ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार में भीषण गर्मी का सितम: औरंगाबाद में पारा 46.2 डिग्री पार, पटना के संपतचक में 45.7 °C, रात में बारिश होने की संभावना Mohan Bhagwat: ‘पड़ोसियों को हम तंग नहीं करते लेकिन दंड देना राजा का कर्तब्य’ RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान Mohan Bhagwat: ‘पड़ोसियों को हम तंग नहीं करते लेकिन दंड देना राजा का कर्तब्य’ RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान Pahalgam Terror Attack: “सरकार इजाजत दे तो भारत का मुसलमान पाकिस्तानियों को घर में घुसकर मारेगा” : AIIA अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी का बड़ा बयान Bihar Crime News: पुलिस की गिरफ्त में आए 8 शातिर साइबर अपराधी, विदेश भेजने के नाम पर लोगों को बनाते थे शिकार शादी के 5 साल बाद लड़की वाले से दहेज की मांग, नहीं देने पर कुदाल से पति ने काट डाला गला Advisory For Media: पाकिस्तान से तनाव के बीच भारत सरकार ने मीडिया के लिए जारी की एडवाइजरी, दिये यह निर्देश; कुछ बड़ा होने वाला है? Advisory For Media: पाकिस्तान से तनाव के बीच भारत सरकार ने मीडिया के लिए जारी की एडवाइजरी, दिये यह निर्देश; कुछ बड़ा होने वाला है? Rags To Riches: “उसी दिन फैसला कर लिया था कि सुपरस्टार बनूंगा”, अपमान का वो घूंट जिसे पीकर ‘चिरंजीवी’ ने किया था खुद से एक वादा पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व.तस्लीमुद्दीन के दोनों बेटे आमने-सामने, MLA शाहनवाज आलम के प्रोग्राम से ठीक एक दिन पहले उसी जगह पर सरफराज ने रखा कार्यक्रम

Bihar Police: बिहार के एक SDPO के कारनामों से पुलिस बिरादरी की भद्द पिटी ! पुलिस मुख्यालय से कार्रवाई की सिफारिश

Bihar Police: एक अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने पुलिस महकमे की भद्द पिटवा दी. अब कार्रवाई की तैयारी है. डीआईजी ने अपनी रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय भेज दी है.

Bihar Police, KATIHAR POLICE, DSP ACTION, PURNIA DIG, dsp promotion, Bihar Police Headquarter,wireless set, bihar news, patna news, bihar samachar,today bihar news,डीजीपी बिहार, कटिहार पुलिस, पूर्णिया

11-Feb-2025 11:56 AM

By Viveka Nand

Bihar Police: बिहार के एक अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पूरे पुलिस महकमे की भद्द पिटवा दी. अब कार्रवाई की तैयारी है. एक जिले के एसपी ने क्षेत्र के डीआईजी से कंप्लेन किया था. इसके बाद मामले का खुलासा हुआ. डीआईजी ने संबंधित जिले के एसपी से पूरे मामले में रिपोर्ट मांगी. पुलिस अधीक्षक की रिपोर्ट मिलने के बाद डीआईजी ने बिहार पुलिस मुख्यालय  को कार्रवाई से संबंधित रिपोर्ट भेज दी है. अब गेंद पुलिस मुख्यालय के पाले में है. मामला कटिहार सदर-2 के एसडीपीओ धर्मेंद्र कुमार से जुड़ा है. 

एसडीपीओ धर्मेंद्र कुमार पर गंभीर आरोप

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर- 2 कटिहार, धर्मेंद्र कुमार पर गंभीर आरोप हैं. आरोप है कि पूर्णिया की विशेष टीम को एसडीपीओ धर्मेंद्र कुमार ने अपेक्षित सहयोग नहीं किया. सिर्फ सहयोग ही नहीं किया, बल्कि गैर जिम्मेदाराना रवैया दिखाया. दरअसल पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक ने पुलिस उपमहानिरीक्षक पूर्णिया से कटिहार सदर-2 के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार की शिकायत की थी. इसके बाद डीआईजी ने कटिहार एसपी से जांच रिपोर्ट मांगी थी. 

कटिहार एसपी ने  7 फरवरी को ही सौंपी जांच रिपोर्ट

कटिहार एसपी ने 7 फरवरी को पुलिस उपमहानिरीक्षक पूर्णिया क्षेत्र को रिपोर्ट दिया. जिसमें कहा गया है कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2 कटिहार, के दिशा निर्देश से छापेमारी प्रभावित हुई है. लेकिन छापेमारी के संतोषजनक नहीं होने का कारण छापामारी दल व स्थानीय थाने की खराब आसूचना संकलन व तैयारी भी है. क्योंकि इस तरह की छापेमारी पूरे गांव को घेरकर की जाती है, ताकि अपराधी गांव से बाहर नहीं निकाल पाए .

पुलिस मुख्यालय से कार्रवाई की सिफारिश

दरअसल पूर्णिया के एसपी ने 2 फरवरी की रात्रि एक विशेष टीम को कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र में छापेमारी के लिए भेजी थी. लेकिन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2 धर्मेंद्र कुमार ने अपेक्षित सहयोग नहीं किया. साथ ही गैर जिम्मेदाराना रवैया प्रदर्शित किया. इसके बाद पूर्णिया एसपी ने इसकी शिकायत क्षेत्र के डीआईजी से की थी,जिसमें एसडीपीओ के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए गए थे. यह मामला सामने आने  के बाद कटिहार पुलिस की काफी किरकिरी हुई. कटिहार एसपी ने पूरे मामले की जांच की,एसडीपीओ और कोढ़ा थाने से थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण की मांग की. इसके बाद पूरी रिपोर्ट डीआईजी पूर्णिया को सौंप दिया. पुलिस अधीक्षक की रिपोर्ट मिलने के बाद डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल ने कार्रवाई से संबंधित रिपोर्ट मुख्यालय को सौंप दी है. अब पुलिस मुख्यालय पूरी रिपोर्ट की समीक्षा के बाद आगे की कार्रवाई करेगा.