आतंकी हमले के खिलाफ छातापुर में कैंडल मार्च, यह निर्दोष लोगों पर नहीं, बल्कि पूरे भारतवर्ष की आत्मा पर हमला है: संजीव मिश्रा सीतामढ़ी में ट्रांसजेंडर से अवैध संबंध के चलते युवक की हत्या, पूजा समेत चार आरोपी गिरफ्तार Pahalgam Terror Attack: अटारी-वाघा बॉर्डर बंद होने से वापस लौट गई शैतान सिंह की बारात, बेकार गया 4 साल लंबा इंतजार IAS अधिकारी KK पाठक की बिहार से विदाई, अब केंद्र में निभाएंगे नई जिम्मेदारी Paghalgam Terror Attack: भारत इस दिन कर सकता है पाकिस्तान पर हमला, पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त का बड़ा दावा बिहार में समलैंगिक विवाह का मामला: 3 बच्चों की मां ने नाबालिग लड़की से की शादी Pahalgam Terror Attack: “चलो मंदिर चलते हैं”, कैसे भगवान शिव के आशीर्वाद ने बचा ली इस कपल की जान, पढ़कर आप भी कहेंगे “हर हर महादेव” हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी-मानसी के रास्ते दानापुर और सहरसा के बीच चलायी जा रही स्पेशल ट्रेन का विस्तार, 29 अप्रैल से सुपौल तक परिचालन बिहार में भीषण गर्मी का सितम: औरंगाबाद में पारा 46.2 डिग्री पार, पटना के संपतचक में 45.7 °C, रात में बारिश होने की संभावना Mohan Bhagwat: ‘पड़ोसियों को हम तंग नहीं करते लेकिन दंड देना राजा का कर्तब्य’ RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान
07-Feb-2025 10:05 AM
By First Bihar
Pragati Yatra : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को प्रगति यात्रा के क्रम में जमुई का भ्रमण करेंगे। सीएम यहां लगभग 890 करोड़ की लागत से 16 योजनाओं का शिलान्यास और 58 स्कीम का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए जमुई में उल्लास और उमंग का माहौल नजर आ रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को पूर्वाह्न में करीब 11:00 बजे गढ़ी थाना अंतर्गत धावाटांड़ मैदान में हेलीकॉप्टर से उतरेंगे और लगभग 45 मिनट तक गढ़ी डैम के समीप विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।
सीएम यहां से पुन: हेलीकॉप्टर के जरिए तय समय पर प्रस्थान कर दोपहर करीब 12:00 बजे जमुई सदर प्रखंड अंतर्गत सोनपे मैदान में उतरेंगे। यहां पर सबसे पहले उन्हें पुलिस के जवान गार्ड ऑफ ऑनर देंगे। सीएम यहां राजकीय महिला डिग्री कॉलेज , महिला थाना , संयुक्त श्रम भवन , खेल मैदान , जल जीवन हरियाली मुहिम के तहत निर्मित तालाब , मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र आदि हितकारी योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। साथ ही साथ कई कल्याणकारी स्कीमों का अवलोकन भी करेंगे।सीएम महिला थाना परिसर में निर्मित स्टॉल का भी निरीक्षण करेंगे।
नीतीश कुमार सोनपे गांव में कार्यक्रम संपन्न करने के बाद सड़क मार्ग से जमुई स्थित सरकारी अतिथि गृह आएंगे और यहां अल्प विश्राम करेंगे। सीएम सरकारी अतिथि गृह से सड़क मार्ग के जरिए अपराह्न में समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष आएंगे और यहां विभिन्न विभागों के उच्च पदस्थों के साथ संचालित योजनाओं की समीक्षा करेंगे। समीक्षा बैठक समाप्ति के उपरांत सीएम अपराह्न में तय समय पर सड़क मार्ग से पुन: सोनपे गांव स्थित हैलीपेड पहुंचेंगे और यहां से हेलीकॉप्टर के जरिए पटना के लिए उड़ान भरेंगे।
इधर, जिला कलेक्टर अभिलाषा शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्धारित कार्यक्रम को लेकर सभी वांछित तैयारी पूरी की जा रही। सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जा रहा है। उन्होंने प्रतिनियुक्त अधिकारियों और कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि देय दायित्वों का निष्ठा के साथ निर्वहन करें ताकि किसी भी स्तर पर चूक का आभास न हो। डीएम ने नागरिकों से भी यथोचित सहयोग की अपील की। एसपी मदन कुमार आनंद ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्धारित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बड़े पैमाने पर जवानों की तैनाती की जा रही है। ऊंचे-ऊंचे मकान की छतों पर भी सुरक्षा बल तैनात रहेंगे।