ब्रेकिंग न्यूज़

जेब में फटा iPhone-13, गंभीर रूप से झुलसा युवक, Apple की सुरक्षा पर उठे सवाल मोतिहारी में युवक की चाकू मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम, SIT का गठन RCBvsRR: “जागो, विपक्षी टीम के गेंदबाजों को कूटो और सो जाओ”, इस सीजन कोहली के पांचवे अर्धशतक के बाद सामने आई फैंस की प्रतिक्रियाएं पहलगाम हमले का मामला पहुंचा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार उच्चायोग के पास, पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग BSF Jawan Captured: गलती से जीरो लाइन को पार कर गया BSF जवान, पाक रेंजर्स ने हिरासत में लिया चली समीयाना में आज तोहरे चलते गोली..बर्थडे पार्टी में कट्टा लहराकर युवक-युवतियों ने किया डांस, वीडियो हो गया वायरल भारत की कार्रवाई के खिलाफ पाकिस्तान ने उठाए कदम, एयरस्पेस और वाघा बॉर्डर को किया बंद Pahalgam Terror Attack: ढाबे वाले की गलती ने बचा ली 11 लोगों की जान, पहलगाम हमले में बाल-बाल बचे पर्यटकों की आपबीती Bihar Politics: VIP ने सुपौल के छातापुर में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा हुए शामिल महागठबंधन की बैठक में CM फेस पर फिर चर्चा नहीं: तेजस्वी को जवाब नहीं सूझा, कहा-पिछली ही बैठक में सब तय हुआ था, होशियार लोग समझ रहे हैं

Bihar News: बिहार और झारखंड में पहली बार शुरू होने जा रही हेलीकॉप्टर सेवा, जानिए रेट और सुविधाएं

Bihar News: अब बिहार-झारखंड के लोगों को खास मौकों पर हेलीकॉप्टर की सुविधा लेने के लिए किसी अन्य राज्य के एंजेंसियों की सेवा लेने की जरुरत नहीं है. उन्हें उचित मूल्य पर अब युवराज ग्रुप एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराएगी.

Bihar News

03-Apr-2025 12:57 PM

By First Bihar

Bihar News: महानगरों की तरह अब बिहार और झारखंड राज्य में भी हेलीकॉप्टर की सेवाएं शुरू होने जा रही हैं, यहां अच्छी बात यह है कि प्रदेश के ही युवा एवं उद्द्यमी इस सेवा का संचालन करते नजर आएँगे. अब आपको इन दोनों राज्यों में से कहीं भी जाना है तो आप रांची से उस स्थान के लिए सीधा हेलीकॉप्टर बुक कर सकते हैं. विशेष बात यह भी है कि हेलीकॉप्टर के लिए न्यूनतम दरें इस दौरान निम्नतम रहने वाली हैं, ताकि भविष्य में महानगरों की तरह यहां भी उड्डयन व्यवसाय को बढ़ावा दिया जा सके.


इन यात्राओं के लिए दरें प्रति घंटे के हिसाब से निर्धारित की जाएंगी. जानकारी के मुताबिक़ शुरुआत में शादी समारोह, पार्टियां, या आपात सेवाओं के लिए इन हेलीकॉप्टरों की उपलब्धता होगी. जिसके बाद में एयर एम्बुलेंस या अन्य ख़ास आयोजनों के लिए भी आप यहां से हेलीकॉप्टर किराए पर ले सकते हैं. बताते चलें कि इस सेवा की शुरुआत ‘युवराज ग्रुप एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड’ द्वारा की गई है. जानकारी के मुताबिक़ इस कंपनी के पास 10 हेलीकॉप्टर मौजूद हैं. जिनमें 4 सीटों से लेकर 12 सीटों वाले हेलीकॉप्टर तक शामिल हैं.


गौरतलब है कि आजकल ख़ास समारोहों के आयोजनों के लिए हेलीकॉप्टर का चलन काफी तेजी से बढ़ रहा है, अब तक इसके लिए राज्य के बाहर स्थित एजेंसियों की मदद ही ली जाती रही थी, लेकिन अब इस दिशा में बदलाव होने जा रहा और लोग यहीं से इस सेवा का लाभ ले सकेंगे. केवल यही नहीं, राजनीतिक कार्यक्रम व चुनाव के दौरान तो इन हेलीकॉप्टरों का उपयोग और भी धरल्ले से होता है. ऐसे में काफी लोगों को इस शुरू होने जा रही महत्वपूर्ण सेवा का लाभ मिलेगा.


वर्तमान रेट की बात करें तो अभी इन हेलीकॉप्टरों का किराया प्रति घंटे एक से डेढ़ लाख रुपए निर्धारित किया गया है. उपलब्धता के आधार पर रेट ऊपर नीचे होना भी संभव है. इनके अलावा आपको GST का 18 प्रतिशत भी देना होगा. केवल यही नहीं लैंडिंग के लिए स्थानीय प्रशासन से अनुमति व अन्य आवश्यक खर्चे भी बुकिंग कराने वाली पार्टी को ही उठाने होंगे.