ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: सदर अस्पताल में मिला 25 वर्षीय युवक का शव, प्रेमिका के परिवार वालों पर हत्या का आरोप आतंकवादी हमले के खिलाफ पटना में महागठबंधन का कैंडल मार्च, तेजस्वी यादव-मुकेश सहनी सहित कई नेता रहे मौजूद Road Accident: भारतीय सेना के जवान की सड़क हादसे में मौत, पिता के निधन के बाद छुट्टी पर आए थे घर गोपालगंज में 4 दिन से लापता युवती की लाश बगीचे से बरामद, हत्या के विरोध में परिजनों ने किया सड़क जाम हंगामा CSKvsSRH: 10वें स्थान को लेकर CSK और SRH में रोचक जंग के बीच चेन्नई को मिले भविष्य के 2 सुपरस्टार BIHAR NEWS: विनोद सिंह गुंजियाल बने बिहार के नये मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, 2007 बैच के हैं IAS अधिकारी महागठबंधन में महाघमासान होना तय! RJD से दबने को तैयार नहीं कांग्रेस, को-ओर्डिनेशन कमेटी में दिखा दिया अपना जोर Pahalgam Terror Attack: रूस की अपने नागरिकों को सलाह, “पाकिस्तान की यात्रा न करें”, भारत-पाक के बीच तनाव से पूरी दुनिया अलर्ट Sindhu Water Treaty: बूंद-बूंद पानी को तरसेगा पाकिस्तान! सिंधु जल समझौता को लेकर चल रही शाह की बैठक खत्म; पाक के खिलाफ बड़ा फैसला Sindhu Water Treaty: बूंद-बूंद पानी को तरसेगा पाकिस्तान! सिंधु जल समझौता को लेकर चल रही शाह की बैठक खत्म; पाक के खिलाफ बड़ा फैसला

Bhagalpur Airport: भागलपुर में बनेगा Greenfield एयरपोर्ट, सुल्तानगंज में 855 एकड़ भूमि चिन्हित , केंद्र से तकनीकी जांच की मांग

Bhagalpur Airport: बिहार में हवाई यातायात को बढ़ावा देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। भागलपुर एयरपोर्ट सुल्तानगंज में ही बनेगा, जिसके लिए 855 एकड़ जमीन चिह्नित की गई है। बिहार सरकार ने इस परियोजना को हरी झंडी दे दी |

Bhagalpur Airport, Sultanganj Airport, Bihar Airport News ,Bhagalpur Aviation Project, Greenfield Airport Sultanganj ,New Airport in Bihar, Bhagalpur Airport Location   Bihar Government Airport Projec

03-Mar-2025 03:56 PM

By First Bihar

Bhagalpur airport : बिहार में  हवाई यातायात को बढावा देने की  दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है.  बिहार सरकार ने इसके लिए रास्ता साफ कर दी है. भागलपुर के DM  (डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट)  ने एयरपोर्ट के लिए सुल्तानगंज और गोराडीह के  लिए प्रस्ताव भेजा था. इसके बाद बिहार सरकार के वायुयान संगठन  निदेशालय के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्ददार्थ ने भारतीय बिमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) को पत्र भेजकर तकनिकी जाँच की मांग है |

बिहार सरकार ने केंद्र से मांगी तकनीकी जांच की मंजूरी

बिहार सरकार ने केंद्र को पत्र लिखकर  सुल्तानगंज में हवाई अड्डे के निर्माण को लेकर तकनीकी परीक्षण का अनुरोध किया है। पत्र में उल्लेख किया गया है कि यहां रनवे, टर्मिनल, चहारदीवारी, वेटिंग लाउंज जैसी बुनियादी सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा। तकनीकी जांच पूरी होने के बाद केंद्र सरकार से अंतिम मंजूरी मिलने का इंतजार रहेगा।


डीएम ने भेजा था दो स्थानों का प्रस्ताव

भागलपुर के डीएम ने 1 अक्टूबर 2024 को मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के सिविल एविएशन निदेशालय को दो संभावित स्थानों का प्रस्ताव भेजा था—पहला सुल्तानगंज और दूसरा गोराडीह। हालिया रिपोर्ट के अनुसार, सुल्तानगंज को इस परियोजना के लिए प्राथमिकता दी गई है।

सुल्तानगंज में 855 एकड़ भूमि चिह्नित किया गया है

सुल्तानगंज-देवघर रोड के पश्चिम और निर्माणाधीन फोरलेन के दक्षिण में 855 एकड़ भूमि एयरपोर्ट के लिए चयनित की गई है। इसमें विभिन्न मौजाओं की जमीन शामिल है:मसदी मौजा – 300 एकड़ ,नोनसर मौजा – 225 एकड़ ,राजगंज मौजा – 50 एकड़ ,कसवा मौजा – 205 एकड़ ,सुजापुर मौजा – 40 एकड़ ,मंझली मौजा 

 35 एकड़,4,000 मीटर लंबा होगा रनवे,

 भागलपुर से 30 किमी की दूरी ,प्रस्तावित रनवे की उत्तरी छोर की लंबाई 4,000 मीटर होगी।,दक्षिणी छोर की लंबाई 3,800 मीटर और चौड़ाई 740 मीटर होगी।,टर्मिनल की लंबाई 1,000 मीटर और चौड़ाई 500 मीटर होगी। भागलपुर रेलवे स्टेशन से एयरपोर्ट की दूरी 30 किमी होगी।

किन शहरों से कितनी दूरी पर होगा भागलपुर एयरपोर्ट?

सड़क मार्ग से यह हवाई अड्डा विभिन्न प्रमुख शहरों से इस दूरी पर स्थित होगा:   सुल्तानगंज – 6 किमी, भागलपुर – 30  , बांका – 57 ,मुंगेर – 34  ,जमुई – 73 ,लखीसराय – 81 ,  बेगूसराय – 80 , खगड़िया – 55 कटिहार – 120  ,गोड्डा – 88  ,देवघर – 126 ,साहेबगंज – 114 

बिहार के उपमुख्यमंत्री ने की थी सुल्तानगंज में एयरपोर्ट बनाने की घोषणा

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने  तारापुर में शहीद दिवस कार्यक्रम के दौरान घोषणा की थी कि सुल्तानगंज में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाया जाएगा। उन्होंने कहा था  कि इस परियोजना से तारापुर और पूर्वी बिहार के अन्य जिले देश-दुनिया से जुड़ जाएंगे।

स्थानीय लोगों में उत्साह, केंद्र की मंजूरी का इंतजार

इस ऐलान से स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल  है। उन्हें उम्मीद है कि एयरपोर्ट बनने से भागलपुर और आसपास के इलाकों में पर्यटन और आर्थिक विकास को नई गति मिलेगी। अब सभी की निगाहें केंद्र सरकार की अंतिम मंजूरी पर टिकी  हुई हैं।