ब्रेकिंग न्यूज़

Paresh Rawal: क्यों वीरू देवगन की सलाह पर 15 दिनों तक खुद का ही पेशाब पीते रहे परेश रावल, बाद में डॉक्टर्स भी रह गए थे हैरान पटना में बना अनोखा रिकॉर्ड, लॉ प्रेप ने रचा वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दरभंगा में साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश, टेलीग्राम के जरिए 2.61 लाख की ठगी, 65 हजार रुपये अकाउंट में कराया वापस Manoj Bajpayee: खुद को 'सस्ता मजदूर' क्यों मानते हैं मनोज बाजपेयी? कारण जान आप भी कहेंगे ‘ये तो सरासर नाइंसाफी है’ दरभंगा में साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश, टेलीग्राम के जरिए 2.61 लाख की ठगी, 65 हजार रुपये अकाउंट में कराया वापस Bihar Crime News: जमीनी विवाद को लेकर 2 पक्षों में खूनी संघर्ष, आधा दर्जन लोग घायल, गांव में दहशत का माहौल बिहार में बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों का तबादला, देखिए पूरी लिस्ट.. Chhaava: “छावा की सफलता का श्रेय विकी को नहीं जाता बल्कि..”, महेश मांजरेकर के बयान से मच गई सोशल मीडिया पर सनसनी Bihar Crime News: युवक की सरेआम हत्या से हड़कंप, बदमाशों ने बैक टू बैक दागी तीन गोलियां Bihar Crime News: बिहार STF और पुलिस की बड़ी सफलता, 9 वर्षों से फरार कुख्यात नक्सली गिरफ्तार

होली खेलने के बहाने भईया के साली की मांग में भर दिया सिन्दूर, ग्रामीणों ने पकड़कर करवाई मंदिर में शादी

राकेश वैशाली के महुआ स्थित प्राणपुर का रहने वाला है। मुजफ्फरपुर में उसके भाई का ससुराल है। जहां होली में जाकर उसने बड़ा कांड कर दिया। अबीर लगाने के बजाय भईया के साली की मांग में सिन्दूर भर दिया। जिसके बाद उसे पकड़कर मंदिर में ले जाया गया।

BIHAR

17-Mar-2025 08:12 PM

By First Bihar

MUZAFFARPUR: होली मनाने भईया के ससुराल गये युवक ने ऐसा कांड कर दिया कि अब उसकी चर्चा खूब हो रही है। दरअसल भईया के ससुराल गये युवक ने रंग और अबीर लगाने के दौरान भईया के साली की मांग में सिन्दूर भर दिया। फिर क्या था इसे लेकर खूब हो हंगामा होने लगा। इसे लेकर पंचायत भी बुलाई गयी।



जिसमें दोनों की शादी कराने का फैसला लिया गया। लड़की के परिजन और ग्रामीणों ने मिलकर यह फैसला किया और दोनों को लेकर मंदिर चले गये जहां दोनों की हिन्दू रीति रिवाज से शादी करवाई गयी। इस शादी की चर्चा ससुराल मुजफ्फरपुर के साथ-साथ घर वैशाली में खूब हो रही है। सोशल मीडिया पर शादी का वीडियो और फोटो भी खूब वायरल हो रहा है। 



मुजफ्फरपुर जिले के एक छोटे से गांव में एक युवक ने अपने बड़े भाई की साली से जबरन शादी करवा दी। यह घटना जिले के मुशहरी थाना क्षेत्र के रोहुआ पंचायत के छोटी कोठिया गांव की है, जहां युवक ने होलिका दहन के दिन रात के अंधेरे में अपनी साली की मांग चुपके से भर दी। जब इस बात की जानकारी गांव में फैली, तो गांव वालों ने युवक को पकड़ लिया और दोनों की शादी मंदिर में करवा दी।



युवक की पहचान वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के प्राणपुर गांव के रहने वाले 23 वर्षीय राकेश कुमार के रूप में हुई है। राकेश अपने बड़े भाई गुड्डू के ससुराल होली खेलने आया था। उसी दौरान, होलिका जलने के समय उसने अपने भाई के चचेरे ससुर की बेटी से चोरी-छिपे शादी कर ली।



इस घटना के बाद, लड़की के परिवारवालों को जैसे ही जानकारी मिली, गांव में हड़कंप मच गया। लड़की वालों ने इस बात की जानकारी ग्रामीणों को दी। जिसके बाद पंचायत बुलाई गई। पंचायत ने दोनों के रिश्ते को स्वीकार करते हुए यह तय किया कि अगर दोनों ने आपस में विवाह का फैसला लिया है, तो इसे सामाजिक मान्यता मिलनी चाहिए। इसके बाद, रविवार को गांव के प्रसिद्ध विषहर स्थान मंदिर में दोनों की शादी पूरी रीति-रिवाज से करवाई गई।



शादी के बाद मंदिर में मौजूद गांव वाले नवविवाहित जोड़े के साथ सेल्फी लेते हुए दिखाई दिए। शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। हालांकि, शादी के दौरान राकेश कैमरे में अपना चेहरा छिपाता नजर आया। जब इस बारे में उससे सवाल किया गया, तो उसने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। अब यह शादी मुजफ्फरपुर से लेकर वैशाली तक चर्चा का विषय बना हुआ है। 



इस शादी से लड़का का भाई भी हैरान है। क्योंकि जिसे आज तक वो अपनी साली मानता आ रहा था अब वो इस होली में छोटे भाई की पत्नी बन गयी। ऐसे में अब साली से रिश्ता भी अलग हो गया है। छोटे भाई से साली की मंदिर में शादी कराए जाने के बाद दोनों नवविवाहित जोड़ों ने सेल्फी ली जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।