शारदा सिन्हा को पद्म विभूषण, सुशील मोदी और पंकज उधास को पद्म भूषण अवार्ड, मरणोपरांत मिला सम्मान Sanjeev Mukhiya: EOU के सामने संजीव मुखिया कई राज उगले, कहा..पटना-रांची-दरभंगा-धनबाद के कई डॉक्टर सॉल्वर गैंग में थे शामिल बेटी की शादी से पहले होने वाले दामाद के साथ सास फरार, मोबाइल फोन बना इस अनोखे प्रेम कहानी का सूत्रधार Paresh Rawal: क्यों वीरू देवगन की सलाह पर 15 दिनों तक खुद का ही पेशाब पीते रहे परेश रावल, बाद में डॉक्टर्स भी रह गए थे हैरान पटना में बना अनोखा रिकॉर्ड, लॉ प्रेप ने रचा वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दरभंगा में साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश, टेलीग्राम के जरिए 2.61 लाख की ठगी, 65 हजार रुपये अकाउंट में कराया वापस Manoj Bajpayee: खुद को 'सस्ता मजदूर' क्यों मानते हैं मनोज बाजपेयी? कारण जान आप भी कहेंगे ‘ये तो सरासर नाइंसाफी है’ दरभंगा में साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश, टेलीग्राम के जरिए 2.61 लाख की ठगी, 65 हजार रुपये अकाउंट में कराया वापस Bihar Crime News: जमीनी विवाद को लेकर 2 पक्षों में खूनी संघर्ष, आधा दर्जन लोग घायल, गांव में दहशत का माहौल बिहार में बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों का तबादला, देखिए पूरी लिस्ट..
28-Apr-2025 08:30 AM
By First Bihar
Bihar News: बिहार में चुनावी साल है। ऐसे में तमाम राजनीतिक पार्टी अपने-अपने तौर तरीकों से वोटरों को रिझाने में लगी हुई है। विपक्ष जहां युवाओं समेत सभी वर्ग के वोटरों से नए-नए वादे कर रहा है तो वहीँ सता में बैठी गठबंधन की सरकार भी कुछ न कुछ ऐसा काम कर रही है कि वोटरों का साथ उनके पास ही रहे हैं। ऐसे में चुनावी साल में यह भी देखने को मिल रहा है कि बिहार नई ट्रेनों का हब बनता जा रहा है। चाहे हम इसमें बात कर लें, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की या फिर कुछ दिन पहले शुरू हुई अमृत भारत मेट्रो ट्रेन की तो अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर यह चुनावी तरकीब है या इसके पीछे की वजह कुछ और है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में थोड़ा विस्तार से।
भारत में रेलवे के क्षेत्र में हो रहे व्यापक बदलावों का लाभ अब बिहार के यात्रियों को भी मिल रहा है। इस रेल सुविधाओं से राज्य अब अत्याधुनिक तकनीक से तैयार वंदे भारत, अमृत भारत और नमो भारत जैसी ट्रेनों का संगम बन गया है। इन ट्रेनों के संचालन से न केवल यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं, बल्कि यात्रा समय में भी काफी बचत हो रही है।
बिहार को पड़ोसी राज्यों से जोड़ने वाला आधुनिक विकल्प
वर्तमान में पटना से पांच वंदे भारत ट्रेनों का परिचालन हो रहा है, जो बिहार को उत्तर प्रदेश, झारखंड और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों से जोड़ रही हैं। इन ट्रेनों में शामिल हैं:
पटना – गोमती नगर (लखनऊ) वंदे भारत
पटना – रांची वंदे भारत
पटना – टाटा नगर वंदे भारत
पटना – न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत
एक अन्य प्रस्तावित मार्ग (संभावित विस्तार)
इन ट्रेनों से व्यवसायियों, छात्रों और पर्यटकों को तेज़, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का विकल्प मिल रहा है। खासकर पटना से गोमतीनगर और पटना से रांची वंदे भारत को यात्रियों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है।
सीमावर्ती बिहार से मुंबई तक सीधा संपर्क
भारतीय रेलवे ने सहरसा से लोकमान्य तिलक टर्मिनस (मुंबई) के बीच अमृत भारत ट्रेन की शुरुआत कर बिहार को देश की आर्थिक राजधानी से सीधे जोड़ दिया है। यह ट्रेन पाटलिपुत्र, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर जैसे प्रमुख स्टेशनों से गुजरती है। ट्रेन का परिचालन 4 मई 2025 से हर रविवार को किया जाएगा। सहरसा और आसपास के इलाकों से बड़ी संख्या में लोग रोज़गार के लिए मुंबई जाते हैं। रेलवे के इस कदम से उन्हें अब बेहतर और सुविधाजनक कनेक्टिविटी मिलेगी।
नमो भारत ट्रेन: उत्तरी बिहार को राजधानी पटना से जोड़ने वाला प्रीमियम विकल्प
नमो भारत ट्रेन को जयनगर से पटना के बीच चलाया जा रहा है। यह ट्रेन देश में दूसरी नमो भारत ट्रेन है और गुजरात के बाद पहली बार बिहार में शुरू की गई है। यह ट्रेन उत्तरी बिहार के सीमावर्ती जिलों को पटना से जोड़ती है और रोज़ कामकाज के लिए राजधानी आने-जाने वाले यात्रियों के लिए बेहद उपयोगी साबित हो रही है। इस ट्रेन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यात्री सुबह राजधानी पहुंचकर दिनभर के काम निपटाकर शाम को लौट सकते हैं। इससे सरकारी कर्मियों, छात्रों और व्यापारियों को बड़ी राहत मिली है।
बिहार को बना रहे हैं रेलवे हब
रेल मंत्रालय की योजना के तहत बिहार को अब ट्रांसपोर्टेशन और रेलवे नेटवर्क के लिहाज़ से एक बड़ा केंद्र बनाने की दिशा में काम हो रहा है। स्टेशनों के आधुनिकीकरण, ट्रेनों की गति बढ़ाने, और नई लाइनों के विस्तार के ज़रिए राज्य के हर हिस्से को बेहतर रेल कनेक्टिविटी देने की कोशिश जारी है।
रेलवे मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक, भविष्य में अमृत भारत और वंदे भारत ट्रेनों के और भी रूट बिहार से जोड़े जाएंगे।बिहार में वंदे भारत, अमृत भारत और नमो भारत ट्रेनों के संचालन ने राज्य की कनेक्टिविटी, यात्री सुविधा और समय की बचत में क्रांतिकारी बदलाव लाया है। रेलवे का यह आधुनिक चेहरा अब बिहार को देश के अन्य हिस्सों से तेज़ी से जोड़ रहा है। अब देखना दिलचस्प होगा की इसका असर चुनाव में दिखेगा या नहीं।