ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Politics: VIP ने सुपौल के छातापुर में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा हुए शामिल महागठबंधन की बैठक में CM फेस पर फिर चर्चा नहीं: तेजस्वी को जवाब नहीं सूझा, कहा-पिछली ही बैठक में सब तय हुआ था, होशियार लोग समझ रहे हैं Bihar Rain Alert: बिहार में बदलेगा मौसम का मिजाज, 26 से 30 अप्रैल तक होगी आंधी-बारिश Bihar Crime News: संत पॉल एकेडमी में महिला सफाईकर्मी के साथ रेप, स्कूल के शिक्षक पर जबरन दुष्कर्म करने का आरोप Bihar News: थाने का ड्राइवर ही निकला गांजा तस्कर, SP की नजरों में आने के बाद हुआ खुलासा Bihar News: बिहार के CRPF जवान की आत्महत्या से हड़कंप, बैरक में सर्विस रायफल से समाप्त की जीवन लीला PSL 2025 Broadcast Suspended: पाकिस्तान के खिलाफ एक और बड़ा फैसला, अब भारत में नहीं दिखेंगे पाक में होने वाले मैच Pahalgam Terrorist Attack: आतंकी हमले में मारे गये IB अफसर मनीष रंजन के परिजनों से मिली पवन सिंह की पत्नी, बोलीं..कायराना हरकत करने वालों को दें मुंहतोड़ जवाब Bihar News: बिहार के एक SDO को नहीं मिली राहत, DM की रिपोर्ट पर मिली थी सजा Cricket News: “युवराज उसे क्रिस गेल बना देगा”, अर्जुन तेंदुलकर पर योगराज सिंह का बड़ा बयान, फैंस बोले “चाचा, वो गेंदबाज है”

Bihar News: आपकी गाड़ी का भी चालान बकाया है तो सावधान! परिवहन विभाग लेने वाला है यह बड़ा एक्शन

Bihar News:स्मार्ट सिटी कैमरों से हो रहे ऑनलाइन चालानों पर अब सख्ती बढ़ेगी, समय पर भुगतान नहीं करने पर ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किया जा सकता है.

Bihar News

13-Apr-2025 01:12 PM

By First Bihar

Bihar News: अगर आपके भी वाहन का चालान कटा है और आपने नहीं भरा है, तो यह खबर आपके लिए है। बता दें कि अब आपकी मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। दरअसल स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर में हाई मास्क कैमरा लगाया गया है। जिससे ऑनलाइन चालान काटा जाता है। कई बार इस चालान का पता वाहन मालिकों को नहीं भी चलता है। लेकिन जब वो कागजात बनाने जाते हैं, तब पता चलता है कि वाहन पर चालान है। लेकिन अब ऐसे वाहन मालिकों के ऊपर परिवहन विभाग एक्शन लेने की तैयारी कर रही है। इस कारण अगर आप भी वाहन का चालान नहीं भरे है, तो जल्द जमा करा दें।  


बता दें कि चालान जमा नहीं करने पर क्या-क्या समस्या हो सकती है। 

डीएल रद्द हो सकता है

आपके जानकारी के लिए बता दें कि शहर के 14 चौक चौराहों पर कैमरा लगा हुआ है, जिससे चालान किया जा रहा है। खासकर जबसे डबल हेलमेट का रूल लागू किया गया है, तब से और अधिक चालान कट रहे हैं। अभी 15 हजार ऐसे वाहन मालिक हैं, जिनका चालान पिछले कई महीनों से बाकी है।


वहीं, जब ट्रैफिक डीएसपी आशीष सिंह ने बताया है कि हमलोग परिवहन विभाग को लिखकर दे दिए हैं। ऐसे वाहन मालिक अगर अब चालान जमा नहीं करते हैं, तो उनका डीएल ही रद्द कर दिया जा सकता है। रद्द होने के बाद फिर दोबारा बनना मुश्किल है। अगस्त से ऐसे वाहन मालिकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। 


मुश्किल होती है ऑनलाइन चालान जमा करना

दरअसल, बातचीत के दौरान कई वाहन मालिकों ने बताया है कि ऑनलाइन चालान जमा करना थोड़ा सा मुश्किल काम है, लेकिन ट्रैफिक कार्यलय जाने के बाद जमा हो जाता है। वहीं, ट्रैफिक डीएसपी आशीष सिंह का कहना है “हमलोग विभाग को लिखे हैं, इसका कुछ निदान निकाला जाए। दरअसल कई बार लोगों को जानकारी के अभाव में चालान नहीं भर पाते हैं, तो कार्यालय आते हैं और फिर हमलोग भर देते हैं। जल्द ही इसका परमानेंट सॉल्यूशन निकाला जाएगा”। 


आप https://echallan.parivahan.gov.in/ वेबसाइट पर जाकर बड़ी आसानी से अपने वाहन पर चालान की स्थिति जान सकते हैं:

वेबसाइट पर जाएं

Check Challan Status” पर क्लिक करें

वाहन नंबर या DL नंबर दर्ज करें

कैप्चा भरें और सर्च करें

अगर चालान लंबित है, तो यहीं से ऑनलाइन भुगतान भी किया जा सकता है।