खेल हो रहा है। तेजस्वी यादव ने कहा कि जो डीके टैक्स देगा, उसको मलाईदार पोस्ट मिलेगा।
लगातार पुल गिरने गिरने के सवाल पर सुप्रीम कोर्ट के द्वारा पटना हाई कोर्ट में सुनवाई की जाने के आदेश पर तेजस्वी यादव ने कहा कि हम तो यह बात शुरू से ही कर रहे हैं कि डबल इंजन की सरकार में एक तरफ भ्रष्टाचार का इंजन है और दूसरी तरफ अपराधियों का इंजन लगा हुआ है। अपराधियों को जेल से छुड़ाने के लिए नए-नए नियम बनाए जाते हैं। अपराधियों को सीएम हाउस में बिठाया जाता है। ऐसे लोगों को घर में बिठाकर मिठाई खिलाया जाता है। जितने भ्रष्ट लोग हैं उनको मलाईदार पोस्ट दिया जाता है। ये लोग जितना गलती करते हैं, उनको इतनी जल्दी प्रमोशन मिलता है।
वही राजद सुप्रीमो की तबीयत को लेकर तेजस्वी ने जानकारी दी। कहा कि लालू जी की तबीयत पहले से बेहतर है। डॉक्टर की निगरानी में एम्स में उनका इलाज चल रहा है। लालू जी बहुत जल्द रिकवर कर रहे हैं। लालू जी अंदर से मजबूत है, करोड़ों लोग उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए दुआ कर रहे हैं और पूजा-पाठ कर रहे हैं। लोगों की प्रार्थना का असर दिख रहा है।
तेजस्वी ने कहा कि अब जेडीयू अब जनता दल यूनाइटेड नहीं रही, वह बीजेपी हो चुकी है। जो लोग जेडीयू को चला रहे हैं वो भाजपा से हाथ मिला लिये हैं। अब जो समाजवादी लोग बचे हैं उनसे हम कहेंगे कि वो जल्दी कोई स्टैंड ले नहीं तो फिर काफी देर हो जाएगी।