ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: सदर अस्पताल में मिला 25 वर्षीय युवक का शव, प्रेमिका के परिवार वालों पर हत्या का आरोप आतंकवादी हमले के खिलाफ पटना में महागठबंधन का कैंडल मार्च, तेजस्वी यादव-मुकेश सहनी सहित कई नेता रहे मौजूद Road Accident: भारतीय सेना के जवान की सड़क हादसे में मौत, पिता के निधन के बाद छुट्टी पर आए थे घर गोपालगंज में 4 दिन से लापता युवती की लाश बगीचे से बरामद, हत्या के विरोध में परिजनों ने किया सड़क जाम हंगामा CSKvsSRH: 10वें स्थान को लेकर CSK और SRH में रोचक जंग के बीच चेन्नई को मिले भविष्य के 2 सुपरस्टार BIHAR NEWS: विनोद सिंह गुंजियाल बने बिहार के नये मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, 2007 बैच के हैं IAS अधिकारी महागठबंधन में महाघमासान होना तय! RJD से दबने को तैयार नहीं कांग्रेस, को-ओर्डिनेशन कमेटी में दिखा दिया अपना जोर Pahalgam Terror Attack: रूस की अपने नागरिकों को सलाह, “पाकिस्तान की यात्रा न करें”, भारत-पाक के बीच तनाव से पूरी दुनिया अलर्ट Sindhu Water Treaty: बूंद-बूंद पानी को तरसेगा पाकिस्तान! सिंधु जल समझौता को लेकर चल रही शाह की बैठक खत्म; पाक के खिलाफ बड़ा फैसला Sindhu Water Treaty: बूंद-बूंद पानी को तरसेगा पाकिस्तान! सिंधु जल समझौता को लेकर चल रही शाह की बैठक खत्म; पाक के खिलाफ बड़ा फैसला

मुजफ्फरपुर समाहरणालय परिसर में कचरे में फेंके मिले वोटर कार्ड...नवंबर में प्रस्तावित है बिहार विधानसभा चुनाव

मुजफ्फरपुर समाहरणालय में कचरे में फेंके गए वोटर आइकार्ड मिलने से कई तरह के सवाल उठने शुरू हो गए हैं। उपनिर्वाचन अधिकारी सत्यप्रिय कुमार ने कहा है कि अब कलर वोटर कार्ड आ गया है। यह सभी पुराना ब्लैक एंड वाइट कार्ड है, इसलिए फेंक दिया गया होगा।

मुजफ्फरपुर समाहरणालय परिसर में कचरे में फेंके मिले वोटर कार्ड...नवंबर में प्रस्तावित है बिहार विधानसभा चुनाव

04-Mar-2025 10:20 AM

By First Bihar

Muzaffarpur News : बिहार में विधानसभा चुनाव नवंबर में प्रस्तावित है और चुनावी तैयारियां भी शुरू हो चुकी है। इस बीच मुजफ्फरपुर समाहरणालय में कचरे में फेंके गए वोटर आइकार्ड मिलने से कई तरह के सवाल उठने शुरू हो गए हैं। नगर निगम के सफाई कर्मी जब कचरा साफ कर रहे थे तो कचरे के ढेर में सैकड़ों मतदाता पहचान पत्र फेंके मिले। 


मतदाता पहचान पत्र (वोटर आइकार्ड) समाहरणालय परिसर में कचरे से चुन कर सफाईकर्मियों ने एक बॉक्स में रख दिया। सफाईकर्मी रामसेवक राम ने बताया कि सुबह जब सफाई करने के बाद कचरा उठाने पहुंचे तो कचरे के ढेर पर सैकड़ों वोटर आइडकार्ड फेंके हुए मिले। सभी कार्ड को अलग कर रख दिए हैं। इस संबंध में जब निर्वाचन कार्यालय के कर्मियों से जानकारी ली गई तो अनभिज्ञता जाहिर की। हालांकि उपनिर्वाचन अधिकारी सत्यप्रिय कुमार ने कहा है कि अब कलर वोटर कार्ड आ गया है। यह सभी पुराना ब्लैक एंड वाइट कार्ड है, इसलिए फेंक दिया गया होगा। लेकिन, किसी के गोपनीय कार्ड को इस तरह कचरे में फेंकना गलत बात है। 


इस मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पता चला है कि कचरे में फेंके गए मतदाता पहचान पत्र कटरा, गायघाट, कांटी और औराई विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं के हैं। बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव अक्टूबर-नवंबर में में  संभावित है। इस बीच मतदाता पहचान पत्रों को इस तरह फेंके जाने से क्षेत्र के लोगों में रोष है और इसको लेकर कई तरह की चर्चाएं भी रहे रही है। 


लोगों की पहचान को गोपनीय रखने के बजाय उसे कचरे में फेंक दिया जाना निर्वाचन कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही को दर्शाता है। इस तरह फेंके गए पहचान पत्र का इस्तेमाल साइबर फ्रॉड से लेकर कई अवैध कार्यों में किया जा सकता है। यह बेहद संवेदनशील मामला है, जिसकी जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।