ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण Google Map के चक्कर में बड़ा हादसा, कार सहित खाई में गिरी महिला Bihar Politics: चिराग को दुख हो रहा है तो NDA से अलग क्यों नहीं हो जाते? प्रशांत किशोर का तीखा तंज Bihar Politics: चिराग को दुख हो रहा है तो NDA से अलग क्यों नहीं हो जाते? प्रशांत किशोर का तीखा तंज Ahmedabad Air India Plane Crash:166 पीड़ित परिवारों को एअर इंडिया ने दिया मुआवजा, 52 मृतकों के परिजनों को भी जल्द मिलेगा इतना पैसा Bihar Politics: फूलन देवी स्मृति सभा में शामिल हुए VIP प्रमुख मुकेश सहनी, वीरांगना को बताया प्रेरणास्रोत

‘गुलामी की जंजीरों को शिक्षा से ही तोड़ा जा सकता है’, मधेपुरा में बोले VIP चीफ मुकेश सहनी

Bihar Politics

17-Jan-2025 06:38 PM

By First Bihar

PATNA: विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा है कि शिक्षा से ही गुलामी की जंजीरों को तोड़ा जा सकता है। उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि आप आने वाली पीढ़ी को पढ़ाइए।


मुकेश सहनी ने मधेपुरा के साहुगढ़ में उत्तमलाल मुखिया की पुत्री के विवाह समारोह में सम्मिलित होकर परिजनों को बधाई व शुभकामनाएं दी। इसके बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अंग्रेज हो या मुग़ल, उस समय भी ज्यादा से ज्यादा जमीन गरीबों के पास थी लेकिन जब अंग्रेज गए तो वह जमीन दूसरों के पास चली गई।


उन्होंने कहा कि आज हम लोग बड़ी लड़ाई लड़ रहे हैं, संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने याद दिलाते हुए कहा कि अगर बाबा साहेब ने संविधान में गरीबों के लिए आरक्षण की व्यवस्था नहीं करते तो क्या होता? उन्होंने कहा कि अगर हमारे पूर्वज लड़ाई नहीं लड़ते तो आज हमें आरक्षण नहीं मिला होता। अगर आरक्षण नहीं होता तो पिछड़े का बेटा मुखिया नहीं होता।


सहनी ने आगे कहा कि अभी हम 75 प्रतिशत कामयाब हुए हैं, 25 प्रतिशत शेष है। जब हम आज कामयाब होंगे तब आने वाली पीढ़ी बेहतर जिंदगी जी सकेगी। मल्लाह का बेटा केवल मछली नहीं मारेगा, वह मंत्री भी बनेगा, यह हमने कर के दिखाया। वह हमें नहीं, आप लोगों को रोकने के लिए कर रहा है, मुझे नहीं। मैं तो आज समझौता कर लूं तो कल मंत्री बन जाऊं।


मकेश सहनी ने कहा कि आज लीडर और लोडर होता है। लीडर वह होता है जो लोगों के हक और अधिकार की लड़ाई लड़ता है और एक वह होता है जो खुद कमाता है। महागठबंधन की सरकार बनाइए, आरक्षण की सीमा बढ़ाई जाएगी। जिसकी जितनी संख्या है, उसकी उतनी भागीदारी मिलेगी।


इस मौके पर पूर्व शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर सहित महागठबंधन के कई नेता उपस्थित थे। चंद्रशेखर ने कहा कि इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी की जोड़ी धूम मचाएगी।