ब्रेकिंग न्यूज़

जेब में फटा iPhone-13, गंभीर रूप से झुलसा युवक, Apple की सुरक्षा पर उठे सवाल मोतिहारी में युवक की चाकू मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम, SIT का गठन RCBvsRR: “जागो, विपक्षी टीम के गेंदबाजों को कूटो और सो जाओ”, इस सीजन कोहली के पांचवे अर्धशतक के बाद सामने आई फैंस की प्रतिक्रियाएं पहलगाम हमले का मामला पहुंचा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार उच्चायोग के पास, पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग BSF Jawan Captured: गलती से जीरो लाइन को पार कर गया BSF जवान, पाक रेंजर्स ने हिरासत में लिया चली समीयाना में आज तोहरे चलते गोली..बर्थडे पार्टी में कट्टा लहराकर युवक-युवतियों ने किया डांस, वीडियो हो गया वायरल भारत की कार्रवाई के खिलाफ पाकिस्तान ने उठाए कदम, एयरस्पेस और वाघा बॉर्डर को किया बंद Pahalgam Terror Attack: ढाबे वाले की गलती ने बचा ली 11 लोगों की जान, पहलगाम हमले में बाल-बाल बचे पर्यटकों की आपबीती Bihar Politics: VIP ने सुपौल के छातापुर में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा हुए शामिल महागठबंधन की बैठक में CM फेस पर फिर चर्चा नहीं: तेजस्वी को जवाब नहीं सूझा, कहा-पिछली ही बैठक में सब तय हुआ था, होशियार लोग समझ रहे हैं

Bihar Education News: एक जिले का DEO रहते और कितने आरोप पत्र गठित होंगे ? जनवरी में पहला, मार्च में शुरू हुई दूसरी विभागीय कार्यवाही, आगे क्या होगा..

Bihar Education News: मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) में पदस्थापित जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार पर दो बार विभागीय कार्यवाही शुरू की गई है। आरोप हैं कि उन्होंने स्कूलों में गुणवत्ताविहीन बेंच-डेस्क की खरीद,परीक्षा सामग्री के वितरण में लापरवाही बरती.

Bihar Education News, मोतिहारी समाचार,Bihar Education Department, bihar government school, bihar news, bihar samachar, today bihar news,Bihar Education News  DEO Sanjeev Kumar  पूर्वी चंपारण शिक्षा घो

04-Apr-2025 05:07 PM

By First Bihar

Bihar Education News:  बिहार के एक जिले में ऐसे जिला शिक्षा पदाधिकारी हैं, जिनके खिलाफ वर्तमान पदस्थापन वाले स्थान पर गड़बड़ी करने के आरोप में जनवरी 2025 में पहली दफे विभागीय कार्यवाही शुरू करने का आदेश हुआ। पहली रिपोर्ट आई नहीं, दूसरे मामले में दूसरी विभागीय कार्यवाही शुरू हो गई है. शिक्षा विभाग ने उक्त जिला शिक्षा पदाधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही चलाने का आदेश दो महीने में दूसरी बार जारी किया है.

गंभीर आरोपों में घिर डीईओ संजीव कुमार 

मामला पूर्वी चंपारण(मोतिहारी ) से जुड़ा है. मोतिहारी के जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार के खिलाफ शिक्षा विभाग के निदेशक(प्रशासन) ने 15 जनवरी 2025 को विभागीय कार्यवाही चलाने का पहला पत्र जारी किया. यह कार्यवाही अभी चल ही रही है, अब दूसरी विभागीय कार्यवाही का आदेश 28 मार्च को निदेशक(प्रशासन) की तरफ से ही जारी की गई है. 15 जनवरी 2025 के शिक्षा विभाग के आदेश में कहा गया है कि पूर्वी चंपारण के जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार की सरकारी विद्यालयों में गुणवत्ता विहीन बेंच-डेस्क क्रय में गड़बड़ी करने के आरोप हैं. ऐसे में इनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही चलाने का आदेश दिया जाता है. इनके खिलाफ वृहद जांच की आवश्यकता है. ऐसे में विभाग के विशेष सचिव सतीश चंद्र झा को संचालन पदाधिकारी नियुक्त किया जाता है. 

  डीईओ संजीव कुमार के खिलाफ विभागीय कार्यवाही चलाने का दूसरा आदेश 28 मार्च को 

पूर्वी चंपारण के जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार के खिलाफ एक और विभागीय कार्यवाही चलेगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा नौवीं एवं 11वीं की गोपनीय वार्षिक सामग्री को सुरक्षित ढंग से नहीं रखने, प्रश्न पत्रों को विद्यालय में ससमय वितरित करने के लिए पर्याप्त कर्मियों की नियुक्ति नहीं करने के आरोप प्रथम दृष्टया प्रमाणित हैं. ऐसे में शिक्षा विभाग ने संकल्प जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि राज्यपाल को यह विश्वास हो रहा है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी पूर्वी चंपारण संजीव कुमार ने ड्यूटी का सही तरीके से निर्वहन नहीं किया. ऐसे में इन आरोपों की वृहद जांच के लिए विभागीय कार्यवाही प्रारंभ करना जरूरी है. 28 मार्च को निदेशक प्रशासन की तरफ से यह पत्र जारी किया गया है. 

शिक्षा विभाग के अपर सचिव सुनील कुमार को संचालन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है. जबकि तिरहुत प्रमंडल मुजफ्फरपुर के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक को उपस्थापन पदाधिकारी बनाया गया है. शिक्षा विभाग ने निर्देश दिया है कि 3 महीने के अंदर संचालन पदाधिकारी विभागीय कार्यवाही संपन्न कर अपना प्रतिवेदन दें .इसी आरोप में पूर्वी चंपारण जिले के माध्यमिक शिक्षा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नित्यम कुमार गौरव के खिलाफ भी विभागीय कार्यवाही चलने का निर्णय लिया गया है.