ब्रेकिंग न्यूज़

कटिहार में हाई टेंशन तार की चपेट में आया युवक, गंभीर रूप से झुलसा, आक्रोशित लोगों ने NH को किया जाम मुंगेर में नौकरी के नाम पर 34.83 लाख की ठगी, एक आरोपी जमशेदपुर से गिरफ्तार, दूसरा फरार BIHAR CRIME: वैशाली में दूध कारोबारी को अपराधियों ने मारी गोली, हालत नाजुक प्रशांत किशोर का बड़ा हमला: "बिहार में सरकार का इकबाल खत्म", तेजस्वी को बताया 'कट्टा बांटने वाला नेता' पटना में फिर गोलियों की गूंज: वकील के बाद अब युवक को मारी गोली, इलाके में दहशत मोतिहारी: 5 दिन से लापता किशोरी का शव नदी में मिला, इलाके में मचा हड़कंप सासाराम सदर अस्पताल में नवजात की मौत पर बवाल, सांसद और डॉक्टर के बीच हुई तीखी बहस अजय सिंह के नेतृत्व में बखोरापुर में शहीद स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का सफल आयोजन, इटाहाना ने जीता खिताब Bihar Education News: ‘शिक्षकों का काम सिर्फ 9 से 4 बजे की नौकरी नहीं’ अल्पसंख्यक स्कूलों के निरीक्षण के दौरान बोले एस.सिद्धार्थ Bihar Education News: ‘शिक्षकों का काम सिर्फ 9 से 4 बजे की नौकरी नहीं’ अल्पसंख्यक स्कूलों के निरीक्षण के दौरान बोले एस.सिद्धार्थ

Bihar News: बिहार के इस जिले में 26.61 करोड़ की लागत से पुल निर्माण को मंजूरी, व्यापार और यातायात को मिलेगा नया आयाम

Bihar News: मुंगेर जिले में जमालपुर जीएन बांध से झौआ बहियार तक 26.61 करोड़ रुपये की लागत से उच्चस्तरीय RCC पुल के निर्माण को मंजूरी मिली है। इस पुल से बारिश में जलजमाव की समस्या दूर होगी और व्यापार, परिवहन व ग्रामीण संपर्क को मजबूती मिलेगी।

Bihar News

13-Jul-2025 05:55 PM

By FIRST BIHAR

Bihar News: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि मुंगेर जिले में 26 करोड़ 61 लाख रुपये की लागत से एक महत्वपूर्ण पुल निर्माण को स्वीकृति प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि जमालपुर जीएन बांध से झौआ बहियार हरिणमार्ग-अथहसिया-गोगरी बांध रोड में चैनेज 12+890 पर 8×21.00 मीटर आकार का उच्चस्तरीय RCC पुल बनाया जाएगा। इस परियोजना पर कुल 2661.00 लाख (26 करोड़ 61 लाख) रुपये की लागत आएगी।


सम्राच चौधरी ने कहा कि पुल निर्माण से आवागमन सुगम और सुरक्षित बनेगा। वर्तमान में इस मार्ग पर बरसात के दिनों भारी जलजमाव की स्थिति में लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। नए पुल के निर्माण से यह समस्या स्थायी रूप से हल होगी और आसपास के गांवों तथा बाजारों में संपर्क स्थापित होगा।


उपमुख्यमंत्री ने बताया कि यह कार्य बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड, पटना द्वारा कराया जाएगा। योजना की निविदा, तकनीकी स्वीकृति मिलने के बाद प्रारंभ होगी। साथ ही, अगर संबंधित मार्ग OPRMC के तहत है तो पहले उसे विलोपित किया जाएगा। यदि यह किसी अन्य विभाग के अधीन है तो विधिवत हस्तांतरण और DLP समाप्त होने के बाद ही कार्य प्रारंभ कराया जाएगा।


इस योजना के तहत वर्ष 2025-26 में 1597.00 लाख तथा 2026-27 में 1064.00 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। योजना की प्रगति की प्रतिमाह समीक्षा मुख्य अभियंता (अनुश्रवण), पथ निर्माण विभाग, पटना एवं प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड, पटना के द्वारा किया जाएगा।


उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा बिहार में सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार ग्रामीण और शहरी सड़कों और पुलों के निर्माण को नई गति प्रदान कर रही है। 2005 की स्थिति की तुलना में आज बिहार में एक मजबूत और विस्तृत सड़क-पुल नेटवर्क तैयार हुआ है। मुंगेर में प्रस्तावित उच्चस्तरीय RCC पुल के निर्माण से लोगों को बेहतर आवागमन सुविधा, व्यापारिक लाभ और आपात स्थिति में बिना किसी रुकावट के परिवहन की सुविधा मिलेगी।