Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण Google Map के चक्कर में बड़ा हादसा, कार सहित खाई में गिरी महिला Bihar Politics: चिराग को दुख हो रहा है तो NDA से अलग क्यों नहीं हो जाते? प्रशांत किशोर का तीखा तंज Bihar Politics: चिराग को दुख हो रहा है तो NDA से अलग क्यों नहीं हो जाते? प्रशांत किशोर का तीखा तंज Ahmedabad Air India Plane Crash:166 पीड़ित परिवारों को एअर इंडिया ने दिया मुआवजा, 52 मृतकों के परिजनों को भी जल्द मिलेगा इतना पैसा Bihar Politics: फूलन देवी स्मृति सभा में शामिल हुए VIP प्रमुख मुकेश सहनी, वीरांगना को बताया प्रेरणास्रोत
14-Jan-2025 08:34 PM
By First Bihar
PATNA: भगवा पार्टी में आज शाम से डिप्टी साहब की नीतीश भक्ति की खूब चर्चा हो रही है. दरअसल, भगवा पार्टी के लोगों ने डिप्टी साहब का सोशल मीडिया पर एक पोस्ट देखा है, इसके वे हैरान हो गये. विपक्षी पार्टियां तो ये आरोप लगाती रही हैं कि भगवा पार्टी वाले मोदी भक्ति करते हैं. लेकिन डिप्टी साहब तो नीतीश भक्ति में सबको पछाड़ने पर आमदा हो उठे हैं. खास बात ये भी है कि उन्होंने अपने पुराने तेवर से साफ यू-टर्न मार लिया है.
समझिये माजरा क्या है?
दरअसल डिप्टी साहब ने एक दिन पहले अपने आवास पर भोज दिया था. मकर संक्राति से एक दिन पहले दही-चूड़ा का भोज दे दिया. चूकि डिप्टी साहब का ओहदा खुद बडा है, लिहाजा उनके भोज में सत्ताधारी जमात के तमाम बड़े लोग पहुंचे. सीएम नीतीश कुमार ही नहीं बल्कि सत्ताधारी जमात में शामिल सारे दलों के बड़े-छोटे नेता दही-चूड़ा भोज खाने पहुंचे थे. लेकिन डिप्टी साहब नीतीश भक्ति पर उतर आये.
सोशल मीडिया पर पोस्ट से होने लगी चर्चा
दरअसल, सोमवार को हुए भोज को लेकर मंगलवार की शाम डिप्टी साहब ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया. उसमें उनके दही-चूड़ा भोज से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो है. लेकिन उस पोस्ट के उपर सिर्फ एक लाइन लिखा गया है. माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का आभार. ये आभार अपने घर हुए कार्यक्रम में आने के लिए जताया गया है.
ऐसा तो जेडीयू वाले भी नहीं करते
भगवा पार्टी के कई नेता डिप्टी साहब के सोशल मीडिया पोस्ट को देखकर हैरान हैं. एक नेता ने फर्स्ट बिहार से कहा-भाई ऐसा तो नीतीश कुमार की अपनी पार्टी के लोग भी नहीं करते. डिप्टी साहब के कार्यक्रम में कई बड़े संवैधानिक ओहदे वाले नेता शामिल हुए थे. राज्यपाल आये थे, विधानसभा अध्यक्ष से लेकर डिप्टी सीएम, पार्टी के अध्यक्ष और दूसरे प्रमुख नेता भी पहुंचे थे. लेकिन डिप्टी साहब ने सोशल मीडिया पर स्पेशल पोस्ट कर सिर्फ माननीय मुख्यमंत्री का आभार जताया.
भगवा पार्टी के नेता ने कहा कि ऐसी भक्ति तो जेडीयू वाले भी नहीं करते. नीतीश कुमार लगातार अपनी पार्टी के साथ साथ दूसरे दलों के नेताओं के घर कार्यक्रमों में आते जाते रहते हैं. आयोजक अपने घर आने वाले सभी लोगों का आभार जताते हैं. लेकिन डिप्टी साहब सिर्फ नीतीश कुमार का आभार जता रहे है. भगवा पार्टी के एक और नेता ने कहा कि हम पर बेवजह मोदी भक्त होने का आरोप लगता है. हमारे यहां नीतीश भक्त नेता भी हैं.
डिप्टी साहब ने मारा है यू-टर्न
दरअसल, इस वाकये की चर्चा इसलिए भी ज्यादा हो रही है क्योंकि डिप्टी साहब ने यू-टर्न मारा है. ज्यादा दिनों की बात नहीं है जब वे अपनी पार्टी के एक कार्यक्रम में अति उत्साह में आ गये थे. भाषण देते हुए बिहार में सिर्फ अपनी पार्टी की सरकार बनाने का ऐलान कर दिया था. इससे भारी सियासी बवाल भी मचा. इस भाषण का मतलब ये निकाला गया कि डिप्टी साहब मौजूदा बड़े साहब को कुर्सी से हटाने का ऐलान कर रहे हैं.
अब चर्चा है कि उसी वाकये के बाद डिप्टी साहब के सारे तेवर गायब हो गये हैं. पार्टी आलाकमान ने उन्हें दिल्ली तलब भी किया था. चर्चा ये हुई कि वहां उनकी जमकर क्लास भी लगी. राजनीतिक मामलों पर जुबान बंद रखने की कड़ी हिदायत भी दी गयी. नीतीश कुमार के सख्त नाराज होने की भी खबर आयी. इसके बाद डिप्टी साहब मीडिया से ही दूर भागने लगे थे. ना मीडिया के सामने जुबान खोलेंगे और ना ही फसाद होगा.
लेकिन, अपने घर दही-चूड़ा भोज का आयोजन कर उन्हें नीतीश भक्ति दिखाने का मौका मिल गया. लिहाजा डिप्टी साहब ने फटाफट इस मौके को भुना लिया. लेकिन सवाल है कि क्या इससे वाकई नीतीश कुमार प्रसन्न हो जायेंगे. नतीजा जानने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा.
ब्यूरों रिपोर्ट, फर्स्ट बिहार-झारखंड, पटना