ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Assembly Election 2025: बिहार के 38 जिलों में तय हुए 90 हजार से ज्यादा बूथ, देखें जिलेवार पूरी लिस्ट PATNA METRO : पटना मेट्रो अपडेट: मात्र 20 मिनट में पूरी होगी आपकी यात्रा, जानिए टाइमिंग और किराया Bihar News: UPI फ्रॉड में लिप्त साइबर ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गिरोह की तलाश जारी Bihar Scholarship Scheme : 10 लाख छात्राओं को मिलेगा प्रोत्साहन राशि का लाभ, जल्द खातों में पहुंचेगा पैसा Mahila Rojgar Yojana: महिला रोजगार योजना: शहरी महिलाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, जानें नियम और लाभ Bihar Crime News: बिहार में जमीन विवाद बना खूनी संघर्ष, खेत के पास युवक को गोलियों से भूना Bihar News: सीतिश हत्याकांड पर आक्रोश, शव बरामद नहीं होने से लोगों में नाराजगी; पुलिस पर लापरवाही का आरोप Bihar News: पटना में पुलिस दारोगा का कारनामा, चेकिंग के दौरान बरामद 20 लाख रुपए गायब कर दिए Bihar Teacher News: छह लाख शिक्षकों की वरीयता पर बड़ा फैसला, शिक्षा विभाग ने गठित की समिति अजय सिंह की योजना से पकड़ी पंचायत से 150 श्रद्धालु अयोध्या दर्शन को रवाना

Suryakumar Yadav: लंदन में हुई सूर्यकुमार यादव की सर्जरी, इस दिन लौटेंगे भारत

Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव ने लंदन में स्पोर्ट्स हर्निया की कराई सर्जरी। सोशल मीडिया पर दी रिकवरी की जानकारी। इस महीने तक मैदान पर वापसी की उम्मीद।

Suryakumar Yadav

26-Jun-2025 11:00 AM

By First Bihar

Suryakumar Yadav: भारतीय टी20 टीम के कप्तान और ‘मिस्टर 360’ के नाम से मशहूर विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने लंदन में स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी कराई है। पिछले कुछ समय से वह इस चोट के इलाज के लिए लंदन में थे, जहां 25 जून 2025 को उनकी सर्जरी सफलतापूर्वक हुई। सूर्यकुमार ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी साझा की और बताया कि वह अब रिकवरी की राह पर हैं। IPL 2025 के बाद वह तुरंत इलाज के लिए लंदन रवाना हो गए थे और जल्द ही भारत वापसी करेंगे।


सूर्यकुमार ने इंस्टाग्राम पर सर्जरी के बाद की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “पेट के निचले दाहिने हिस्से में स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी करवाई है। यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सर्जरी सुचारू रूप से हुई और मैं ठीक होने की राह पर हूं। मैदान पर वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।” यह उनकी दो साल में दूसरी स्पोर्ट्स हर्निया सर्जरी है, इससे पहले जनवरी 2024 में म्यूनिख में उनकी सर्जरी हुई थी। इसके अलावा दिसंबर 2023 में उनकी टखने की सर्जरी भी हो चुकी है।


सर्जरी के बाद सूर्यकुमार को 10-12 दिन तक पूर्ण आराम की सलाह दी गई है, जिसमें वे ज्यादा चल-फिर नहीं सकेंगे। इसके बाद वह बेंगलुरु में BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैबिलिटेशन करेंगे। स्पोर्ट्स हर्निया की रिकवरी में आमतौर पर 6-12 सप्ताह लगते हैं, जिसके आधार पर उनकी क्रिकेट में वापसी अगस्त 2025 तक संभव है। भारत का अगला टी20 असाइनमेंट अगस्त में बांग्लादेश के खिलाफ है। तब तक सूर्यकुमार के फिट होने की उम्मीद है।


ज्ञात हो कि 34 वर्षीय सूर्यकुमार ने IPL 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए शानदार प्रदर्शन किया था, जहां उन्होंने 16 मैचों में 717 रन बनाए, जिसमें औसत 65.18 और स्ट्राइक रेट 167.9 का रहा। उन्होंने हर पारी में 25+ रन बनाकर टी20 में लगातार सबसे ज्यादा 25+ स्कोर का रिकॉर्ड बनाया। IPL के बाद उन्होंने मुंबई टी20 लीग में भी हिस्सा लिया, जहां उन्होंने 5 पारियों में 122 रन बनाए। उनकी चोट ने बांग्लादेश दौरे पर उनकी उपलब्धता पर सवाल उठाए हैं, लेकिन समय रहते रिकवरी उनकी वापसी को संभव बना सकती है।