ब्रेकिंग न्यूज़

जेब में फटा iPhone-13, गंभीर रूप से झुलसा युवक, Apple की सुरक्षा पर उठे सवाल मोतिहारी में युवक की चाकू मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम, SIT का गठन RCBvsRR: “जागो, विपक्षी टीम के गेंदबाजों को कूटो और सो जाओ”, इस सीजन कोहली के पांचवे अर्धशतक के बाद सामने आई फैंस की प्रतिक्रियाएं पहलगाम हमले का मामला पहुंचा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार उच्चायोग के पास, पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग BSF Jawan Captured: गलती से जीरो लाइन को पार कर गया BSF जवान, पाक रेंजर्स ने हिरासत में लिया चली समीयाना में आज तोहरे चलते गोली..बर्थडे पार्टी में कट्टा लहराकर युवक-युवतियों ने किया डांस, वीडियो हो गया वायरल भारत की कार्रवाई के खिलाफ पाकिस्तान ने उठाए कदम, एयरस्पेस और वाघा बॉर्डर को किया बंद Pahalgam Terror Attack: ढाबे वाले की गलती ने बचा ली 11 लोगों की जान, पहलगाम हमले में बाल-बाल बचे पर्यटकों की आपबीती Bihar Politics: VIP ने सुपौल के छातापुर में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा हुए शामिल महागठबंधन की बैठक में CM फेस पर फिर चर्चा नहीं: तेजस्वी को जवाब नहीं सूझा, कहा-पिछली ही बैठक में सब तय हुआ था, होशियार लोग समझ रहे हैं

Bihar Education News: नीतीश राज का वो 'टॉपर घोटाला'...प्रोडिकल साइंस' की पोल खुली तो हिल गई थी सरकार, बोर्ड के अफसर को अब मिली सजा

Bihar Education News:बिहार के चर्चित टॉपर घोटाले में बड़ी कार्रवाई हुई है। शिक्षा विभाग ने तत्कालीन सचिव हरिहरनाथ झा को दोषी पाते हुए पेंशन में 5% कटौती और जीवन निर्वाह भत्ता तक सीमित भुगतान की सजा दी है। जानिए पूरी रिपोर्ट।

Bihar Education News, rubi rai, bihar board, बिहार टॉपर घोटाला, हरिहरनाथ झा, बिहार शिक्षा विभाग, रूबी राय, बच्चा राय, बिहार बोर्ड, टॉपर स्कैम, शिक्षा घोटाला बिहार, नीतीश सरकार, विशुन राय कॉलेज

17-Apr-2025 12:34 PM

By Viveka Nand

Bihar Education News: बिहार का चर्चित टॉपर घोटाला, जिसने देशभर में बिहार की फजीहत हुई थी. इसके आरोपी शिक्षा विभाग के अधिकारी को सरकार ने दंड दिया है. 2016 में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में टॉपर घोटाला हुआ था.तब यह मामला देश भर में सुर्खियां बटोरी थी. नीतीश सरकार की शिक्षा व्यवस्था की पोल-पट्टी खुली थी. 

टॉपर घोटाले के खेल में शामिल अधिकारी को अब मिली सजा

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्कालीन सचिव हरिहरनाथ झा को टॉपर घोटाला मामले में 1 जुलाई 2016 को निलंबित किया गया था. इसी बीच 31 जनवरी 2017 को हरिहरनाथ झा सेवानिवृत हो गए. 10 अक्टूबर 2017 से उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही संचालित की गई . संचालन पदाधिकारी से मिले जांच प्रतिवेदन की समीक्षा के बाद शिक्षा विभाग ने तत्कालीन सचिव हरिहरनाथ झा को निलंबन अवधि में मात्र जीवन निर्वाह भत्ता का भुगतान एवं पेंशन से 5 वर्षों के लिए 5% राशि की कटौती का दंड देने का निर्णय लिया . इस प्रस्ताव पर बिहार लोक सेवा आयोग ने भी सहमति दे दी. इसके बाद शिक्षा विभाग के विशेष सचिव सह निदेशक (प्रशासन) सुबोध कुमार चौधरी ने इस संबंध में संकल्प जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि रिटायर्ड अधिकारी हरिहरनाथ झा की पेंशन से अगले 5 वर्षों के लिए 5% कटौती की जाएगी. साथ ही निलंबन अवधि में सिर्फ जीवन निर्वाह भत्ता का ही भुगतान होगा.

क्य़ा है बिहार का टॉपर घोटाला.....

विदित हो कि 2016 में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा ली गई इंटर आर्ट्स परीक्षा में वैशाली के विशुन राय महाविद्यालय की छात्रा रूबी राय ने टॉप किया था. इसके बाद मीडिया इंटरव्‍यू में उसने अपने विषय पॉलिटिकल साइंस को 'प्रोडिकल सांइस' कहते हुए बताया था कि इसमें खाना बनाने की पढ़ाई होती है. बच्‍चा राय के कॉलेज की इस प्रोडिकल गर्ल के उक्‍त इंटरव्‍यू के बाद विवाद बढ़ गया. नीतीश सरकार की शिक्षा व्यवस्था की पोल खुलने लगी. देश-दुनिया के लोग जान गए कि जिसे बिहार बोर्ड ने टॉपर घोषित किया है वो अपने विषय के बारे में भी नहीं जानती. सरकार की फजीहत होने के बाद जांच समिति गठित की गई. इसके बाद घोटाले की परतें उघड़ती चली गईं. इस टॉपर घोटाला में बच्चा राय की प्रमुख भूमिका बताई गई थी. परीक्षा में बच्चा राय के कॉलेज के छात्र टॉप किया करते थे। इस गोरखधंधे में बिहार बोर्ड के बड़े अधिकारियों की संलिप्तता साबित हुई। घोटाले की गाज बिहार बोर्ड के तत्‍कालीन अध्‍यक्ष लालकेश्‍वर प्रसाद तथा उनकी पत्‍नी सहित कई अन्‍य दिग्गजाें पर भी गिरी थी. बोर्ड अध्यक्ष समेत कई अन्य लोग जेल गए थे.