ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR POLITICS : महागठबंधन में सीट बंटवारे से पहले मुकेश सहनी ने इस सीट पर ठोका दावा,कहा - हम हर मौसम में रहते हैं एक्टिव Priyanka Gandhi Rally: सीमांचल में फेल होगा मोदी का प्लान! पूर्णिया में प्रियंका की हुंकार; NDA के दावों की खुलेगी पोल Bihar Land Survey : बिहार भूमि सर्वें में लागू हुई नई व्यवस्था, अब बिना ज़मीन पेपर भी मिलेगा मालिकाना हक Bihar News: मखाना बोर्ड का गठन कर इन वोटरों को साध रहे मोदी, सीमांचल को लेकर NDA का ख़ास प्लान BIHAR ELECTION : बिहार चुनाव को लेकर एक्टिव हुए अमित शाह, इन नेताओं संग बैठक कर बनाएंगे ख़ास रणनीति; तेजस्वी को लेकर भी तैयार हुआ प्लान Bihar News: भीषण सड़क हादसे में 2 की मौत, 4 की हालत नाज़ुक NITISH KUMAR : विश्वकर्मा जयंती पर CM नीतीश ने इन लोगों को दिया बड़ा तोहफा, निर्माण मजदूरों को मिलेंगे 5000 रुपए दुर्गा पूजा से पहले सरकार का बड़ा तोहफा, समय से पहले वेतन-पेंशन और भत्तों का भुगतान Patna Metro: रेड लाइन पर पहली बार दौड़ी पटना मेट्रो, CMRS ने किया सुरक्षा निरीक्षण PM Modi 75th Birthday : पीएम नरेंद्र मोदी 75 वर्ष के हुए, बिहार के CM नीतीश कुमार ने दी जन्मदिन की बधाई; सम्राट चौधरी बोले– आधुनिक भारत के विश्वकर्मा

Falgu river Gaya: माता सीता ने फल्गु नदी को क्यों दिया था श्राप ?

Falgu river Gaya: बिहार के गया में बहने वाली फल्गु नदी का पौराणिक महत्व है |मान्यता के अनुसार माता सीता ने इस नदी को श्राप दिया था ,जिसके कारण यह नदी भूमिगत हो गयी है .

फल्गु नदी, सीता माता, गया बिहार, पिंडदान का महत्व, श्राद्ध कर्म, भू-सलिला, राम लक्ष्मण, राजा दशरथ, स्थल पुराण, अक्षय वट, फल्गु नदी का श्राप, धार्मिक कथा, सनातन संस्कृति, पिंडदान स्थल, पौराणिक कथा, Fal

10-Mar-2025 02:07 PM

By First Bihar

Falgu river Gaya: बिहार के गया में स्थित फल्गु नदी, जो झारखंड के पहाड़ों से होकर गुजरती है, के बारे में कहा जाता है कि इसे माता सीता ने श्राप दिया था। इसके पीछे एक विशेष पौराणिक कथा प्रचलित है, जानिए रोचक जानकारी|

सनातन संस्कृति में पिंडदान और श्राद्ध का विशेष महत्व माना गया है। यही कारण है कि गया जी में देश-विदेश से लोग अपने पितरों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान करने आते हैं। गया में किया गया श्राद्ध अत्यधिक फलदायी माना जाता है। खास बात यह है कि गया में बहने वाली फल्गु नदी के किनारे किए गए श्राद्ध को पूर्वजों के लिए सीधे स्वर्ग का मार्ग प्रशस्त करने वाला माना जाता है। लेकिन इसके विपरीत, इस नदी को श्रापित भी माना जाता है। मान्यता है कि इसे माता सीता ने श्राप दिया था। आइए जानते हैं इसके पीछे की पौराणिक कथा।

सीता माता ने क्यों दिया था फल्गु नदी को श्राप?

धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, वनवास के दौरान भगवान राम, लक्ष्मण और माता सीता, राजा दशरथ का श्राद्ध करने के लिए गया पहुंचे थे। तभी भगवान राम और लक्ष्मण श्राद्ध का सामान लाने गए थे। इसी बीच किसी कारणवश माता सीता ने अकेले ही दशरथ का श्राद्ध करने का निर्णय लिया।हालांकि, स्थल पुराण के अनुसार राजा दशरथ का श्राद्ध उनके छोटे पुत्रों भरत और शत्रुघ्न ने किया था, लेकिन चूंकि दशरथ अपने बड़े पुत्र राम को अत्यधिक प्रिय मानते थे, इसलिए उनकी चिता की राख उड़ते-उड़ते फल्गु नदी के पास पहुंची। उस समय माता सीता वहां मौजूद थीं।जब राख ने आकृति बनाकर माता सीता से कुछ कहने का प्रयास किया, तब माता सीता समझ गईं कि श्राद्ध का उचित समय निकल रहा है और भगवान राम और लक्ष्मण अभी तक वापस नहीं लौटे हैं।

नदी को साक्षी मानकर किया था पिंडदान

माता सीता जी ने फल्गु नदी की रेत से पिंड बनाए और पिंडदान कर दिया। इस पिंडदान का साक्षी माता सीता ने वहां उपस्थित फल्गु नदी, गाय, तुलसी, अक्षय वट और एक ब्राह्मण को बनाया।जब भगवान राम और लक्ष्मण वापस आए और श्राद्ध के विषय में पूछा तो फल्गु नदी ने माता सीता के गुस्से से बचने के लिए झूठ बोल दिया। इस पर माता सीता क्रोधित हो गईं और उन्होंने फल्गु नदी को श्राप दिया कि वह भूमि के नीचे प्रवाहित होगी। तभी से इस नदी को भू-सलिला भी कहा जाता है।