ISM पटना में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 'सस्टेनोवेट 2025' का भव्य शुभारंभ, देश-विदेश से जुटे शोधकर्ता दृष्टिपुंज आई हॉस्पिटल में कंटूरा विज़न लेसिक की बड़ी उपलब्धि: 300 सफल ऑपरेशन पूरे Bihar Crime News: अदालत में सबूत पेश नहीं कर सकी बिहार पुलिस, कोर्ट ने SHO समेत 7 पुलिसकर्मियों के खिलाफ जारी कर दिया अरेस्ट वारंट Bihar Crime News: अदालत में सबूत पेश नहीं कर सकी बिहार पुलिस, कोर्ट ने SHO समेत 7 पुलिसकर्मियों के खिलाफ जारी कर दिया अरेस्ट वारंट अरवल में करंट लगने से युवक की मौत, जर्जर तार बना हादसे की वजह, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप Bihar Politics: बाल-बाल बचे सांसद पप्पू यादव, बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने के दौरान हुआ हादसा Bihar Politics: ‘लालू परिवार बिहार की बर्बादी का जिम्मेदार’ युवा चेतना सुप्रीमो रोहित सिंह का तेजस्वी पर बड़ा हमला Bihar Politics: ‘लालू परिवार बिहार की बर्बादी का जिम्मेदार’ युवा चेतना सुप्रीमो रोहित सिंह का तेजस्वी पर बड़ा हमला Bihar News: बिहार में यहां एक ही घर से निकले 60 किंग कोबरा, परिवार ने त्यागा मकान; गाँव वालों ने बदला रास्ता BIHAR NEWS:चोरी के शक में युवक की बेरहमी से पिटाई, भीड़ ने चप्पल पर चटवाया थूक
04-Jun-2025 06:58 AM
By First Bihar
IPL Final 2025: 3 जून 2025 की रात अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इतिहास रचा दिया गया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 17 साल के लंबे इंतजार को खत्म करते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का खिताब अपने नाम किया है। फाइनल में पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 रनों से हराकर RCB ने पहली बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है।
जैसे ही जोश हेजलवुड ने आखिरी ओवर में 29 रनों का बचाव किया, कोहली की आंखें नम हो गईं और उनके जिगरी यार एबी डिविलियर्स ने उन्हें गले लगाकर इस ऐतिहासिक पल को और खास बना दिया। यह नजारा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस मैच में RCB ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 190 रन बनाए।
विराट कोहली ने 35 गेंदों में 43 रनों की पारी खेली, जिसमें तीन चौके शामिल थे। हालांकि उनकी पारी धीमी रही, लेकिन यह RCB के लिए नींव रखने वाली थी। मयंक अग्रवाल (24) और कप्तान रजत पाटीदार (26) ने भी योगदान दिया, लेकिन पंजाब के गेंदबाजों, खासकर अर्शदीप सिंह (3/40) और काइल जेमिसन (3/48), ने नियमित अंतराल पर विकेट लेकर RCB को बड़ा स्कोर बनाने से रोका। फिर भी, 191 रनों का लक्ष्य नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच पर एक चुनौतीपूर्ण स्कोर था।
पंजाब किंग्स की जवाबी पारी में प्रियांश आर्य (24) और प्रभसिमरन सिंह (26) ने तेज शुरुआत की, लेकिन फिल साल्ट का शानदार कैच और क्रुणाल पांड्या की कसी हुई गेंदबाजी (4 ओवर में 2/17) ने पंजाब को बैकफुट पर ला दिया। भुवनेश्वर कुमार (2/38) और यश दयाल ने भी अहम विकेट लिए। शशांक सिंह की नाबाद 61 रनों की पारी (30 गेंद, 3 चौके, 6 छक्के) ने पंजाब को अंतिम ओवर तक लड़ाई में रखा, लेकिन हेजलवुड ने 20वें ओवर में सिर्फ 23 रन देकर RCB की जीत पक्की कर दी। पंजाब 184/7 पर सिमट गई।
मैच खत्म होते ही कोहली मैदान पर घुटनों के बल बैठ गए, आंसुओं को छिपाते हुए। उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा, दोस्त एबी डिविलियर्स और पूर्व साथी क्रिस गेल भी इस पल के गवाह बने। डिविलियर्स, जो RCB के लिए 2011 से 2021 तक खेले, उन्होंने कोहली को गले लगाया। कोहली ने पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में कहा, “यह जीत फैंस के लिए उतनी ही है जितनी टीम के लिए। 18 साल, मैंने इस टीम को अपनी जवानी, अपना सुनहरा समय, सब कुछ दिया। मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह दिन आएगा। आखिरी गेंद के बाद भावनाएं उमड़ पड़ीं। मेरा दिल बेंगलुरु के साथ है, मेरी आत्मा बेंगलुरु के साथ है।” उन्होंने डिविलियर्स को याद करते हुए कहा, “यह जीत उतनी ही उनकी है, जितनी हमारी।”
फाइनल से पहले बारिश का खतरा मंडरा रहा था, जिसने RCB फैंस की टेंशन बढ़ा दी थी। अगर बारिश की वजह से मैच और रिजर्व डे (4 जून) रद्द हो जाता, तो लीग स्टेज में टॉप पर रहने वाली पंजाब किंग्स चैंपियन बन जाती। पंजाब ने 16 में से 10 मैच जीतकर 20 अंक हासिल किए थे, जबकि RCB 18 अंकों के साथ चौथे स्थान पर थी। सौभाग्य से, मौसम साफ रहा और RCB ने मैदान पर अपनी किस्मत खुद लिखी।
पंजाब किंग्स, श्रेयस अय्यर की कप्तानी और रिकी पोंटिंग की कोचिंग में, 11 साल बाद फाइनल में पहुंची थी। क्वालिफायर 2 में अय्यर की नाबाद 87 और नेहाल वढेरा की 48 रनों की पारी ने पंजाब को फाइनल का टिकट दिलाया था। लेकिन फाइनल में उनकी बल्लेबाजी दबाव में बिखर गई। शशांक सिंह की वीरतापूर्ण पारी के बावजूद, पंजाब दूसरी बार फाइनल में हार गई।