ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: बिहार में बदमाशों का तांडव, दो लोगों को गोलियों से भूना, दिनदहाड़े हत्या की वारदात से हड़कंप Bihar Crime News: बिहार में बदमाशों का तांडव, दो लोगों को गोलियों से भूना, दिनदहाड़े हत्या की वारदात से हड़कंप SVU RAID : विशेष निगरानी इकाई की बड़ी कार्रवाई: राजस्व कर्मचारी रवि कुमार 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार Sharadiya Navratri 2025: 22 सितंबर से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत, घटस्थापना के दो शुभ मुहूर्त; जानिए पर्व से जुड़ी खास बातें Bihar Politics: महात्मा गांधी की प्रतिमा से छेड़छाड़ का मामला गरमाया, तेज प्रताप ने किया शुद्धिकरण Bihar Politics: महात्मा गांधी की प्रतिमा से छेड़छाड़ का मामला गरमाया, तेज प्रताप ने किया शुद्धिकरण bank robbery : SBI में दिनदहाड़े हो गई 20 किलो सोने और करोड़ों की कैश की लूट, पैदल ही फरार हो गए बदमाश Dhanashree Verma: धनश्री वर्मा ने युजवेंद्र चहल पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- ‘डरते हैं कहीं मैं मुंह ना खोल दूं’ Bihar News: RCD गया में करोड़ों के घोटाले वाली फाइल दुबारा कहां तक बढ़ी..या डंप कर दी गई ? पटना HC ने ठेकेदार को तत्काल राहत देते हुए फिर से प्रक्रिया शुरू करने का दिया था आदेश पटना में BJP का पोस्टर वॉर: पीएम मोदी की मां को बताया दुर्गा, राहुल-तेजस्वी समेत पूरे विपक्ष को दिखाया महिषासुर

कामधेनु गाय की मूर्ति और वास्तु नियम जानें

हिंदू धर्म और वास्तु शास्त्र में कामधेनु गाय को अत्यंत शुभ और कल्याणकारी माना जाता है। यह दिव्य गाय धन, समृद्धि और सुख-शांति का प्रतीक है। घर में कामधेनु की मूर्ति या तस्वीर रखने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

Kamdhenu

18-Feb-2025 01:57 PM

By First Bihar

Kamdhenu: हिंदू धर्म और वास्तु शास्त्र में कामधेनु गाय को अत्यंत शुभ और कल्याणकारी माना जाता है। यह दिव्य गाय धन, समृद्धि और सुख-शांति का प्रतीक है। घर में कामधेनु की मूर्ति या तस्वीर रखने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है। लेकिन, इसके लिए कुछ वास्तु नियमों का पालन करना आवश्यक है। इस लेख में हम जानेंगे कि कामधेनु गाय की मूर्ति को घर में कहां और कैसे रखना चाहिए, ताकि इसके पूर्ण लाभ प्राप्त हो सकें।


कामधेनु गाय के वास्तु नियम

कामधेनु की मूर्ति को घर के उत्तर-पूर्व कोने यानी ईशान कोण में रखना चाहिए। यह दिशा देवताओं की दिशा मानी जाती है। ऐसे में इस दिशा में कामधेनु की मूर्ति स्थापित करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ने लगता है, जिससे सुख-शांति का माहौल बना रहता है। लेकिन भूल से भी कामधेनु की मूर्ति को दक्षिण दिशा में नहीं रखना चाहिए। ऐसा करना बिल्कुल भी शुभ नहीं माना जाता।


कहां रखें मूर्ति

वास्तु के अनुसार, आप कामधेनु की मूर्ति को घर के मंदिर या लिविंग रूम में भी रख सकते हैं। साथ ही इस मूर्ति को ऐसी जगह पर रखने का भी फायदा मिलता है जहां यह आसानी से दिखाई दे, तभी इसका अधिक प्रभाव देखने को मिलता है।

आप घर के मुख्य द्वार पर भी कामधेनु की मूर्ति या फिर तस्वीर लगा सकते हैं। वहीं अगर आप कामधेनु की मूर्ति को अपने ऑफिस में रख रहे हैं, तो इसके लिए उत्तर या पूर्व दिशा बेहतर मानी जाती है।


कैसी होनी चाहिए मूर्ति

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर में पीतल, तांबा, चांदी या सोने से बनी कामधेनु गाय की मूर्ति रखना अधिक शुभ माना जाता है। इसके अलावा आप संगमरमर या मिट्टी से बनी मूर्ति भी अपने घर में रख सकते हैं। इस बात का खास ख्याल रखें कि मूर्ति में बछड़ा भी जरूर होना चाहिए। आप चाहें तो घर में कामधेनु की तस्वीर भी लगा सकते हैं।


रखें इन बातों का ध्यान

अगर आपके घर में कामधेनु की मूर्ति विराजमान है, तो आपको कुछ नियमों का ध्यान जरूर रखना चाहिए। मूर्ति पर कभी भी धूल न जमने दें और न ही उसे गंदा होने दें। आप चाहें, तो नियमित रूप से इस मूर्ति की साफ-सफाई भी कर सकते हैं। इसके लिए कामधेनु की मूर्ति को गंगाजल से धोकर और फूल, अक्षत और धूप-दीप से सजाकर इसकी पूजा करें। अगर आप इन सभी नियमों का पालन करते हुए अपने घर में कामधेनु की मूर्ति स्थापित करते हैं, तो आपको इसके कई लाभ देखने को मिल सकते हैं।