मुजफ्फरपुर: पशु व्यवसायी से लूट का आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार, कैश भी बरामद सरैया बाजार से अयोध्या के लिए 17वां जत्था रवाना, अजय सिंह का हुआ जोरदार स्वागत Bihar News: ‘परिवार बचाओ, संपत्ति बचाओ यात्रा पर निकले हैं तेजस्वी’ रोहित कुमार सिंह का बड़ा हमला Bihar News: ‘परिवार बचाओ, संपत्ति बचाओ यात्रा पर निकले हैं तेजस्वी’ रोहित कुमार सिंह का बड़ा हमला बड़हरा में माई-बहन सम्मान योजना को मिला जबरदस्त समर्थन, 50 हज़ार से अधिक फॉर्म जमा Traffic Challan: माफ होंगे 12.93 लाख गाड़ियों के चालान, वाहन मालिकों को मिली बड़ी राहत Traffic Challan: माफ होंगे 12.93 लाख गाड़ियों के चालान, वाहन मालिकों को मिली बड़ी राहत Bihar Politics: बिहार में विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त का मामला, BJP एमएलए से EOU ने तीन घंटे तक की पूछताछ; अब JDU विधायक की बारी Bihar Politics: बिहार में विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त का मामला, BJP एमएलए से EOU ने तीन घंटे तक की पूछताछ; अब JDU विधायक की बारी मोतिहारी के इन सरकारी स्कूलों में 'चवन्नी' का काम नहीं और BSEIDC से करोड़ों की अवैध निकासी ! खुलासे के बाद भी भुगतान को लेकर 'पटना' भेजी जा रही सैकड़ों फाइल
27-Mar-2025 03:35 PM
By First Bihar
Chardham Yatra 2025 : इस साल 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा की शुरुआत उत्तराखंड में होने जा रही है. जिसका इंतजार देश के लाखों लोग बेसब्री से कर रहे हैं. लेकिन इस बार कुछ नए तथा कड़े नियम बनाए गए हैं, जिसका पालन हर एक श्रद्धालु को करना ही पड़ेगा. इन नियमों से विशेषकर सोशल मीडिया पर रील्स डालने वालों को ज्यादा फर्क पड़ने वाला है. वे अब मंदिर के अंदर वीडियो व रील्स नहीं बना पाएंगे.
अगर वे ऐसा करते हुए पाए जाते हैं तो उन्हें बिना दर्शन के ही लौटा दिया जाएगा. केवल यही नहीं अब से VIP एंट्री भी बंद की जाने वाली है. बताते चलें कि इस बार की चारधाम यात्रा के लिए अब तक 9 लाख लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. वहीं केदारनाथ-बद्रीनाथ पंडा समाज ने यह निर्णय लिया है कि इस बार रील्स या वीडियो बनाने वालों पर पूरी तरह से रोक होगी.
पिछले साल इसी वजह से कई श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ा था. लोग दर्शन करने में भी दिक्कत महसूस कर रहे थे. इसी वजह से इस बार ऐसा कड़ा निर्णय लिया गया. अब प्रशासन के आदेशानुसार आप यहां कैमरा चालू कर ही नहीं सकते. इसके अलावा अब तक जो श्रद्धालु पैसे देकर VIP दर्शन कर लिया करते थे, उन पर भी अब रोक लगा दी गई है. अब सभी श्रद्धालुओं को सामान्य रूप से ही दर्शन करने होंगे.
बद्रीनाथ धाम के कोषाध्यक्ष अशोक टोडरिया ने इस विषय पर बात करते हुए कहा है कि “पैसे देकर भगवान के दर्शन करना मर्यादा के खिलाफ है”. बताते चलें कि इस फैसले के बाद आम श्रद्धालुओं में ख़ुशी की लहर देखी जा रही है. लोग ऐसे कड़े नियमों की मांग काफी समय से कर रहे थे. अंततः उनकी मनोकामना पूरी हो ही गई है. बताते चलें कि इस बार चारधाम की यात्रा 30 अप्रैल से शुरू हो रही है.
सबसे पहले गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलेंगे. उसके बाद 2 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे और सबसे अंत में 4 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे. बता दें कि यात्रा मार्ग को इस बार 10-10 किलोमीटर के हिस्सों में बांटा जाएगा. हर एक हिस्से में 6 पुलिस कर्मी तैनात होंगे. वहीं अगर मौसम ख़राब होता है तो यात्रियों को आराम देने के लिए 10 होल्डिंग स्थल भी बनाए जाएंगे, जहाँ उन्हें हर तरह की जरुरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.