Bihar News: सदर अस्पताल में मिला 25 वर्षीय युवक का शव, प्रेमिका के परिवार वालों पर हत्या का आरोप आतंकवादी हमले के खिलाफ पटना में महागठबंधन का कैंडल मार्च, तेजस्वी यादव-मुकेश सहनी सहित कई नेता रहे मौजूद Road Accident: भारतीय सेना के जवान की सड़क हादसे में मौत, पिता के निधन के बाद छुट्टी पर आए थे घर गोपालगंज में 4 दिन से लापता युवती की लाश बगीचे से बरामद, हत्या के विरोध में परिजनों ने किया सड़क जाम हंगामा CSKvsSRH: 10वें स्थान को लेकर CSK और SRH में रोचक जंग के बीच चेन्नई को मिले भविष्य के 2 सुपरस्टार BIHAR NEWS: विनोद सिंह गुंजियाल बने बिहार के नये मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, 2007 बैच के हैं IAS अधिकारी महागठबंधन में महाघमासान होना तय! RJD से दबने को तैयार नहीं कांग्रेस, को-ओर्डिनेशन कमेटी में दिखा दिया अपना जोर Pahalgam Terror Attack: रूस की अपने नागरिकों को सलाह, “पाकिस्तान की यात्रा न करें”, भारत-पाक के बीच तनाव से पूरी दुनिया अलर्ट Sindhu Water Treaty: बूंद-बूंद पानी को तरसेगा पाकिस्तान! सिंधु जल समझौता को लेकर चल रही शाह की बैठक खत्म; पाक के खिलाफ बड़ा फैसला Sindhu Water Treaty: बूंद-बूंद पानी को तरसेगा पाकिस्तान! सिंधु जल समझौता को लेकर चल रही शाह की बैठक खत्म; पाक के खिलाफ बड़ा फैसला
04-Mar-2025 04:27 PM
By FIRST BIHAR
Patna News: जेपी गंगा पथ परियोजना का विस्तार 142 किलोमीटर तक होगा, जो पटना में गंगा के सात प्रमुख पुलों से जुड़ेगा। इनमें कोइलवर पुल, शेरपुर दिघवारा पुल, जेपी सेतु, गांधी सेतु, कच्ची दरगाह-बिदुपुर सेतु, बख्तियारपुर-ताजपुर सेतु, और राजेंद्र सेतु शामिल हैं। यह परियोजना मोकामा से कुछ आगे तक जाएगी और इससे उत्तर तथा दक्षिण बिहार के बीच आवागमन को सुगम बनाएगी। इस मार्ग से व्यावसायिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।
यह भारत का पहला ऐसा मार्ग होगा जो किसी नदी के किनारे इतनी लंबी दूरी तय करेगा। इसके लिए 7561.31 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। बड़ी बात यह है कि इस मार्ग पर न तो बड़े और मालवाहक वाहनों को अनुमति होगी, और न ही टोल टैक्स लिया जाएगा। इसे सिटी रोड के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा। जेपी गंगा पथ के दक्षिण दीघा से सभ्यता द्वार के बीच के स्थान के सुंदरीकरण और नागरिक सुविधाओं के लिए 387.4 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। इस क्षेत्र में एक लाख पौधे लगाए जाएंगे और यहां वनस्पति उद्यान, वाकिंग व साइकिल ट्रैक, चिल्ड्रन पार्क, तथा तितली पार्क का निर्माण किया जाएगा।
इसके अलावा, गांधी मैदान के निकट एकता भवन परिसर में पटना हाट और पार्किंग का निर्माण किया जाएगा, जिसके लिए 61.34 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यहां बिहार के प्रमुख उत्पादों की बिक्री होगी। सभ्यता द्वार को पूरब में नए गंगा घाट और पश्चिम में एकता भवन से जोड़ा जाएगा। रूपसपुर नहर से सगुना मोड़ तक नेहरू पथ के दोनों ओर भूमिगत नाले पर सड़क निर्माण कर चौड़ीकरण किया जाएगा। यह परियोजना 318.51 करोड़ रुपये की लागत से पश्चिमी पटना क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुधारने में सहायक होगी। इस क्षेत्र का सुंदरीकरण भी किया जाएगा।
दानापुर में नेहरू पथ से गोला रोड का चौड़ीकरण 21.34 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा, जबकि खगौल-नेहरू पथ-अशोक राजपथ तक रूपसपुर नहर पथ का चौड़ीकरण एवं निर्माण होगा। इससे दानापुर-बिहटा एलिवेटेड पथ से जुड़ाव होगा, जिससे बड़ी आबादी को लाभ मिलेगा। राजीवनगर और आनंदपुरी नाले पर बनेगा नया मार्ग। राजीवनगर नाले को पाट कर कुर्जी में अशोक राजपथ से 4.26 किलोमीटर लंबी चार-लेन सड़क का निर्माण किया जाएगा, जिसकी लागत 180.99 करोड़ रुपये है। इसी तरह, आनंदपुरी नाले पर 4.05 किलोमीटर लंबी सड़क बाबा चौक से अटल पथ होते हुए राजापुर पुल तक 91.27 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी।
इसके अलावा, मंदिरी नाले पर चार लेन सड़क का निर्माण किया जाएगा, जो जेपी गंगा पथ से जुड़कर नेहरू पथ तक का सीधा संपर्क स्थापित करेगा, जिससे पीएमसीएच से एम्स तक पहुंचना आसान होगा। इस परियोजना के लिए 52.28 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 21 फरवरी को प्रगति यात्रा के दौरान 32 योजनाओं की घोषणाएं की थीं, जिनके लिए कुल 10,871.68 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई। अब जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि इन योजनाओं का कार्यान्वयन रिकॉर्ड समय में किया जाए, ताकि जनता को समय पर इसका लाभ मिल सके।