ब्रेकिंग न्यूज़

भारतीय नौ सेना का कराची पर जोरदार हमला...पाकिस्तान के 16 शहरों पर भारी बमबारी भारत का पाकिस्तान के लाहौर पर बड़ा हमला...पाकिस्तानी एयर डिफेंस हुआ तबाह भारत ने पाकिस्तान के तीन फाइटर जेट गिराये, दो JF-17 और एक F-16... पाकिस्तान एयरफोर्स का AWACS विमान भी ध्वस्त मुंडेश्वरी कॉलेज फॉर टीचर एजुकेशन में सेमिनार, डॉ. मोहम्मद शरीफ ने दी विस्तृत जानकारी समस्तीपुर में बोले मुकेश सहनी..बिहार पुलिस जनता की रक्षक नहीं भक्षक बन चुकी है नीतीश के गांव कल्याण बिगहा से हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत, 11 मई से जन सुराज पार्टी चलाएगा यह मुहिम BIHAR: जमुई में पाकिस्तानी समर्थक गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' लिखना पड़ गया महंगा पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब: कर्नल सोफिया बोलीं..PAK ने हमले की कोशिश की तब हमने लाहौर का एयर डिफेंस सिस्टम उड़ाया हैदराबाद में कराची बेकरी के नाम पर विवाद: शॉप का नाम बदलने की मांग, मालिक ने कहा..हम भारतीय ब्रांड हैं, पाकिस्तान से कोई संबंध नहीं Bihar News: बिहार के इस कस्बे को मिला शहर का दर्जा, बना नया नगर पंचायत; अब मिलेगी शहरी सुविधाएं

Bihar News: शादी की खुशियां मातम में बदली, बिजली गिरने से मौके पर ही गई जान

Bihar News: बिहार के अरवल जिले में गुरुवार शाम एक दर्दनाक हादसे ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया. बिजली गिरने से बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई.

Bihar News

08-May-2025 07:20 PM

By First Bihar

Bihar News: बिहार के अरवल जिले में करपी प्रखंड अंतर्गत वंशी थाना क्षेत्र के तुर्क तेलपा गांव में गुरुवार शाम एक दर्दनाक हादसे ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया। गहया जिले के टेकारी थाना क्षेत्र के सांडा गांव निवासी 70 वर्षीय गनौरी दास की आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर ही मौत हो गई।


दरअसल, गनौरी दास अपनी बेटी के घर नातिन की शादी में शामिल होने के लिए तेलपा गांव आए हुए थे। शादी का कार्यक्रम संपन्न होने के बाद बारात बुधवार को लौट चुकी थी, और वह कुछ दिन और बेटी के साथ रुक गए थे। गुरुवार शाम वे शौच के लिए खेत की ओर निकले थे। इसी दौरान अचानक मौसम खराब हुआ और तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।


जब काफी देर तक गनौरी दास घर नहीं लौटे, तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। बधार (खेत) में उनका निर्जीव शरीर पड़ा मिला। यह दृश्य देखकर परिवार में कोहराम मच गया। शादी का जश्न मातम में बदल गया और घर में चीख-पुकार मच गई। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी।


सूचना मिलते ही वंशी थानाध्यक्ष अमर कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है। स्थानीय प्रशासन द्वारा आपदा राहत कोष से मुआवज़े की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है। 


गांव वालों और परिजनों ने प्रशासन से मांग की है कि बिजली गिरने से हुई मौत के तहत सरकारी मुआवज़ा (₹4 लाख तक) तत्काल प्रदान किया जाए। बिहार में हर वर्ष सैंकड़ों लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आकर जान गंवाते हैं, और राज्य सरकार इस पर मुआवजा योजना चला रही है।