Bihar News: थाने का ड्राइवर ही निकला गांजा तस्कर, SP की नजरों में आने के बाद हुआ खुलासा Bihar News: बिहार के CRPF जवान की आत्महत्या से हड़कंप, बैरक में सर्विस रायफल से समाप्त की जीवन लीला PSL 2025 Broadcast Suspended: पाकिस्तान के खिलाफ एक और बड़ा फैसला, अब भारत में नहीं दिखेंगे पाक में होने वाले मैच Pahalgam Terrorist Attack: आतंकी हमले में मारे गये IB अफसर मनीष रंजन के परिजनों से मिली पवन सिंह की पत्नी, बोलीं..कायराना हरकत करने वालों को दें मुंहतोड़ जवाब Bihar News: बिहार के एक SDO को नहीं मिली राहत, DM की रिपोर्ट पर मिली थी सजा Cricket News: “युवराज उसे क्रिस गेल बना देगा”, अर्जुन तेंदुलकर पर योगराज सिंह का बड़ा बयान, फैंस बोले “चाचा, वो गेंदबाज है” Bihar News: पुलिस के खिलाफ DM का बड़ा एक्शन, 39 थानेदारों की सैलरी रोकी; जानिए.. क्या है वजह? Bihar News: पुलिस के खिलाफ DM का बड़ा एक्शन, 39 थानेदारों की सैलरी रोकी; जानिए.. क्या है वजह? पहलगाम हमले के आतंकवादियों पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, कहा..ये कुत्ते कमीने नाम और मजहब पूछकर निर्दोष लोगों को मार रहे थे Pahalgam Terror Attack: भारत में रिलीज नहीं होगी पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म, पहलगाम हमले के बाद बड़ा फैसला
19-Apr-2025 09:55 PM
By Sonty Sonam
BHAGALPUR: भागलपुर ज़िले के रजौन थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर शाम एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई जिसमें एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा नियामतपुर चौक के समीप उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार बस ने सामने से आ रहे ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गये। इसी दौरान एक ट्रैक्टर भी अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। इस घटना से मृतका के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल है।
मृतका की पहचान रजौन थाना क्षेत्र के संझा गांव निवासी सुदामा देवी के रूप में हुई है। सुदामा देवी कुछ अन्य ग्रामीणों के साथ भागलपुर के जगदीशपुर बाजार से खरीदारी कर ई-रिक्शा के माध्यम से अपने गांव लौट रही थीं। जैसे ही उनका ई-रिक्शा नियामतपुर चौक के पास पहुंचा, विपरीत दिशा से आ रही एक अनियंत्रित और तेज गति की बस ने सीधे सामने से टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि सुदामा देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ई-रिक्शा में सवार अन्य छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई और आसपास के लोग तुरंत घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को रजौन के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों द्वारा प्रारंभिक उपचार के बाद घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) रेफर कर दिया गया है।
हादसे के बाद बस चालक बस लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी गई है। स्थानीय लोगों में घटना को लेकर आक्रोश है और लोगों ने प्रशासन से दोषी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस घटना ने एक बार फिर से सड़क सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में तेज रफ्तार वाहनों की बेलगाम चाल और सार्वजनिक परिवहन की मनमानी पर सवाल उठ रहे हैं।