ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: सदर अस्पताल में मिला 25 वर्षीय युवक का शव, प्रेमिका के परिवार वालों पर हत्या का आरोप आतंकवादी हमले के खिलाफ पटना में महागठबंधन का कैंडल मार्च, तेजस्वी यादव-मुकेश सहनी सहित कई नेता रहे मौजूद Road Accident: भारतीय सेना के जवान की सड़क हादसे में मौत, पिता के निधन के बाद छुट्टी पर आए थे घर गोपालगंज में 4 दिन से लापता युवती की लाश बगीचे से बरामद, हत्या के विरोध में परिजनों ने किया सड़क जाम हंगामा CSKvsSRH: 10वें स्थान को लेकर CSK और SRH में रोचक जंग के बीच चेन्नई को मिले भविष्य के 2 सुपरस्टार BIHAR NEWS: विनोद सिंह गुंजियाल बने बिहार के नये मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, 2007 बैच के हैं IAS अधिकारी महागठबंधन में महाघमासान होना तय! RJD से दबने को तैयार नहीं कांग्रेस, को-ओर्डिनेशन कमेटी में दिखा दिया अपना जोर Pahalgam Terror Attack: रूस की अपने नागरिकों को सलाह, “पाकिस्तान की यात्रा न करें”, भारत-पाक के बीच तनाव से पूरी दुनिया अलर्ट Sindhu Water Treaty: बूंद-बूंद पानी को तरसेगा पाकिस्तान! सिंधु जल समझौता को लेकर चल रही शाह की बैठक खत्म; पाक के खिलाफ बड़ा फैसला Sindhu Water Treaty: बूंद-बूंद पानी को तरसेगा पाकिस्तान! सिंधु जल समझौता को लेकर चल रही शाह की बैठक खत्म; पाक के खिलाफ बड़ा फैसला

Bihar News: दो ट्रकों की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत, गुस्साए लोगों ने बीच सड़क पर लगाई आग, पुलिस पर भी पथराव

जमुई में दो बेलगाम ट्रक आपस में टकरा गयी और इस हादसे में एक युवक की मौत हो गयी। घटना से आक्रोशित लोगों का गुस्सा ट्रक पर फूट पड़ा। गुस्साएँ लोगों ने बीच सड़क पर दोनों ट्रक को आग के हवाले कर दिया और जमकर हंगामा मचाया।

BIHAR

03-Mar-2025 09:42 PM

By Dhiraj Kumar Singh

Bihar News: बिहार के जमुई जिले से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां दो ट्रक की टक्कर के बाद एक युवक की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गयी। घटना से गुस्साएं लोगों ने दोनों ट्रक को आग के हवाले कर दिया और इस दौरान जमकर हंगामा मचाते हुए मुख्य सड़क को जाम कर दिया जिससे यातायात बुरी तरह बाधित हो गया। उपद्रवियों ने इस दौरान पुलिस पर भी पथराव कर दिया। 


बीच सड़क पर दोनों ट्रक धू-धूकर जलती रही। किसी ने फायर बिग्रेड और पुलिस को घटना की जानकारी दी। ट्रक में आग लगने की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद दोनों ट्रक में लगी आग पर काबू पाया। अगलगी की इस घटना में दोनों ट्रक जलकर खाक हो गया।


 उधर घटना से गुस्साएं लोगों ने मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और जमकर हंगामा मचाया। इस घटना को लेकर लोग काफी आक्रोशित हैं। मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को शांत कराने में लगी है। घटना जमुई के इस्लामनगर के जवाहर स्कूल के  पास की है। जहां इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।


जमुई शहर में नीमा इलाके आज शाम करीब 8.15 में ओवरटेक के चक्कर में ट्रक ने एक बाइक सवार को कुचल दिया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद उपद्रवियों ने दो ट्रक में आग लगाकर जमुई खैरा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। मौके पर टाऊन थाना की पुलिस पहुंचकर जाम हटाने का प्रयास करने लगे। लेकिन असमाजिक तत्वों द्वारा पुलिस पर पथराव कर दिया गया।


घटना की गंभीरता को देखते हुए जमुई सदर एसडीपीओ सतीश सुमन भी मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयास में जुट गए है। फायर बिग्रेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। मृतक की पहचान भछियार निवासी महेश ठाकुर के पुत्र अजय ठाकुर के रूप में हुई है। 


मृतक युवक जमुई के ही मधुकंज सुंदरी वस्त्रालय में काम करता था। दुकान बंद होने के बाद वो घर जा रहा था जहां रास्ते में तेज रफ्तार ट्रक ने उक्त युवक को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल जमुई पुलिस मौके पर पूरे दलबल के साथ मौजूद है। सदर एसडीपीओ सतीश सुमन ने स्थिति नियंत्रण में होने की बात कही है।