ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Education News: शिक्षा विभाग ने पटना के DPO को किया था निलंबित, अब लिया यह निर्णय जानें.... Bihar News: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने जारी की अंचल कार्यालयों की रैंकिंग, जानिए.. किसने किया टॉप और कौन रहा फिसड्डी? Bihar News: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने जारी की अंचल कार्यालयों की रैंकिंग, जानिए.. किसने किया टॉप और कौन रहा फिसड्डी? Bihar News: बिहार का एक ऐसा थाना जहां लॉकअप ही नहीं, आरोपी के फरार होने के बाद हड़कंप, पहले भी हो चुकी है पुलिस की फजीहत Bihar News: फिर सामने आई JDU नेता की गुंडई, बीच सड़क पर बेरहमी से की युवक की पिटाई; पहले भी CO के ड्राइवर को नंगा कर पीटा था Bihar News: फिर सामने आई JDU नेता की गुंडई, बीच सड़क पर बेरहमी से की युवक की पिटाई; पहले भी CO के ड्राइवर को नंगा कर पीटा था Patna Crime: पटना सिटी में ईंट पत्थर से कुचलकर युवक की हत्या, इलाके में सनसनी Bihar News: रक्सौल से अमेरिकी नागरिक गिरफ्तार, जांच में सामने आई हैरान करने वाली बातें Bihar Crime News: बिहार पुलिस का जवान निकला बालू तस्कर, ऐसे सामने आया माफिया का काला कारोबार Mango gift to PM : भागलपुर से पीएम मोदी को समर्पित आम ,'मोदी-3' फिर भेजा जाएगा राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री हाउस

Gaya News:बिहार के इस शहर का 625 करोड़ रुपये से होगा कायाकल्प

Gaya News:बिहार के गया शहर का जल्द ही कायाकल्प होने जा रहा है। नगर निगम ने 625 करोड़ रुपये के बजट के साथ शहर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने की योजना तैयार की है, जिसमें बुनियादी सुविधाओं के सुधार और कई महत्वपूर्ण कार्य किए जाएंगे।

 Bihar, Gaya, Smart City, ₹625 crore budget, Municipal Corporation, Financial Year 2025-26, Road Construction, Drain Cleaning, Water Supply, Sanitation, Healthcare Services, Education, Roundabout Cons

08-Mar-2025 07:07 PM

By First Bihar

Gaya News: बिहार में मोक्ष की धरती गया शहर को  स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने के लिए 625 करोड़ रुपये का बजट पारित किया गया है। शनिवार को नगर निगम सभागार में आयोजित बैठक में मेयर डॉ. वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान की अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 6 अरब 25 करोड़ 84 लाख 89 हजार 700 रुपये का बजट प्रस्ताव पास किया गया है  इस बजट का उद्देश्य गया को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करना और शहर के बुनियादी ढांचे को  और बेहतर बनाना है।


निधि योजना  में शहर के विकास कार्यों पर विशेष जोर दिया गया है, जिसमें सड़कों का निर्माण, नालों की सफाई, जलापूर्ति, स्वास्थ्य, शिक्षा और स्वच्छता जैसी बुनियादी जरूरतों पर फोकस किया गया है। इसके अलावा प्रमुख स्थलों का सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा। गांधी स्मारक, सिकड़िया मोड़, एपी कॉलोनी, जेल अधीक्षक के पास गोलंबर, जयप्रकाश झरना, राय काशीनाथ मोड़ गोलंबर, समाहरणालय के पास गोलंबर, बुनियादगंज चौराहा, मिर्जा गालिब कॉलेज मोड़ सहित अन्य कई स्थानों पर गोलंबर बनाए जाएंगे।


इस बजट में गरीबों के लिए आवास योजना के तहत 3164 आवासों के अलावा 2400 नए आवास बनाने  का उदेश्य  रखा गया है। साथ ही राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत कंप्यूटर, पार्लर और सिलाई जैसे क्षेत्रों में प्रशिक्षण देकर हजारों लोगों को रोजगार के अवसर  गया नगर निगम उपलब्ध करवाएगी |वहीं ,गेवाल बिगहा में खलीश पार्क के पास मछली और मांस बाजार की व्यवस्था की जाएगी। हड़ताली चौराहे पर शेड और चबूतरे का निर्माण भी किया जाएगा। इसके अलावा वृद्धाश्रम को चालू करने की योजना है। सार्वजनिक स्थलों पर पुस्तकालयों का निर्माण, निगम कार्यालय में स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना और जल, जीवन-हरियाली मिशन के तहत सात तालाबों का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण भी इस बजट में शामिल किया गया है।

शहर में रौशनी की व्यवस्था को के लिए 150 हाईमास्ट लाइट, 15,000 पोल पर स्पाइरल तिरंगा लाइट और 15,000 स्ट्रीट लाइट लगाने की योजना भी तैयार किया गया है । इसके अलावा नाला सफाई और ड्रेनेज सिस्टम के निर्माण, डेल्हा में बस अड्डे का निर्माण, 40 पानी टैंकर, 8 केवी का जनरेटर, 3 मिनी लोडर, 35 ट्रैक्टर, 25 डंपर, 1 जेसीबी, 4 डंपर, 4 मिनी जनरेटर, 5 लिफ्टर, 5 सेफ्टी ड्रेसर और 1 एयर जेटर की खरीद भी बजट में शामिल है।

नगर आयुक्त कुमार अनुराग ने बताया कि इस वर्ष का बजट 2,97,884 रुपये के फायदा  के साथ तैयार किया गया है। पिछले वर्ष का बजट 5 अरब 61 करोड़ 16 लाख 35 हजार 816 रुपये का था, जिसे इस वर्ष बढ़ाकर 6 अरब 25 करोड़ 84 लाख 89 हजार 700 रुपये कर दिया गया है। नगर आयुक्त ने कहा कि इस बजट का मुख्य उद्देश्य गया शहर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करना और जनहित के कार्यों को प्राथमिकता देना है।