Bihar Politics: VIP ने सुपौल के छातापुर में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा हुए शामिल महागठबंधन की बैठक में CM फेस पर फिर चर्चा नहीं: तेजस्वी को जवाब नहीं सूझा, कहा-पिछली ही बैठक में सब तय हुआ था, होशियार लोग समझ रहे हैं Bihar Rain Alert: बिहार में बदलेगा मौसम का मिजाज, 26 से 30 अप्रैल तक होगी आंधी-बारिश Bihar Crime News: संत पॉल एकेडमी में महिला सफाईकर्मी के साथ रेप, स्कूल के शिक्षक पर जबरन दुष्कर्म करने का आरोप Bihar News: थाने का ड्राइवर ही निकला गांजा तस्कर, SP की नजरों में आने के बाद हुआ खुलासा Bihar News: बिहार के CRPF जवान की आत्महत्या से हड़कंप, बैरक में सर्विस रायफल से समाप्त की जीवन लीला PSL 2025 Broadcast Suspended: पाकिस्तान के खिलाफ एक और बड़ा फैसला, अब भारत में नहीं दिखेंगे पाक में होने वाले मैच Pahalgam Terrorist Attack: आतंकी हमले में मारे गये IB अफसर मनीष रंजन के परिजनों से मिली पवन सिंह की पत्नी, बोलीं..कायराना हरकत करने वालों को दें मुंहतोड़ जवाब Bihar News: बिहार के एक SDO को नहीं मिली राहत, DM की रिपोर्ट पर मिली थी सजा Cricket News: “युवराज उसे क्रिस गेल बना देगा”, अर्जुन तेंदुलकर पर योगराज सिंह का बड़ा बयान, फैंस बोले “चाचा, वो गेंदबाज है”
19-Apr-2025 09:18 PM
By HARERAM DAS
BEGUSARAI: बिहार के बेगूसराय जिलें में शनिवार की शाम एक बड़ा रेल हादसा टल गया। जब तिलरथ से जामालपुर जा रही एक डीएमयू ट्रेन (डेमू) के इंजन में अचानक आग लग गई। हादसा उस समय हुआ जब ट्रेन दनौली-फुलवरिया स्टेशन के पास पहुंच रही थी। इंजन से आग की लपटें और धुआं निकलते देख ट्रेन में सवार दर्जनों यात्री दहशत में आ गए और चलती ट्रेन से कूदने लगे। कुछ ही देर में ट्रेन में अफरातफरी का माहौल बन गया और हर तरफ चीख-पुकार मच गई।
मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेन बरौनी-कटिहार रेल सेक्शन के अंतर्गत आती है और सोनपुर रेल मंडल के अधीन है। यह हादसा तिलरथ स्टेशन के करीब उस वक्त हुआ जब यात्रियों ने इंजन से आग निकलते देखा। तुरंत यात्रियों ने पैनिक में चलती ट्रेन से कूदकर जान बचाने की कोशिश की। इस दौरान एक और बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
ठीक उसी समय, खगड़िया की ओर से फुल स्पीड में आ रही इंटरसिटी एक्सप्रेस अप ट्रैक पर आ रही थी। जैसे ही एक्सप्रेस ट्रेन के ड्राइवर की नजर सामने पटरी पर दौड़ते यात्रियों पर पड़ी, उसने सतर्कता दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाए और तेज हॉर्न बजाया। ड्राइवर की समझदारी और त्वरित निर्णय के कारण एक और भयावह दुर्घटना टल गई।
इस पूरे हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे ट्रेन का इंजन धू-धू कर जल रहा था और यात्री ट्रेन से कूदते हुए जान बचा रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाने के बाद ट्रेन को तिलरथ स्टेशन लाया गया, जहां इसे पूरी तरह से जांचा गया।
हादसे की प्राथमिक जांच में तकनीकी खराबी को संभावित कारण बताया जा रहा है, हालांकि रेलवे की ओर से विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए हैं। किसी भी यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ड्राइवर की सतर्कता और यात्रियों की त्वरित प्रतिक्रिया के कारण बड़ी दुर्घटना से बचाव हो गया। ट्रेन को सेवा से हटा दिया गया है और जांच जारी है।