ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक्टिव हुई बिहार पुलिस, इस जिले में 100 से अधिक पर CCA, 7000 लोगों पर 107 की कार्रवाई Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक्टिव हुई बिहार पुलिस, इस जिले में 100 से अधिक पर CCA, 7000 लोगों पर 107 की कार्रवाई BIHAR EDUCATION NEWS : शिक्षा विभाग के नए ACS ने बदल दिया एस सिद्धार्थ का फैसला, इन टीचरों के लिए जारी हुआ नया गाइडलाइन Patna Crime News: पटना में बच्चा चोर गिरोह का खुलासा, रेल पुलिस ने 8 बदमाशों को दबोचा Patna Crime News: पटना में बच्चा चोर गिरोह का खुलासा, रेल पुलिस ने 8 बदमाशों को दबोचा BIHAR NEWS : प्रिंसिपल के पति ने 1 करोड़ रुपये के कर्ज से तंग आकर उठाया खौफनाक कदम, मामा और दोस्त पर लगाया आरोप RBI बैंक क्यों नहीं छापती है अनगिनत नोट ? जाने इसके पीछे की चौकाने वाली सच्चाई .... BIHAR NEWS : प्रिंसिपल के पति ने 1 करोड़ रुपये के कर्ज से तंग आकर उठाया खौफनाक कदम, मामा और दोस्त पर लगाया आरोप BIHAR NEWS : प्रिंसिपल के पति ने 1 करोड़ रुपये के कर्ज से तंग आकर उठाया खौफनाक कदम, मामा और दोस्त पर लगाया आरोप Crime News: अनंत चतुर्दशी पर पुलिस को मिला धमकी भरा मैसेज, 34 गाड़ियों में मानव बम की बात; हाई अलर्ट जारी

Bihar News: जब मन करे निकल जाइए सिंगापुर-बैंकॉक जैसे देशों की यात्रा पर, बिहार से कई अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को मिली मंजूरी..

Bihar News: बिहार से पटना-काठमांडू और गया से शारजाह, बैंकॉक, कोलंबो, सिंगापुर जैसे देशों के लिए नॉन-स्टॉप इंटरनेशनल फ्लाइट्स जल्द शुरू। सरकार देगी वीजीएफ, 150+ सीटों वाले विमान अनिवार्य..

Bihar News

05-Sep-2025 12:48 PM

By First Bihar

Bihar News: बिहार में हवाई यात्रा को अब नई ऊँचाइयों तक ले जाने की तैयारी पूरे जोर शोर से हो रही है। इसी क्रम में आने वाले दिनों में पटना और गया से नॉन-स्टॉप इंटरनेशनल फ्लाइट्स शुरू करने के लिए बिहार सरकार ने बड़ा उठाया है। पटना के जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट से नेपाल की राजधानी काठमांडू के लिए और गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट से शारजाह, बैंकॉक, कोलंबो और सिंगापुर के लिए उड़ानें शुरू होंगी।


इस पहल को केंद्र सरकार की क्षेत्रीय संपर्क योजना आरसीएस-उड़ान के तहत लागू किया जा रहा है, जिसका लक्ष्य छोटे शहरों को वैश्विक स्तर पर जोड़ना और पर्यटन को बढ़ावा देना है। बिहार सरकार ने इन नए मार्गों को वित्तीय रूप से व्यवहारिक बनाने के लिए विमानन कंपनियों को वायबिलिटी गैप फंडिंग देने का भी फैसला किया है।


इसके लिए सरकार ने चार सदस्यीय उच्चस्तरीय समिति का गठन किया है, जिसके अध्यक्ष मंत्रिमंडल सचिवालय के अपर मुख्य सचिव होंगे। समिति में वित्त विभाग के सचिव, वायुयान संगठन निदेशालय के निदेशक और प्रशासी पदाधिकारी शामिल हैं। यह समिति नए मार्गों पर वीजीएफ की राशि तय करेगी और नीति के कार्यान्वयन की निगरानी करेगी। नीति के अनुसार, इन मार्गों पर कम से कम 150 सीटों की क्षमता वाले फिक्स्ड विंग विमानों का संचालन अनिवार्य होगा। वित्तीय सहायता पहले छह महीने के लिए दी जाएगी और मार्गों के व्यावसायिक प्रदर्शन की समीक्षा के आधार पर इसे हर छह महीने में नवीनीकृत किया जा सकता है।


पटना-काठमांडू मार्ग के लिए प्रत्येक राउंड ट्रिप पर पाँच लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी, जिस पर सालाना 18.25 करोड़ रुपये खर्च होंगे। वहीं, गया-शारजाह, गया-बैंकॉक, गया-कोलंबो और गया-सिंगापुर के लिए प्रत्येक राउंड ट्रिप पर दस लाख रुपये की वीजीएफ दी जाएगी, जिसका सालाना खर्च प्रति मार्ग 36.5 करोड़ रुपये होगा।


इसके अतिरिक्त, सरकार ने एविएशन टरबाइन फ्यूल पर वैट को भी घटाकर केवल एक प्रतिशत कर दिया है ताकि विमानन कंपनियों के लिए इन मार्गों का संचालन आर्थिक रूप से आसान हो। आने वाले समय में यह कदम बिहार के पर्यटन को खूब बढ़ावा देगा क्योंकि गया से दक्षिण-पूर्व एशिया और मध्य-पूर्व के देशों की कनेक्टिविटी सीधी हो जाएगी।


यह योजना बिहार के लोगों के लिए विदेश यात्रा को सुगम बनाएगी, साथ ही राज्य में पर्यटन और आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ाएगी। गया बौद्ध तीर्थस्थल के रूप में विश्व प्रसिद्ध है, ऐसे में इन उड़ानों से वैश्विक पर्यटकों के लिए यहाँ आना और सुलभ हो जाएगा। समिति यह सुनिश्चित करेगी कि ये उड़ानें समय पर शुरू हों और उनकी निरंतरता बनी रहे। बिहार सरकार का यह प्रयास आरसीएस-उड़ान योजना के तहत क्षेत्रीय हवाई संपर्क को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।