Reliance Industries Limited: मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत को मिली बड़ी जिम्मेदारी, इस कंपनी के बनाए गए डायरेक्टर Bihar Politics: बिहार के दोनों डिप्टी CM डरपोक, बोलें तेजस्वी यादव ... सम्राट और सिन्हा निकम्मा और नकारा, CM नीतीश भी अचेत Bihar Politics: : बिहार के दोनों डिप्टी CM डरपोक, बोलें तेजस्वी यादव ... सम्राट और सिन्हा निकम्मा और नकारा, CM नीतीश भी अचेत BIHAR CRIME :कलयुगी साले ने चाक़ू से गोदकर जीजा को मौत के घाट उतारा, परिजनों में मातम का माहौल; जांच में जुटी पुलिस Road Accident in Bihar : तेज रफ़्तार का कहर ! मॉर्निंग वॉक पर निकले पति-पत्नी को ट्रक ने कुचला, मचा हड़कंप Bihar Teacher: BPSC TRE 3.0 पास अभ्यर्थी कर लें तैयारी, इस डेट में होगी ज्वाइनिंग, साथ रखना होगा यह डॉक्यूमेंट Bihar Government : CM नीतीश कुमार के लिए खरीदी जा रही नई गाड़ी, बम,गोली और गैस अटैक भी होगा फेल; इन्हें भी मिलेगा फायदा Bihar Electricity Bill : बिहार में सस्ती हुई बिजली, लाखों उपभोक्ताओं को बड़ी राहत; वापस होंगे पहले से लिए गए पैसे Bihar Land News : दाखिल -खारिज का आवेदन अटकाना CO और RO को पड़ गया महंगा, अब खुद के जेब से भरने होंगे रुपए INDIAN RAILWAY : दिल्ली से बिहार आने वाली ट्रेनों का रूट बदला,अब इस जगह भी होगा स्टॉपेज
29-Jan-2025 08:02 PM
By First Bihar
bhagalpur: जनता दल यूनाईटेड (जेडीयू) के सांसद अजय मंडल की गुंडागर्दी आज भागलपुर हवाई अड्डा पर देखने को मिली। जहां न्यूज कवर कर रहे रिपोर्टर कुणाल शेखर और सुमित कुमार की उन्होंने जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान उन्होंने दोनों पत्रकारों को भद्दी-भद्दी गालियां भी दी। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने और भद्द पीटने के बाद अजय मंडल सफाई देने मीडिया के सामने आ गये।
मीडिया कर्मियों ने पूछा कि गाली क्यों दिये तब अजय मंडल कहने लगे की हम पत्रकारों को गाली नहीं दिये अपने बॉडीगार्ड को गाली दिये हैं। लेकिन सवाल यह उठता है कि किसी सांसद को पुलिस के जवानों को गाली देने का अधिकार है क्या? अब अजय मंडल अपने बयान को लेकर खुद फंस गये हैं। वो कह रहे हैं कि हम पत्रकारों को गाली नहीं दिये है मेरे साथ जितना बॉडीगार्ड था उसी को हम गलिआए हैं।
अपनी सफाई देते हुए सांसद अजय मंडल ने कहा कि हम लोगों को सूचना मिली थी कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भागलपुर हवाई अड्डा आ रहे हैं। हम जब वहां पहुंचे तब गाड़ी के शीशे के पास एक आदमी आया और शीशा खटखटाने लगा। तब मेरी सुरक्षा में तैनात बॉडीगार्ड ने उन्हें पीछे ढकेल दिया। जिसके बाद बॉडीगार्ड को भी उस आदमी ने धकेल दिया। तब मेरा सिपाही गिर गया। सिपाही गिर गया तब समस्या बिगड़ गया। सिपाही भी उनकों धकेल दिया फिर दोनों तरफ से हाथापाई होने लगा। दो बॉडीगार्ड गाड़ी में था वो भी बाहर निकलकर उलझ गया। तब हम नीचे उतरे और अपने बॉडीगार्ड को छुड़ाए। हम गाली अपने बॉडीगार्ड को दिये है ना कि किसी पत्रकार को हम गाली दिये है।
जेडीयू सांसद की गुंडागर्दी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई हैरान है। लोकतंत्र के चौथे खंभे पर हुए हमले को लेकर विपक्ष हमलावर है। जेडीयू सांसद की इस करतूत पर विपक्ष का कहना है कि इस घटना की जितनी निंदा की जाए वो कम है। इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए। दो पत्रकारों की पिटाई किये जाने का मामला भागलपुर हवाई अड्डा का है। जहां बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित आगमन को लेकर तैयारी की जा रही थी। तभी न्यूज कवरेज करने आए पत्रकार कुणाल शेखर और सुमित भागलपुर के जेडीयू सांसद की गाड़ी का वीडियो बनाने लगे। सांसद की बोर्ड लगी गाड़ी उस वक्त हवाई अड्डा में प्रवेश कर रही थी। सांसद हवाई अड्डा में ही चल रहे तैयारी का जायजा लेने पहुंचे थे।
जिसके बाद वो गाड़ी में बैठकर हवाई अड्डा से बाहर जैसे ही निकले वीडियो बनाते पत्रकारों को देखकर वो भड़क गये और दौड़ा-दौड़ाकर दोनों पत्रकारों की पिटाई करने लगे और इस दौरान भद्दी-भद्दी गालियां भी दी गयी। दोनों पत्रकारों को जेडीयू सांसद अजय मंडल ने इतनी पीटा कि वो अधमरा हो गये। पत्रकारों की बेरहमी पूर्वक पिटाई करने के बाद जेडीयू सांसद वहां से चले गये। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल दोनों पत्रकारों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां दोनों का इलाज चल रहा है।
इस घटना से अन्य पत्रकारों ने नाराजगी जाहिर की है और भागलपुर के दबंग सांसद अजय मंडल पर कार्रवाई करने की मांग की है। लोकतंत्र के चौथे खंभे पर हुए हमले का विपक्षी पार्टियां लगातार विरोध कर रही है। आरजेडी ने इसे लेकर जोरदार हमला बोला है। कहा है कि बिहार में गुंडों की सरकार है। जेडीयू सांसद अजय मंडल द्वारा पत्रकारों की पिटाई किये जाने पर तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश जी से पूछिये वो मौनी बाबा बने हुए हैं। बिहार में आपराधिक घटनाएं बढ़ गयी है और मुख्यमंत्री चुप्पी साधे बैठे हैं।