Bihar News: बिहार के थाने में तैनात जवान को अचानक आया हार्ट अटैक, देखते ही देखते चली गई जान Bihar News: सीएम नीतीश कुमार ने भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ियों को किया सम्मानित, प्लेयर्स को 10 लाख और सपोर्ट स्टाफ को सौंपे पांच लाख Bihar News: सीएम नीतीश कुमार ने भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ियों को किया सम्मानित, प्लेयर्स को 10 लाख और सपोर्ट स्टाफ को सौंपे पांच लाख Bihar Politics: ‘खाते हैं भारत का और गाते हैं पाकिस्तान का’ रोहित कुमार सिंह का राहुल गांधी पर बड़ा हमला Bihar Politics: ‘खाते हैं भारत का और गाते हैं पाकिस्तान का’ रोहित कुमार सिंह का राहुल गांधी पर बड़ा हमला Bihar News: बिहार में डायरिया से दो लोगों की मौत, एक सौ से अधिक लोग संक्रमित; मेडिकल टीम पहुंची गांव Bihar News: बिहार में डायरिया से दो लोगों की मौत, एक सौ से अधिक लोग संक्रमित; मेडिकल टीम पहुंची गांव OMG...मंगल पांडेय की 'पत्नी' के बैंक अकाउंट में 2 करोड़ 12 लाख जमा, प्रशांत किशोर ने सबूत के साथ 'स्वास्थ्य मंत्री' की खोली पोल, एक मौका दिया - जवाब दीजिए नहीं तो यह भी बता देंगे कहां-कहां से लिए पैसे.... Bihar ration card: राशन कार्ड नहीं बना है तो कागजात तैयार कर लीजिए, बिहार में इस दिन से शुरू हो रहा विशेष अभियान, सभी पंचायतों में लगेगा कैंप Bihar ration card: राशन कार्ड नहीं बना है तो कागजात तैयार कर लीजिए, बिहार में इस दिन से शुरू हो रहा विशेष अभियान, सभी पंचायतों में लगेगा कैंप
19-Sep-2025 05:50 PM
By FIRST BIHAR
Bihar News: नीतीश सरकार ने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की शुरुआत की है, जिसके तहत 22 सितंबर को प्रदेश की 50 लाख महिलाओं को पहली किस्त में 10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जायेगी। इस प्रोत्साहन राशि का सीधा हस्तान्तरण लाभार्थी महिलाओं के खाते में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों डीबीटी के माध्यम से किया जाएगा। जिससे महिलाओं को अपने पसंद का व्यवसाय शुरु करने में सहूलियत होगी। इस योजना का लाभ उठाने वाली महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने में भी काफी मदद करेगा। साथ ही इस योजना से गांव व कस्बों में रहने वाली महिलाओं के जीवन में बड़ा बदलाव आएगा।
शहरी महिलाओं को भी इस योजना का मिलेगा लाभ
बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा शुरु किये गये इस परियोजना को बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति के माध्यम से किया गया है, इसमें शहरी क्षेत्रों में योजना के नगर विकास व आवास विभाग की मदद ली जाएगी। ताकि शहर में रहनेवाली महिलाएं भी इस योजना का लाभ उठा सकें। वहीं महिलाओं को रोजगार आरंभ करने के बाद 2 लाख रुपए तक की सहायता राशि भी दी जाएगी।
महिलाएं होंगी सक्षम, तो बढ़ेगी प्रदेश के विकास की रफ्तार
मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना सिर्फ महिलाओं को आर्थिक संबल देने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह पूरे प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नई ऊर्जा देने वाली योजना साबित होगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यह महत्वाकांक्षी पहल न केवल महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाएगी, बल्कि उनके परिवारों के सपनों को भी साकार करेगी। जब महिलाएं अपने हुनर और मेहनत के दम पर रोजगार के अवसरों का सृजन करेंगी, तो इसका सीधा असर स्थानीय और राज्य स्तर की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा। महिलाएं छोटे उद्योग, कुटीर उद्योग, सेवा आधारित कार्य और व्यवसाय शुरू करेंगी, जिससे रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे और स्थानीय बाजार को भी मजबूती मिलेगी। यह पहल ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों की आर्थिक धारा को गति प्रदान करेगी।
इस योजना का एक बड़ा उदाहरण हाल ही में सामने आया है, जब जीविका दीदियों ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत पुलिसकर्मियों और स्कूली बच्चों के लिए वर्दी तैयार करने का जिम्मा उठाया। इस कदम ने यह साबित कर दिया है कि महिलाओं की मेहनत और लगन से न केवल समाज की जरूरतें पूरी की जा सकती हैं, बल्कि राज्य की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती दी जा सकती है। आगे चलकर इसी तरह की पहलें महिलाओं को बड़े स्तर पर उद्यमी बनने का अवसर देंगी।
अधिकार केंद्र पर हो रहा रजिस्ट्रेशन
इस योजना का लाभ उठाने की इच्छुक महिलाएं न केवल बिहार सरकार के पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकती हैं, बल्कि इसके लिए प्रखंडवार अधिकार केंद्रों की भी स्थापना की गई है, जहां जाकर वे आसानी से अपना नाम रजिस्टर्ड करवा सकती हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इस ऐतिहासिक पहल से प्रदेश की महिलाएं न केवल आत्मनिर्भर बनेंगी, बल्कि नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट – महिला सशक्तिकरण को एक नई उड़ान भी मिलेगी। यह स्पष्ट संकेत है कि आने वाले समय में बिहार की महिलाएं आर्थिक और सामाजिक दोनों ही मोर्चों पर बदलाव की सबसे बड़ी ताकत बनकर उभरेंगी।