Bihar Education News: सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल-प्रधान शिक्षकों का पावर कट, स्कूल के दूसरे शिक्षक को बड़ा अधिकार, ACS एस सिद्धार्थ ने सभी DEO को भेजा पत्र Road Accident: तेज बाइक चलाने की जिद ने ली दो दोस्तों की जान, तीसरे की हालत गंभीर SUPAUL: छातापुर में धूमधाम के साथ मनाई गयी भगवान परशुराम की जयंती, कार्यक्रम में आए सैकड़ों ब्राह्मणों का संजीव मिश्रा ने किया स्वागत Pahalgam Terror Attack: “तुम्हारे घर में घुसकर ऐसे आदमी को मारेंगे जो तुम्हारे लिए एक लाख के बराबर होगा”, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का पाकिस्तान के नाम संदेश Bihar Crime News: बेख़ौफ़ अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी को बनाया अपना शिकार, तलाश में पुलिस लगातार कर रही छापेमारी PATNA: 3 दिन से गायब महिला की लाश झाड़ियों से बरामद, गले पर गहरे निशान से हत्या की आशंका Bihar Farmers: बिहार के इस जिले में कद्दू बेचकर मालामाल हो रहे किसान, यह तरीका अपनाकर दुगनी कर रहे कमाई जमुई और लखीसराय का कुख्यात अपराधी मुन्ना यादव गिरफ्तार, लंबे समय से पुलिस को थी तलाश नवादा में बस और बाइक की टक्कर में युवक की मौत, फुफेरा भाई घायल, नानी के घर जा रहे थे दोनों Caste Census: देश भर होगी जातीय जनगणना, सुपर कैबिनेट की बैठक में मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला
24-Jul-2023 06:53 PM
By HARERAM DAS
BEGUSARAI: बेगूसराय में एक युवक को प्यार करना काफी महंगा पड़ गया। उसे लोगों ने प्यार करने की सजा जो सजा दी उसे देखकर रोंगते खड़े हो जाएंगे। प्रेम-प्रसंग में युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और हाथ-पैर बांधकर बेरहमी से पिटाई कर दी। जिससे वह अधमरा हो गया। पीड़ित युवक ने बड़ा आरोप लगाया है। युवक ने कहना है कि पिटाई के दौरान उसके चेहरे पर पेशाब किया गया। घटना 18 जुलाई की रात की है। अगले दिन सुबह में मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। युवक की पिटाई का वीडियो अब वायरल हो रहा है।
मामला चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के कुंभी गांव की है जहां मुकद्दर सहनी का गांव की ही एक लड़की से प्रेम- प्रसंग चल रहा था। 18 जुलाई की देर रात करीब 3 बजे वह लड़की के घर के रास्ते से होकर जा रहा था। तभी कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया और हाथ पैर बांधकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। लोगों का कहना था वह लड़की से मिलने के लिए आया था और लड़की के घर से निकलते समय पकड़ा गया।
वही पीड़ित युवक ने इन आरोपों को गलत बताया है। उसका कहना है लड़की के घर वाले चोरी का आरोप लगा रहे है। जो बिल्कुल गलत आरोप है। पीड़ित युवक ने कमल सहनी पर गंभीर आरोप लगाया है कहा है कि पिटाई के दौरान उसने चेहरे पर पेशाब किया था। पीड़ित ने बताया कि बिहार पुलिस की वह तैयारी कर रहा है सुबह-सुबह दौड़ने के लिए जाता है इसी दौरान उसे पकड़ लिया और 3 बजे सुबह से 6 बजे तक उसकी जमकर पिटाई की गयी।
मामले में एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों पक्ष ने एक दूसरे पर मामला दर्ज कराया है लेकिन अब वीडियो वायरल हो रहा है इसमें आरोपी युवक के द्वारा चेहरे पर पेशाब करने की बात कही जा रही है। जबकि उसने जो एफआईआर दर्ज करायी है उसमें इस बात का कोई जिक्र ही नहीं है। अब इस बात की जांच की जा रही है कि किसके कहने पर वीडियो बनाया गया और इसे वायरल किया गया। फिलहाल आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।