Jharkhand News: झारखंड में JJMP के तीन नक्सली ढेर, मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने मार गिराया Jharkhand News: झारखंड में JJMP के तीन नक्सली ढेर, मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने मार गिराया Bihar Crime News: बिहार में CSP संचालक से लूटपाट का खुलासा, दो बदमाश गिरफ्तार, 5.35 लाख बरामद Bihar Crime News: बिहार में CSP संचालक से लूटपाट का खुलासा, दो बदमाश गिरफ्तार, 5.35 लाख बरामद नितिन गडकरी के सड़क सुरक्षा अभियान की भट्ठा बिठाने में जुटे बिहार के 'ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर्स', फोटो से हो रहा ऑटोमेटेड घोटाला ? परिवहन विभाग की जांच टीम को संचालक दिखा रहे ठेंगा Bihar Crime News: पेपर लीक के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया समेत 55 आरोपी की संपत्ति होगी जब्त, EOU ने ED को भेजा प्रस्ताव Bihar Crime News: पेपर लीक के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया समेत 55 आरोपी की संपत्ति होगी जब्त, EOU ने ED को भेजा प्रस्ताव Bihar Politics: ‘घर में बैठकर पहलवानी कर रहे हैं RJD नेता’ लालू यादव पर उपेंद्र कुशवाहा का पलटवार Bihar Crime News: सनकी पति ने धारदार हथियार से पत्नी का गला रेता, संपत्ति के लिए बन गया हत्यारा Bihar Crime News: सनकी पति ने धारदार हथियार से पत्नी का गला रेता, संपत्ति के लिए बन गया हत्यारा
07-Jun-2025 08:22 AM
By Vikramjeet
Tejshwi Yadva: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक बड़ी सड़क दुर्घटना का शिकार होने से बाल-बाल बच गए। यह हादसा उस वक्त हुआ जब वह मधेपुरा से पटना लौट रहे थे। रास्ते में वैशाली जिले के गोरौल के पास एनएच-22 पर तेज रफ्तार एक बेकाबू ट्रक ने उनके काफिले की गाड़ी को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। यह घटना शुक्रवार देर रात लगभग 1:30 बजे की बताई जा रही है।
हादसे में काफिले में शामिल तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए, जिन्हें तत्काल स्थानीय सदर अस्पताल गोरौल में भर्ती कराया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना के समय काफिले की गति सामान्य थी, लेकिन अचानक पीछे से आकर तेज गति से ट्रक ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना के तुरंत बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोग जमा हो गए।
तेजस्वी यादव ने बताया कि हादसा उनसे केवल 5 फीट की दूरी पर हुआ। अगर गाड़ी कुछ और आगे बढ़ गई होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। उन्होंने घटना को बेहद गंभीर और चिंताजनक बताया और कहा कि सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जरूरत है।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। सराय थाना पुलिस को भी तत्काल सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस ने गोरौल टोल प्लाजा पर ट्रक को रोककर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया। ट्रक चालक से पूछताछ की जा रही है और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।
राजनीतिक गलियारों में भी इस घटना की प्रतिक्रिया देखने को मिली है। राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी यादव की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं कई नेताओं ने घटना को "चौंकाने वाला" और "राज्य की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल" बताते हुए निंदा की है।
घायल सुरक्षाकर्मियों की पहचान की जा रही है। सूत्रों के अनुसार, सभी की हालत स्थिर है, हालांकि एक सुरक्षाकर्मी को सिर में चोट आई है और डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।