ब्रेकिंग न्यूज़

PATNA METRO : पटना मेट्रो अपडेट: मात्र 20 मिनट में पूरी होगी आपकी यात्रा, जानिए टाइमिंग और किराया Bihar News: UPI फ्रॉड में लिप्त साइबर ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गिरोह की तलाश जारी Bihar Scholarship Scheme : 10 लाख छात्राओं को मिलेगा प्रोत्साहन राशि का लाभ, जल्द खातों में पहुंचेगा पैसा Mahila Rojgar Yojana: महिला रोजगार योजना: शहरी महिलाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, जानें नियम और लाभ Bihar Crime News: बिहार में जमीन विवाद बना खूनी संघर्ष, खेत के पास युवक को गोलियों से भूना Bihar News: सीतिश हत्याकांड पर आक्रोश, शव बरामद नहीं होने से लोगों में नाराजगी; पुलिस पर लापरवाही का आरोप Bihar News: पटना में पुलिस दारोगा का कारनामा, चेकिंग के दौरान बरामद 20 लाख रुपए गायब कर दिए Bihar Teacher News: छह लाख शिक्षकों की वरीयता पर बड़ा फैसला, शिक्षा विभाग ने गठित की समिति अजय सिंह की योजना से पकड़ी पंचायत से 150 श्रद्धालु अयोध्या दर्शन को रवाना EOU की बड़ी कार्रवाई: आधार फर्जीवाड़े मामले में मधेपुरा से 3 साइबर अपराधी गिरफ्तार

2025 के नवंबर में नीतीश की पारी खत्म! अमित शाह ने दिया काफी बड़ा बयान, JDU में खलबली

अमित शाह के बयान से बिहार की राजनीति में हलचल मच गई है। 2025 चुनाव के बाद नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे या नहीं, इस पर suspense बन गया है. इससे जेडीयू में चिंता है तो बीजेपी की रणनीति पर उठे सवाल।

bihar

21-Jun-2025 05:47 PM

By First Bihar

PATNA : बिहार में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद नीतीश कुमार की पारी खत्म हो जाएगी? बीजेपी के सबसे प्रमुख रणनीतिकार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान से एक बार फिर यही अटकलें लगनी शुरू हो गई है.


अमित शाह के बयान से बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राज्य की सियासत में एक बार फिर हलचल मच गई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक इंटरव्यू में मुख्यमंत्री पद को लेकर जो बयान दिया, उससे कई अटकलों को बल मिला है. शाह से सवाल पूछा गया था कि क्या 2025 के विधानसभा चुनाव में बिहार में NDA को बहुमत मिला तो क्या नीतीश कुमार ही सीएम बनेंगे. शाह ने जो जवाब दिया उससे जेडीयू और नीतीश कुमार के कुनबे में खलबली और बेचैनी मची है.


शाह बोले- कौन मुख्यमंत्री बनेगा, यह समय बताएगा

एक अंग्रेजी अखबार को दिए गए इंटरव्यू के दौरान जब शाह से पूछा गया कि क्या बिहार में होने वाले चुनाव में एनडीए की ओर से नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे, तो शाह ने जवाब दिया..“बिहार का मुख्यमंत्री कौन होगा, यह तो समय बताएगा. लेकिन हम बतौर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं.”


शाह के इस बयान ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. शाह ये कह रहे हैं कि नीतीश के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे लेकिन सीएम फेस पर वे चुप्पी साध ले रहे है. आपको याद दिल दें कि 2020 के विधानसभा चुनाव से पहले अमित शाह ने ही कहा था कि नीतीश सीएम बनेंगे. उस चुनाव में JDU को बीजेपी से काफी कम सीटें आईं लेकिन शाह के वादे के मुताबिक नीतीश ही मुख्यमंत्री बने थे. लेकिन इस बार शाह अलग ही भाषा बोल रहे हैं.


अमित शाह के ताजा बयान ने नीतीश कुमार के भविष्य को लेकर अटकलें तेज कर दी है और इसने राजनीतिक पारा चढ़ा दिया है. चुनावी रणनीति के लिहाज से जहां एक ओर बीजेपी बेहद सतर्क रणनीति पर काम कर  रही है. वहीं जेडीयू की ओर से '25 से 30, फिर से नीतीश' का नारा दिया जा रहा है.


बिहार में महाराष्ट्र मॉडल

बिहार बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं जैसे दिलीप जायसवाल और सम्राट चौधरी ने पहले स्पष्ट रूप से कहा था कि 2025 में एनडीए नीतीश कुमार के ही नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा. वहीं, शाह के बयान से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बीजेपी अब "महाराष्ट्र मॉडल" की ओर देख रही है — यानि चुनाव के बाद मुख्यमंत्री पद पर फेरबदल किया जा सकता है. क्या बिहार में भी यही फार्मूला अपनाया जाएगा.


जेडीयू ने कहा- नीतीश ही रहेंगे नेता

शाह के बयान के बाद JDU में बेचैनी फैली है. पार्टी के वरिष्ठ नेता और बिहार के जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने  कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने स्पष्ट कर दिया है कि अगला विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा. विजय चौधरी ने कहा कि एनडीए का नेतृत्व बिहार में नीतीश ही करेंगे.


विजय चौधरी ने  यह भी याद दिलाया कि इस तरह की अटकलें पहले भी लगाई जा चुकी हैं, लेकिन वास्तविकता यही रही है कि नीतीश कुमार एनडीए का चेहरा बने रहे हैं. बीजेपी की रणनीति को लेकर चर्चा इसलिए भी तेज है क्योंकि पिछले साल महाराष्ट्र में चुनाव के बाद बीजेपी ने शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे की जगह अपनी पार्टी के देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बना दिया था.राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि बिहार में भी बीजेपी ऐसा ही कोई दांव खेल सकती है. अमित शाह के बयान से इन्हीं चर्चाओं को बल मिल रहा है.


अमित शाह के बयान ने यह तो स्पष्ट कर दिया कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही एनडीए चुनाव लड़ेगा, लेकिन मुख्यमंत्री बनने को लेकर उन्होंने 'समय बताएगा' कहकर एक बार फिर सस्पेंस बना दिया है। इससे बिहार की राजनीति में अगले कुछ महीनों में नए समीकरण बनने की संभावना बढ़ गई है।