PATNA METRO : पटना मेट्रो अपडेट: मात्र 20 मिनट में पूरी होगी आपकी यात्रा, जानिए टाइमिंग और किराया Bihar News: UPI फ्रॉड में लिप्त साइबर ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गिरोह की तलाश जारी Bihar Scholarship Scheme : 10 लाख छात्राओं को मिलेगा प्रोत्साहन राशि का लाभ, जल्द खातों में पहुंचेगा पैसा Mahila Rojgar Yojana: महिला रोजगार योजना: शहरी महिलाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, जानें नियम और लाभ Bihar Crime News: बिहार में जमीन विवाद बना खूनी संघर्ष, खेत के पास युवक को गोलियों से भूना Bihar News: सीतिश हत्याकांड पर आक्रोश, शव बरामद नहीं होने से लोगों में नाराजगी; पुलिस पर लापरवाही का आरोप Bihar News: पटना में पुलिस दारोगा का कारनामा, चेकिंग के दौरान बरामद 20 लाख रुपए गायब कर दिए Bihar Teacher News: छह लाख शिक्षकों की वरीयता पर बड़ा फैसला, शिक्षा विभाग ने गठित की समिति अजय सिंह की योजना से पकड़ी पंचायत से 150 श्रद्धालु अयोध्या दर्शन को रवाना EOU की बड़ी कार्रवाई: आधार फर्जीवाड़े मामले में मधेपुरा से 3 साइबर अपराधी गिरफ्तार
21-Mar-2025 05:07 PM
By First Bihar
IPL 2025: अब आईपीएल 2025 की आगाज होने में ज्यादा वक्त नहीं बचा है। आईपीएल की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। पहला मुकाबला गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला कोलकाता के ईडेन गार्डंस होगा। वहीं मौसम विभाग ने मैच में बारिश की संभावना जताई है। ऐसे में दर्शकों का मजा किरकिरा हो सकता है।
पहले मैच में हो सकता है मजा किरकिरा
आईपीएल के 18वें सीजन का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडेन गार्डंस में होना है ऐसे में मैच का मजा बारिश में धुल सकता है। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार यानि 22 मार्च को 90 प्रतिशत तक बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं शाम के समय 77 प्रतिशत आर्द्रता रहेगी साथ ही हवाएं 22 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलेंगी। जिस कारण क्रिकेट फैंस के अरमानों पर पानी फिर सकता है।
वहीं ओपनिंग मैच से पहले भव्य उद्घाटन समारोह का आयोजन होगा। बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के जानकारियों के मुताबिक बताया गया है, कि मशहूर बॉलीवुड सिंगर श्रेया घोषाल और करण औजला अपनी आवाज से समां बांधेंगे हैं। इसके साथ ही फिल्म अभिनेत्री दिशा पटानी भी अपने खूबसूरती का जलवा बिखेरती नजर आएंगी। यह उद्घाटन समारोह 13 अलग-अलग स्टेडियम में हर टीम के शुरूआती मैच में होने वाला है।
कैब अध्यक्ष के अनुसार
बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने बताया है कि 'बीसीसीआई ने हमें उद्घाटन समारोह के लिए 35 मिनट का समय दिया है, जिसमें हमें पूरा शो समाप्त करना है। बाकी काम हर साल की तरह ही होगा।' उन्होंने बताया कि मैच के सभी टिकट बिक चुके हैं और ओपनर के लिए प्रशंसकों की ओर से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। आगे बताते है कि हमें उम्मीद थी कि पूरा स्टेडियम भरा हुआ रहेगा। वैसे तो मैचों में दर्शकों का भर जाना आम बात है और कोलकाता के प्रशंसक हमेशा उम्मीदों पर खरे उतरे हैं।
65 दिन में होंगे कुल 74 मैच
इस साल 10 टीमों के बीच 13 स्थानों पर 65 दिनों में कुल 74 मैच खेले जाएंगे, जिसमें 70 लीग राउंड और चार प्लेऑफ के मुकाबले होंगे। फाइनल समेत प्लेऑफ के सभी मुकाबले 20 से 25 मई तक हैदराबाद और कोलकाता में खेले जाएंगे। हैदराबाद 20 मई, 2025 और 21 मई को क्वालिफायर 1 और एलिमिनेटर की मेजबानी करेगा। इसके बाद कोलकाता 23 मई, 2025 को क्वालिफायर 2 की और 25 मई को फाइनल की मेजबानी करेगा। आईपीएल 2025 में कुल 12 डबल हेडर्स हैं। डबल हेडर वाले दिन पहला मैच दोपहर साढ़े तीन बजे से और दूसरा मैच शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा।देखना यह दिलचस्प होगा कि 22 मार्च को कौन बाजी अपने नाम करेगा?