ब्रेकिंग न्यूज़

आतंकी हमले के खिलाफ छातापुर में कैंडल मार्च, यह निर्दोष लोगों पर नहीं, बल्कि पूरे भारतवर्ष की आत्मा पर हमला है: संजीव मिश्रा सीतामढ़ी में ट्रांसजेंडर से अवैध संबंध के चलते युवक की हत्या, पूजा समेत चार आरोपी गिरफ्तार Pahalgam Terror Attack: अटारी-वाघा बॉर्डर बंद होने से वापस लौट गई शैतान सिंह की बारात, बेकार गया 4 साल लंबा इंतजार IAS अधिकारी KK पाठक की बिहार से विदाई, अब केंद्र में निभाएंगे नई जिम्मेदारी Paghalgam Terror Attack: भारत इस दिन कर सकता है पाकिस्तान पर हमला, पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त का बड़ा दावा बिहार में समलैंगिक विवाह का मामला: 3 बच्चों की मां ने नाबालिग लड़की से की शादी Pahalgam Terror Attack: “चलो मंदिर चलते हैं”, कैसे भगवान शिव के आशीर्वाद ने बचा ली इस कपल की जान, पढ़कर आप भी कहेंगे “हर हर महादेव” हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी-मानसी के रास्ते दानापुर और सहरसा के बीच चलायी जा रही स्पेशल ट्रेन का विस्तार, 29 अप्रैल से सुपौल तक परिचालन बिहार में भीषण गर्मी का सितम: औरंगाबाद में पारा 46.2 डिग्री पार, पटना के संपतचक में 45.7 °C, रात में बारिश होने की संभावना Mohan Bhagwat: ‘पड़ोसियों को हम तंग नहीं करते लेकिन दंड देना राजा का कर्तब्य’ RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान

Bihar News: गले में गेहुअन लेपट कर गांव में घूमना पड़ गया भारी, सांप के डसने से हो गयी मौत

मृतक की पहचान 35 वर्षीय इंदल यादव के रूप में हुई है। 20 साल पहले पिता और सालभर पूर्व मां का निधन हो गया था। वह शादीशुदा नहीं था घर में अकेला रहता था। रास्ते से गुजरने के दौरान उसने विषैले सांप को पकड़ लिया और उसके साथ खेलने लगा।

BIHAR

06-Feb-2025 09:14 PM

By First Bihar

Bihar News: बिहार के मधुबनी जिले में एक जहरीले गेहुअन सांप से खेलना एक युवक को भारी पड़ गया। खेलने के दौरान सांप ने उसे डस लिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।  घटना बेनी बीवीपट्टी प्रखंड क्षेत्र के करहारा पंचायत के सोहरौल गांव की है। मृतक की पहचान स्व. सुटटू यादव के 35 वर्षीय पुत्र इंदल यादव के रूप में हुई है। 


जिसने सोहरौल में एक पुल के पास से विषैले सांप गेहुअन को पकड़ा और उसे गले में लपेटकर गांव में घूमता रहा और लोगों को दिखाने लगा। तभी इसी बीच जहरीले सांप ने युवक को डस लिया। लेकिन इसके बावजूद वो गले में सांप को लपेटे रहा और लोगों को इसे दिखाता रहा। इस दौरान वहां मौजूद लोग भी युवक को ऐसा करने से मना करते रहे लेकिन वह नहीं माना। उसकी हरकत को कुछ लोग अपने कैमरे में कैद करते दिखे। 


लोग सांप को फेंकने और अस्पताल जाने की सलाह युवक को दी। क्योंकि सांप के काटने के कुछ समय बाद जब जहर अपना असर दिखाना शुरू किया तो युवक छटपटाने लगा और जमीन पर गिर गया। युवक की आंखें आंसू से भर गये थे। समय बीतने के साथ ही जहर का असर भी बढ रहा था। इसके साथ ही युवक की छटपटाहट भी बढ़ती जा रही थी। किसी ने छटपटा रहे युवक इंदल को उठाया तक नहीं क्योकि बताया जा रहा है कि उसके गले में उस समय भी गेहूमन सांप लिपटा हुआ था जिसके कारण लोग उसके निकट जाने से डर रहे थे।


बाद में युवक ने किसी प्रकार खुद सांप को गले से निकालकर एक डब्बे में बंद कर दिया...तब जाकर वहां मौजूद लोग युवक को उठाकर आनन फानन में बेनीपट्टी हॉस्पिटल के लिए रवाना हुए, लेकिन तब तक काफी विलंब हो चुका था और जहर काफी ऊपर चढ़ जाने के कारण युवक की रास्ते में ही मौत हो गई...करहारा के पंचायत समिति सदस्य सदरे आलम और पूर्व उपमुखिया विनोद यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि एक साल पहले मृतक की माँ और 20 साल पूर्व उसके पिता की मृत्यु हो गई थी। मृतक की शादी नहीं हुई थी।