ब्रेकिंग न्यूज़

जेब में फटा iPhone-13, गंभीर रूप से झुलसा युवक, Apple की सुरक्षा पर उठे सवाल मोतिहारी में युवक की चाकू मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम, SIT का गठन RCBvsRR: “जागो, विपक्षी टीम के गेंदबाजों को कूटो और सो जाओ”, इस सीजन कोहली के पांचवे अर्धशतक के बाद सामने आई फैंस की प्रतिक्रियाएं पहलगाम हमले का मामला पहुंचा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार उच्चायोग के पास, पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग BSF Jawan Captured: गलती से जीरो लाइन को पार कर गया BSF जवान, पाक रेंजर्स ने हिरासत में लिया चली समीयाना में आज तोहरे चलते गोली..बर्थडे पार्टी में कट्टा लहराकर युवक-युवतियों ने किया डांस, वीडियो हो गया वायरल भारत की कार्रवाई के खिलाफ पाकिस्तान ने उठाए कदम, एयरस्पेस और वाघा बॉर्डर को किया बंद Pahalgam Terror Attack: ढाबे वाले की गलती ने बचा ली 11 लोगों की जान, पहलगाम हमले में बाल-बाल बचे पर्यटकों की आपबीती Bihar Politics: VIP ने सुपौल के छातापुर में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा हुए शामिल महागठबंधन की बैठक में CM फेस पर फिर चर्चा नहीं: तेजस्वी को जवाब नहीं सूझा, कहा-पिछली ही बैठक में सब तय हुआ था, होशियार लोग समझ रहे हैं

ips kamya mishra : बिहार की ‘लेडी सिंघम’ को ट्रेनिंग के दौरान घुटने पर बैठ हाथ में गुलाब लेकर IPS ने किया था प्रपोज, अब 28 साल की उम्र में दिया नौकरी से इस्तीफा, पढ़िए यह कहानी

ips kamya mishra : बिहार कैडर की तेजतर्रार आईपीएस काम्या मिश्रा ने इस्तीफा दे दिया है। उनका इस्तीफा राष्ट्रपति ने मंजूर कर लिया है। उन्होंने सिर्फ 22 साल की उम्र में यूपीएससी की सिविल सर्विसेज परीक्षा को क्रैक किया था।

ips kamya mishra

02-Apr-2025 09:12 AM

By First Bihar

ips kamya mishra : बिहार कैडर की आईपीएस अधिकारी काम्या मिश्रा ने इस्तीफा दे दिया है।  काम्या मिश्रा ने बीते साल अगस्त में पारिवारिक कारणों से इस्तीफा दिया था। इसके बाद से वह लंबी छुट्टियों पर चली गईं थीं। वहीं, अब बीती शाम उनका इस्तीफा राष्ट्रपति ने मंजूर कर लिया है। ऐसे में अब लोगों के मन में यह उत्सुकता बनी हुई है कि आखिर काम्या मिश्रा कौन है और इन्होने सिविल सेवा की परीक्षा में कब सफलता अर्जित की थी। इसके अलावा भी अन्य सवालों का जवाब लोग अलग -अलग जगहों पर तलाश रहे हैं। ऐसे में कुछ सवालों का जवाब हम यहां आपको बताते हैं। 


दरअसल,काम्या मिश्रा मूल रूप से ओडिशा की रहने वाली हैं।  वह अभी महज 28 साल की हैं। उन्होंने सिर्फ 22 साल की आयु में सिविल सर्विसेज क्रैक कर लिया था। उनके पिता एक बिजनेसमैन हैं। ऐसे में अब लोगों क्वे तरफ से यह सवाल किया जा रहा है कि जब इनकी उम्र महज 28 साल की ही थी तो इन्होंने इस्तीफा क्यों दिया? इसके जवाब में काम्या ने यह कहा है कि उन्होंने पारिवारिक कारणों से इस्तीफा दिया है।  


जानकारी के मुताबिक, काम्या मिश्रा ने 2019 में यूपीएससी सिविल सर्विसेज एग्जाम को क्रैक किया था। उन्हें देश में 172वीं रैंक मिली थी।  उन्होंने अपनी पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी के मशहूर लेडी श्रीराम कॉलेज से की है। अपने जॉब के शुरूआती समय में काम्या को हिमाचल कैडर मिला था। हालांकि, कुछ समय के बाद में उनका ट्रांसफर बिहार कैडर में कर दिया गया। 


काम्या मिश्रा के पति अवधेश भी आईपीएस अधिकारी हैं। काम्या मिश्रा के पति 2019 बैच के बिहार कैडर के अधिकारी हैं। आईपीएस के ट्रेनिंग के दौरान ही दोनों की मुलाकात हुई थी। IPS अवधेश दीक्षित ने 2019 में मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन (LBSNAA) में अपनी ट्रेनिंग की शुरुआत की। जहां उनकी मुलाकात काम्या मिश्रा से हुई। 


दोनों की सोच, रुचियां और आदतें इतनी मिलती-जुलती थीं कि दोस्ती तेजी से गहरी होती चली गई। उनके पति अवधेश बताते हैं, “ट्रेनिंग के दौरान हम मध्यप्रदेश के रतलाम में एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे। काम्या हमेशा मदद के लिए तैयार रहती थी, उनकी समझदारी और केयरिंग नेचर ने मुझे बहुत प्रभावित किया था।”प्यार की पहली पहल अवधेश दीक्षित द्वारा की गई थी। ट्रेनिंग के दौरान रतलाम कैंप में उन्होंने घुटनों पर बैठकर गुलाब के साथ काम्या को प्रपोज किया। यह क्षण किसी रोमांटिक फिल्म के दृश्य जैसा था। काम्या ने बिना किसी झिझक के ‘हां’ कह दिया क्योंकि उनके दिल में भी अवधेश के लिए सॉफ्ट कॉर्नर पहले से था। दोनों को कॉफी बेहद पसंद थी, इसलिए उनकी कई डेट्स सिर्फ कॉफी टेबल पर ही गुजरती थीं। काम्या और अवधेश ने साल 2022 में राजस्थान के उदयपुर में शादी की।



आपको बताते चलें कि, काम्या मिश्रा बिहार पुलिस में विभिन्न पदों पर रहीं। तेजतर्रार अंदाज के लिए उन्हें लेडी सिंघम के नाम से जाना जाने लगा। 2024 में पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतनराम के हत्याकांड का बहुत जल्द खुलासा कर उन्होंने खूब तारीफ बटोरी।