ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण Google Map के चक्कर में बड़ा हादसा, कार सहित खाई में गिरी महिला Bihar Politics: चिराग को दुख हो रहा है तो NDA से अलग क्यों नहीं हो जाते? प्रशांत किशोर का तीखा तंज Bihar Politics: चिराग को दुख हो रहा है तो NDA से अलग क्यों नहीं हो जाते? प्रशांत किशोर का तीखा तंज Ahmedabad Air India Plane Crash:166 पीड़ित परिवारों को एअर इंडिया ने दिया मुआवजा, 52 मृतकों के परिजनों को भी जल्द मिलेगा इतना पैसा Bihar Politics: फूलन देवी स्मृति सभा में शामिल हुए VIP प्रमुख मुकेश सहनी, वीरांगना को बताया प्रेरणास्रोत

Pawan Singh Wife Jyoti Singh: पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह लड़ेंगी विधानसभा चुनाव, लोकसभा चुनाव में पावर स्टार को मिली थी करारी हार

Pawan Singh Wife Jyoti Singh: भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने शुक्रवार को रोहतास के सासाराम में बड़ा एलान कर दिया। ज्योति सिंह ने एलान किया है कि वह आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में मैदान में उतरेंगी.

Bihar Politics

17-Jan-2025 04:23 PM

By Ranjan Kumar

Pawan Singh Wife Jyoti Singh: लोकसभा चुनाव में करारी हार का सामना करने का बाद अब पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने चुनाव मैदान में उतरने का एलान कर दिया है। ज्योति सिंह ने बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दी है और खुद ऐलान किया है कि वह विधानसभा चुनाव लड़ेंगी, हालांकि किस सीट से और किस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी इसका खुलासा अभी नहीं किया है।


दरअसल, हाल ही में संपन्न हुए लोगसभा चुनाव में पावर स्टार पवन सिंह की करारी हार हुई थी। पवन सिंह ने पहले बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने का एलान किया था। बीजीपे की तरफ से उन्हें पश्चिम बंगाल के आसनसोल से अपना उम्मीदवार बनाया था लेकिन पवन सिंह ने आसनसोल से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था और बीजेपी का टिकट वापस कर एनडीए उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ काराकाट लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतर गए थे।


पवन सिंह ने इस चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी लेकिन काराकाट की जनता ने उन्हें अपना नेता चुनने से इनकार कर दिया और इस सीट से महागठबंधन के साझा उम्मीदवार माले नेता राजाराम सिंह को जीत का आशीर्वाद दे दिया था। उपेंद्र कुशवाहा दूसरे नंबर पर और पवन सिंह तीसरे नंबर पर आए थे। लोकसभा चुनाव में हार के बाद पवन सिंह अब अपनी पत्नी ज्योति सिंह को विधानसभा चुनाव में मैदान में उतारने की तैयारी कर रहे हैं। खुद ज्योति सिंह ने एलान किया है कि वह बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ेंगी।


भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह की धर्मपत्नी ज्योति सिंह इन दिनों काराकाट इलाके में दौरा कर रही है। वह एक निजी कार्यक्रम के दौरान काराकाट पहुंचीं तथा पत्रकारों से बातचीत करते हुए चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की। उन्हंने कहा कि अगर जनता का मन रहेगा और जनता का आदेश होगा तो इस बार विधानसभा का चुनाव जरूर लड़ेंगी। किस पार्टी से चुनाव लड़ेगी? यह सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि यह बाद में तय किया जाएगा।


उन्होंने कहा कि अगर किसी पार्टी से उन्हें टिकट मिलता है तो वह जरूर विचार करेंगी। बता दें कि इन दिनों पवन सिंह की धर्मपत्नी ज्योति सिंह का इलाके में लगातार दौरा चल रहा है। जिसको लेकर यह कयास लगाया जा रहे हैं की ज्योति जल्द ही राजनीति में एंट्री लेंगी और आगामी विधानसभा का चुनाव लड़ेंगी। अब उन्होंने खुद चुनाव लड़ने की ईच्छा जाहिर कर दी है।