ब्रेकिंग न्यूज़

बक्सर में सनातन जोड़ो यात्रा का तीसरा दिन, राजकुमार चौबे ने किया वादा, कहा..बक्सर को धार्मिक राजधानी बनाकर रहेंगे बड़हरा से तीर्थयात्रा पर रवाना हुए 300 से अधिक श्रद्धालु, अजय सिंह ने दिखाई हरी झंडी पटना के वर्मा फाउंडेशन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में शिक्षक दिवस की धूम, शिक्षकों को किया गया सम्मानित Bihar Crime News: बिहार में घर में घुसकर महिला की बेरहमी से हत्या, खून से सना शव मिलने से सनसनी Bihar Crime News: बिहार में घर में घुसकर महिला की बेरहमी से हत्या, खून से सना शव मिलने से सनसनी Araria News: अररिया के फुलकाहा में ईद मिलादुन्नबी पर निकली गई मोहम्मदी जुलूस, अमन और इंसानियत का दिया पैगाम Araria News: अररिया के फुलकाहा में ईद मिलादुन्नबी पर निकली गई मोहम्मदी जुलूस, अमन और इंसानियत का दिया पैगाम Purnea Crime News: पूर्णिया में 12 साल के छात्र की बेरहमी से हत्या, नशे के खिलाफ आवाज उठाना पड़ा भारी Purnea Crime News: पूर्णिया में 12 साल के छात्र की बेरहमी से हत्या, नशे के खिलाफ आवाज उठाना पड़ा भारी Tips for better sleep : आपको भी रातों में नींद नहीं आती? अपनाएं ये आसान ट्रिक्स और पाएं चैन की नींद

RBI बैंक क्यों नहीं छापती है अनगिनत नोट ? जाने इसके पीछे की चौकाने वाली सच्चाई ....

RBI :अक्सर लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि आखिर भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) जब चाहे उतने नोट क्यों नहीं छाप देता? क्या सिर्फ नोट छापकर गरीबी और आर्थिक समस्याएं खत्म हो सकती हैं? सतही तौर पर यह आसान उपाय लगता है, लेकिन असलियत इससे कहीं अधिक जटिल है।

RBI

05-Sep-2025 02:17 PM

By First Bihar

RBI : अक्सर लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि क्या भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) अनगिनत नोट नहीं छाप सकती ? सरकार जब चाहे तब RBI से पैसे छपवा सकती है?  यह सोच स्वाभाविक है, क्योंकि जब देश को आर्थिक सहायता की जरूरत होती है, तो लोग मान लेते हैं कि नोट छापकर समस्याएं हल की जा सकती हैं। लेकिन क्या वास्तव में ऐसा करना संभव है ? चलिए, इस खबर के माध्यम से हम इन सवालों के सही जवाब और इसके पीछे की सच्चाई को समझते हैं।


आपने भी ऐसा कभी न कभी जरूर सोचा होगा की अगर अनियंत्रित नोट छपे तो गरीबी खत्म हो सकती है और हर कोई अमीर हो सकता है. लेकिन हकीकत इससे बिल्कुल अलग है. नोट छापना आसान है, मगर उसके पीछे की आर्थिक सच्चाई बहुत गहरी है. दुनिया में ऐसे उदाहरण मौजूद हैं जहां कई देशो ने अनगिनत नोट छापा लकिन अनगिनत नोट छापने से देश की आर्थिक स्थिति सुधरने के जगह बिगड़ गयी और लोगों को संकट का सामना करना पड़ा। दरअसल, किसी देश की अर्थव्यवस्था केवल नोटों पर नहीं चलती, बल्कि उत्पादन, सेवाएं और संसाधनों पर आधारित होती है. अगर बिना वजह नोट छापकर बाजार में डाल दिए जाएं तो वस्तुओं और सेवाओं की उपलब्धता उतनी नहीं बढ़ती, जितनी कि मुद्रा बढ़ जाती है. इसका सीधा असर महंगाई पर पड़ता है और बाजार में बहुत ज्यादा महंगाई की स्थिति पैदा हो जाती है. यानि कि पैसे की वैल्यू गिरने लगती है और एक रोटी के लिए हजारों-लाखों रुपये देने पड़ सकते हैं. ऐसा करके दो देश बर्बाद भी हो चुके हैं.


जिम्बाब्वे

सरकार ने लोगों को खुश करने और घाटा पूरा करने के लिए बहुत सारे नोट छाप दिए फिर एक समय ऐसा आया जब 100 ट्रिलियन डॉलर के नोट छापे गए, लेकिन उनसे एक ब्रेड भी नहीं खरीदी जा सकती थी। लोगों के पास पैसे तो बहुत थे, पर उनका कोई मूल्य नहीं बचा। अंत में वहां की अर्थव्यवस्था पूरी तरह बर्बाद हो गई और उन्हें विदेशी मुद्रा का इस्तेमाल करना पड़ा।


वेनेजुएला

यह देश कभी तेल बेचकर बहुत पैसा कमाता था, लेकिन जब तेल की कीमतें गिरीं, तो आमदनी भी घट गई। सरकार ने खर्च चलाने के लिए बहुत सारे नोट छाप दिए। इससे वहां भी हर चीज़ बहुत ही तेज़ी से बढ़ गयी । 2018 तक महंगाई इतनी बढ़ गई कि एक सामान्य चीज खरीदने के लिए लाखों रुपये देने पड़ रहे थे। हालात इतने खराब हुए कि सरकार को बार-बार नोटों से जीरो हटाने पड़े।


इसीलिए भारत का रिज़र्व बैंक (RBI) बहुत सोच-समझ कर ही नोट छापता है। अगर बेहिसाब नोट छापे जाएं तो देश की आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है। संतुलन बनाए रखना बहुत जरूरी है, ताकि चीजों के दाम काबू में रहें और पैसा अपनी कीमत ना खोए।