ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR NEWS : बिहार के इस जिले में BDO, CO और दारोगा समेत 27 लागों पर FIR, जानिए क्या है पूरी खबर BIHAR CRIME : बिहार में बेख़ौफ़ हुए अपराधी ! JDU नेता के घर फायरिंग, बाइक पर भागते दिखे आरोपी Bihar Rain Alert: बिहार में बदला मौसम का मिजाज, 20 जिलों में भारी बारिश ठनका और ओला का अलर्ट जारी; IMD ने दी यह सलाह Bihar Crime News: बिहार में वार्ड पार्षद पति की गुंडई, मामूली बात पर युवक को घर बुलाकर बेरहमी से पीटा Patna News: पटना में तेज रफ्तार इनोवा कार ने कई लोगों को रौंदा, हादसे के बाद मौके पर मची चीख-पुकार Patna News: पटना में तेज रफ्तार इनोवा कार ने कई लोगों को रौंदा, हादसे के बाद मौके पर मची चीख-पुकार Bihar Crime News: अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के नेता के घर कई राउंड फायरिंग, गोलीबारी से दहला इलाका Pahalgam Terror Attack: भारत के एक्शन से पहले पाकिस्तानी सेना में हड़कंप, 250 से ज्यादा अधिकारी, 1200 से ज्यादा जवानों का इस्तीफा Two Ministers Resign: विधानसभा चुनाव से पहले एम के स्टालिन को बड़ा झटका, दो बड़े मंत्रियों ने कैबिनेट से दिया इस्तीफा Two Ministers Resign: विधानसभा चुनाव से पहले एम के स्टालिन को बड़ा झटका, दो बड़े मंत्रियों ने कैबिनेट से दिया इस्तीफा

सरकारी जमीन पर कब्जा के लिए दो पक्ष आपस में भिड़े, 4 लोग घायल, मारपीट का वीडियो हुआ वायरल

अपनी जमीन के लिए लोगों को झगड़ते आपने देखा होगा लेकिन कैमूर में सरकारी जमीन पर कब्जा जमाने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये। इस दौरान जमकर मारपीट हुई। लाठी-डंडे और धारदार हथियार भी खूब चले। जिसमें 4 लोग घायल हो गये हैं।

BIHAR POLICE

12-Jan-2025 09:45 PM

By RANJAN

kaimur crime news:  कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के नदोखर गांव में सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर हुए विवाद के बाद दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्ष के लोग लाठी-डंडे और धारदार हथियार लेकर सरकारी जमीन पर कब्जा करने के लिए पहुंचे हुए थे। दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक पक्ष के पिता-पुत्रा सहित चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरा लाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद सदर अस्पताल भभुआ रेफर किया है।


सदर अस्पताल में भी प्राथमिक उपचार करने के बाद दो की हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही कुदरा पुलिस, अंचलाधिकारी और डीएसपी घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की गंभीरता से लेते हुए शांति व्यवस्था कायम करने में लगे हुए थे। घटना का वीडियो भी तेजी से हुआ वायरल। घायल कुदरा थाना क्षेत्र के नदोखर गांव के स्वर्गीय विक्रम शर्मा का पुत्र वकील शर्मा, वकील शर्मा का पुत्र आशीष शर्मा, अंबिका शर्मा का पुत्र दुर्गा शर्मा और स्वर्गिय विजय शर्मा का पुत्र मनोज शर्मा बताये जा रहे हैं।


वकील शर्मा ने बताया नदोखर गांव में 25 साल पुरानी जमीन पर दखल कब्जा हम लोगों का है। तभी भेल्मा गांव के 30 - 40 लोग हाथों में लाठी डंडा धारदार हथियार लेकर आये और हम लोगों के ऊपर हमला करने लगे। जिसमें हम लोगों के तरफ से बाप बेटा सहित चार लोग घायल हुए हैं। हमारे ऊपर धारदार हथियार से सर पर वार किया गया है। सदर अस्पताल भभुआ में उपचार चल रहा है।


कुदरा अंचल अधिकारी ने बताया सरकारी जमीन का विवाद न्यायालय में अम्बिका शर्मा के साथ चल रहा है। जिनका दखल कब्जा काफी पुराना होने की बात ग्रामीणों द्वारा बताई जा रही है। तभी दूसरा पक्ष इस जमीन पर दखल कब्जा करने की नीयत से हमला बोल दिया है। जबकि उसका कोई भी डॉक्यूमेंट उस जमीन का नहीं है और ना ही कोई उनका वाद न्यायालय में चल रहा है। कई बार पहले भी उनको समझाया गया है। पहले भी इस मामले को लेकर उनके ऊपर प्राथमिकी आठ माह पूर्व कराई गई थी। फिर इस बार उन लोगों के द्वारा झगड़ा किया गया है । उन लोगों पर पुनः प्राथमिकी कराई जाएगी। वही मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया सरकारी जमीन को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई है। एक पक्ष के तीन लोग घायल हैं। मारपीट करने वाले दो पुरुष और तीन महिला को गिरफ्तार किया गया है। अंचल अधिकारी के तरफ से इन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है ।