ब्रेकिंग न्यूज़

PATNA METRO : पटना मेट्रो अपडेट: मात्र 20 मिनट में पूरी होगी आपकी यात्रा, जानिए टाइमिंग और किराया Bihar News: UPI फ्रॉड में लिप्त साइबर ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गिरोह की तलाश जारी Bihar Scholarship Scheme : 10 लाख छात्राओं को मिलेगा प्रोत्साहन राशि का लाभ, जल्द खातों में पहुंचेगा पैसा Mahila Rojgar Yojana: महिला रोजगार योजना: शहरी महिलाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, जानें नियम और लाभ Bihar Crime News: बिहार में जमीन विवाद बना खूनी संघर्ष, खेत के पास युवक को गोलियों से भूना Bihar News: सीतिश हत्याकांड पर आक्रोश, शव बरामद नहीं होने से लोगों में नाराजगी; पुलिस पर लापरवाही का आरोप Bihar News: पटना में पुलिस दारोगा का कारनामा, चेकिंग के दौरान बरामद 20 लाख रुपए गायब कर दिए Bihar Teacher News: छह लाख शिक्षकों की वरीयता पर बड़ा फैसला, शिक्षा विभाग ने गठित की समिति अजय सिंह की योजना से पकड़ी पंचायत से 150 श्रद्धालु अयोध्या दर्शन को रवाना EOU की बड़ी कार्रवाई: आधार फर्जीवाड़े मामले में मधेपुरा से 3 साइबर अपराधी गिरफ्तार

RR vs CSK: संदीप शर्मा के आगे फिर नतमस्तक हुए धोनी, फैंस को याद दिलाया 2023 का खौफनाक मंजर

RR vs CSK: संदीप ने IPL 2023 में भी ऐसा ही कारनामा किया था, और कल फैंस को वो थ्रिलर मैच फिर से याद आ गया।

RR vs CSK

31-Mar-2025 09:16 AM

By FIRST BIHAR

RR vs CSK: आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स (RR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच हुए रोमांचक मुकाबले ने एक बार फिर फैंस को पुरानी यादों में खींच लिया। गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेले गए सीजन-18 के 11वें मैच में RR ने CSK को 6 रन से मात दी। इस जीत के हीरो रहे संदीप शर्मा, जिन्होंने आखिरी ओवर में कमाल की गेंदबाजी कर एमएस धोनी को चुप कर दिया। यह कोई पहली बार नहीं था - संदीप ने IPL 2023 में भी ऐसा ही कारनामा किया था, और फैंस को वो थ्रिलर मैच फिर से याद आ गया। 


आखिरी ओवर का रोमांच

RR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 182/9 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में CSK की टीम को आखिरी 6 गेंदों में 20 रन चाहिए थे। क्रीज पर थे धोनी और रवींद्र जडेजा, दो ऐसे खिलाड़ी, जिनके नाम से ही विपक्षी टीमों की साँसें थम जाती हैं। CSK फैंस की उम्मीदें आसमान पर थीं, लेकिन RR के कप्तान रियान पराग ने गेंद थमाई संदीप शर्मा को। और फिर शुरू हुआ वही ड्रामा, जो फैंस ने 2023 में देखा था। संदीप ने पहली ही वैध गेंद पर धोनी को आउट कर CSK की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। शिमरन हेटमायर ने बाउंड्री पर शानदार कैच लपककर संदीप की मेहनत को पूरा किया। आखिरी ओवर में 13 रन देकर संदीप ने RR को 6 रन से जीत दिलाई।


2023 की कहानी का रीप्ले

यह सीन कुछ-कुछ IPL 2023 जैसा था। उस साल चेपॉक में हुए RR बनाम CSK मैच में भी आखिरी ओवर का जिम्मा संदीप के पास था। तब CSK को 21 रन चाहिए थे, और धोनी ने दो छक्के जड़कर फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया था। लेकिन संदीप ने हार नहीं मानी। दो वाइड गेंदों के बाद भी उन्होंने शानदार यॉर्कर डालकर धोनी और जडेजा को बांधे रखा, और RR ने 3 रन से बाजी मारी थी। 2025 में भी संदीप ने वही जादू दोहराया। एक वाइड से शुरुआत हुई, लेकिन इसके बाद धोनी को आउट कर उन्होंने फिर साबित कर दिया कि वे बड़े मौकों के बड़े खिलाड़ी हैं।


इस मैच में संदीप थोड़े महंगे जरूर रहे। उन्होंने 4 ओवर में 42 रन दिए, लेकिन उनकी एकमात्र सफलता थी धोनी का बेशकीमती विकेट। पूरे मैच में संदीप ने समझदारी से गेंदबाजी की, कभी धीमी गेंदों का सहारा लिया, तो कभी सटीक लाइन से बल्लेबाजों को परेशान किया। कप्तान रियान पराग का उन पर भरोसा रंग लाया। जहाँ जॉफ्रा आर्चर जैसे बड़े गेंदबाज मौजूद थे, वहाँ संदीप को आखिरी ओवर देना एक जुआ था, जो काम कर गया। यह संदीप की नर्व्स ऑफ स्टील की मिसाल थी।


CSK की हारफैंस का टूटा दिल

बताते चलें कि CSK के लिए यह लगातार दूसरी हार थी। नितीश राणा (81 रन) और रियान पराग (37 रन) की शानदार पारियों ने RR को मजबूत स्कोर तक पहुँचाया, जबकि वनिंदु हसारंगा ने 4 विकेट लेकर CSK की कमर तोड़ दी। रुतुराज गायकवाड़ (63 रन) और जडेजा (32* रन) ने कोशिश की, लेकिन धोनी का जल्दी आउट होना टीम के लिए बड़ा झटका साबित हुआ। फैंस को उम्मीद थी कि धोनी फिर से कोई चमत्कार करेंगे, लेकिन संदीप ने उनके सपनों को चकनाचूर कर दिया।