PATNA METRO : पटना मेट्रो अपडेट: मात्र 20 मिनट में पूरी होगी आपकी यात्रा, जानिए टाइमिंग और किराया Bihar News: UPI फ्रॉड में लिप्त साइबर ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गिरोह की तलाश जारी Bihar Scholarship Scheme : 10 लाख छात्राओं को मिलेगा प्रोत्साहन राशि का लाभ, जल्द खातों में पहुंचेगा पैसा Mahila Rojgar Yojana: महिला रोजगार योजना: शहरी महिलाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, जानें नियम और लाभ Bihar Crime News: बिहार में जमीन विवाद बना खूनी संघर्ष, खेत के पास युवक को गोलियों से भूना Bihar News: सीतिश हत्याकांड पर आक्रोश, शव बरामद नहीं होने से लोगों में नाराजगी; पुलिस पर लापरवाही का आरोप Bihar News: पटना में पुलिस दारोगा का कारनामा, चेकिंग के दौरान बरामद 20 लाख रुपए गायब कर दिए Bihar Teacher News: छह लाख शिक्षकों की वरीयता पर बड़ा फैसला, शिक्षा विभाग ने गठित की समिति अजय सिंह की योजना से पकड़ी पंचायत से 150 श्रद्धालु अयोध्या दर्शन को रवाना EOU की बड़ी कार्रवाई: आधार फर्जीवाड़े मामले में मधेपुरा से 3 साइबर अपराधी गिरफ्तार
22-Mar-2025 12:27 PM
By First Bihar
IPL 2025: आज यानि शनिवार 22 मार्च को आईपीएल 2025 का शानदार आगाज होने जा रहा है। गत चैंपियन कोलकाता नाईट राइडर्सऔर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आज आईपीएल 2025 का ओपनिंग मुकाबला खेला जाना है। दोनों ही टीमें टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। इसके लिए दोनों ही टीमों को मजबूत प्लेइंग XI का चयन करना होगा। साथ ही इस सीजन दोनों टीम नए कप्तानों के साथ उतरेगी।
बता दे कि केकेआर को अजिंक्य रहाणे तो आरसीबी को रजत पाटीदार लीड करेंगे। इसके अलावा, कोलकाता नाइट राइडर्स अपने घर पर मैच खेलने वाली है ऐसे में उनका कॉन्फिडेंस थोड़ा हाई रहेगी, लेकिन पिछले सीजन उनके लिए खेले फिल सॉल्ट और सुयश शर्मा इस बार आरसीबी का हिस्सा हैं। ऐसे में ये दोनों खिलाड़ी भी जानते हैं कि घरेलू टीम से उनकी परिस्थितियों में कैसे निपटना है। आरसीबी ने इस सीजन में सिर्फ तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया था जिसमें, विराट कोहली, रजत पाटीदार और यश दयाल, शामिल है।
वहीं आरसीबी टीम इस सीजन में मजबूत शुरुआत करने की कोशिश करेगी। इस सीजन में टीम एक बार फिर स्पिन-गेंदबाजी की गहराई से चूक गई है। उन्होंने अपनी लाइन-अप में कई पार्ट-टाइमर के साथ इसे छिपाने की कोशिश की है। दूसरी ओर केकेआर की यूनिट काफी मजबूत दिखाई दे रही है। स्पिन डिपार्टमेंट में उनके पास वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन है। नरेन गेंदबाजी के साथ-साथ पारी का आगाज कर पावरप्ले का भी भरपूर फायदा उठा सकते हैं। बता दे कि कप्तान अजिंक्य रहाणे और अंगकृष रघुवंशी भी टीम में हैं जो एंकर की भूमिका निभाते हैं, इसके अलावा केकेआर का बल्लेबाजी क्रम ऐसे खिलाड़ियों से भरा हुआ है जो अकेले के दम पर खेल जीत सकते हैं।
बता दे कि केकेआर और आरसीबी की संभावित XI में आरसीबी के टीम में फिल साल्ट (विकेट कीपर), विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल/टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, स्वप्निल सिंह, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा, भुवनेश्वर कुमार शामिल है, जबकि केकेआर में सुनील नरेन, क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन/एनरिक नॉर्टजे, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा है।