ब्रेकिंग न्यूज़

Pahalgam Terror Attack: नेपाल में पाकिस्तानी दूतावास के सामने जमकर हुआ विरोध, आतंकियों को जड़ से ख़त्म करने की उठी मांग Staff Nurse Govt Jobs 2025: बिहार में स्वास्थ्य विभाग में बंपर बहाली, 11 हजार से अधिक पदों पर स्टाफ नर्स की भर्ती; ऐसे करें आवेदन ChatGPT, Deepseek, Gemini : भारत में AI का शुरुआती सफर,अब तक केवल 31% लोगों ने आज़माया जनरेटिव AI टूल्स Bihar Bhumi Dakhil Kharij: बिहार में अपार्टमेंट के 'फ्लैटधारकों' के लिए अब नया नियम...समाधान की उम्मीद या नई परेशानी ? पूरी खबर विस्तार से पढ़ें... Bihar Crime News: शराब तस्कर को छुड़ाने के लिए पुलिस टीम पर हमला, आधा दर्जन से अधिक जवान घायल; पुलिस ने की हवाई फायरिंग Bihar News: बिहार में पर्यटन विभाग की बड़ी पहल, शिव सर्किट विकसित करने की तैयारी; जिलों से मांगें सुझाव Patna Crime News: पटना में रिटायर्ड DSP के बेटे ने खुद को गोली से उड़ाया, अपार्टमेंट के फ्लैट में शव मिलने से सनसनी Patna Crime News: पटना में रिटायर्ड DSP के बेटे ने खुद को गोली से उड़ाया, अपार्टमेंट के फ्लैट में शव मिलने से सनसनी Sudivya Kumar Statement: झारखंड के मंत्री ने पहलगाम हमले पर ऐसा क्या कहा कि सरकार की हो गई किरकिरी,अब दे रहे सफाई Sanjeev Mukhiya: संजीव मुखिया को रिमांड पर लेगी EoU, 36 घंटों तक तीखे सवालों का सामना करेगा NEET पेपर लीक का मास्टरमाइंड

रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर! गया से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द, रूट भी बदला

गया में तकनीकी कारणों से कई ट्रेनें रद्द, कई के मार्ग बदले गए। 18 से 21 फरवरी तक 12802, 12312, 12176, 22911, 20976 रद्द। 11033/34, 12330, 12329 के मार्ग बदले। जंक्शन पर टिकट चेकिंग में 42 हजार जुर्माना वसूला गया।

train

19-Feb-2025 08:33 AM

By First Bihar

अगर आप ट्रेन से यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है! पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर ने तकनीकी कारणों से कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है और कुछ के परिचालन मार्ग में बदलाव किया गया है। रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार गया जंक्शन से गुजरने वाली कई प्रमुख ट्रेनें प्रभावित होंगी।


नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (12802) 18 से 21 फरवरी तक रद्द रहेगी। इसी तरह बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस (22308) 19 फरवरी को, बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस (12308) 20 और 21 फरवरी को नहीं चलेगी।


कालका-हावड़ा नेताजी एक्सप्रेस (12312) को भी 18 से 21 फरवरी के बीच रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा ग्वालियर-हावड़ा एक्सप्रेस (12176) 18 फरवरी को, इंदौर-हावड़ा एक्सप्रेस (22911) 18 और 20 फरवरी को, आगरा कैंट-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस (20976) 20 फरवरी को नहीं चलेगी।


19 और 26 फरवरी को पुणे से रवाना होने वाली पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस (11033) अब अपने नए रूट से चलेगी। इसी तरह 21 से 28 फरवरी तक दरभंगा से पुणे जाने वाली दरभंगा-पुणे एक्सप्रेस (11034) का रूट भी बदल दिया गया है।


आनंद विहार से सियालदह जाने वाली 12330 आनंद विहार-सियालदह एक्सप्रेस (19 और 26 फरवरी) अब कानपुर-लखनऊ-डीडीयू के रास्ते चलेगी। वहीं 18 और 25 फरवरी को सियालदह से आनंद विहार जाने वाली 12329 एक्सप्रेस डीडीयू-वाराणसी-झांघी-उन्नाव-कानपुर के रास्ते चलेगी।



इधर, गया जंक्शन पर मंगलवार को सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म, प्रवेश व निकास द्वार और ओवरब्रिज पर कड़ी जांच की गई। इस जांच के दौरान 73 बिना टिकट यात्री पकड़े गए और उनसे कुल 42,810 रुपये का जुर्माना वसूला गया। सघन जांच के कारण रेलवे टिकट काउंटरों पर यात्रियों की भारी भीड़ भी देखी गई।


स्टेशन प्रबंधक विनोद प्रसाद और मुख्य टिकट निरीक्षक आरआर सिन्हा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। अचानक हुई इस जांच से बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों में हड़कंप मच गया। अगर आप पटना, गया या हावड़ा रूट पर यात्रा करने वाले हैं तो अपनी ट्रेन का स्टेटस पहले ही जांच लें। आप रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट, 139 रेलवे हेल्पलाइन नंबर या स्टेशन पर मौजूद सूचना केंद्रों से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।